Jan Aadhaar Ekyc
सरकार के अनुसार अब राज्य के सभी निवासियों को जन आधार केवाईसी अपडेट करनी होगी, जन आधार में जुड़े सभी सदस्यों का यह केवाईसी अपडेट होगा इसके लिए ऑनलाइन घर बैठे खुद केवाईसी करने की प्रक्रिया इस लेख में पढ़ें और मात्र 5 मिनट में केवाईसी करें,
सरकार अब राज्य के सभी जन आधार कार्ड धारकों को ईकेवाईसी अपडेट के लिए निर्देश जारी कर चुकी है जन आधार में जुड़े सभी सदस्यों का ईकेवाईसी अपडेट किया जाएगा अन्यथा जन आधार अमान्य हो जाएगा और जन आधार से संबंधित कोई भी कार्य नहीं हो पाएगा, जन आधार से संबंधित कोई भी कार्य करने से पहले ई केवाईसी जरूरी होगी और यह ई केवाईसी परिवार की सभी सदस्यों की होने जरूरी है,
जन आधार कार्ड ई केवाईसी खुद घर बैठे ही कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया बहुत ही सरल और आसान है अगर आप अपने परिवार के सदस्यों की केवाईसी करना चाहते हैं तो इसके संबंध पूरी जानकारी लेख में पढ़े और मात्र 5 मिनट में सभी सदस्यों की केवाईसी कर सकते हैं और अपने जन आधार कार्ड को बंद होने से बचा सकते हैं, ईकेवाईसी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी यानी ई केवाईसी की विशेषता पहले पढ़ें उसके बाद केवाईसी करें, 👇
Jan Aadhaar Ekyc उद्देश्य
राज्य सरकार के द्वारा अब सभी जन आधार कार्ड परिवार के सदस्यों के लिए केवाईसी जरूरी कर दी है इसका मुख्य आपदा से जन आधार की जानकारी आधार कार्ड से मिलना है यानी आधार में सदस्य की जानकारी अब जन आधार में केवाईसी के बाद ऑटोमेटिक आ जाएगी और सरकार अब फिंगर नाम पता व अन्य जानकारी जन आधार में आधार से ऑटोमेटिक अपडेट कर आधार केवाईसी करवा रही है,
Jan Aadhaar Ekyc Most Points
- जन आधार में जुड़े 5 वर्ष से अधिक उम्र के सदस्यों का केवाईसी जरूरी है,
- परिवार के सभी सदस्यों का केवाईसी होने पर ही जन आधार से संबंधित कोई योजना का फायदा या जन आधार अपडेट या ट्रांसफर किया जा सकता है,
- जन आधार ई केवाईसी ओटीपी और फिंगर और आईआरएस तीन तरह से कर सकते हैं,
- जन आधार केवाईसी से पहले अपने आधार कार्ड में सभी चीज सही कर लें जैसे नाम पता और मोबाइल नंबर आदि जानकारी सही होने के बाद केवाईसी करें,
- जन आधार की जानकारी केवाईसी के बाद आधार से मैच हो जाएगी और फिर जन आधार में सभी जानकारी आधार वाली आ जाएगी,
- यानी पहले आधार सही है तो केवाईसी करें अन्यथा पहले आधार सही करें फिर केवाईसी करें,
Jan Aadhaar Ekyc Self/OTP Process
- SSO राजस्थान के पोर्टल पर जाएं,
- एसएसओ आईडी बनाए या लॉगिन करे,
- जिन लोगों की एसएसओ आईडी पहले से बनी है वह लॉगिन करें जिनकी एसएसओ आईडी नहीं बनी है वह रजिस्ट्रेशन करें,
- एसएसओ आईडी जन आधार माध्यम से रजिस्टर करें,
- जिनकी पहले से एसएसओ आईडी बनी है वह प्रोफाइल में जन आधार अपडेट करें,
- एसएसओ आईडी होम पेज पर ही जन आधार सर्च करें,
- जन आधार एनरोलमेंट खोलें वह प्रोफाइल में जन आधार अपडेट होने पर ऑटोमेटिक सभी सदस्यों का नाम खुल जाएगा,
- एक सदस्य के नाम पर क्लिक करके वेरिफिकेशन ओटीपी माध्यम से करके लॉगिन करे,
- अब अलग-अलग सभी पेंडिंग ई केवाईसी सदस्यों का ई केवाईसी करके कंपलीट केवाईसी करें,
- सभी सदस्यों का ओटीपी प्रक्रिया से केवाईसी करें लेकिन इसके लिए आधार में मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है,
- अन्यथा आंखों से या फिंगर से केवाईसी करनी होगी,
आधार में मोबाइल नंबर लिंक होने पर एसएसओ आईडी के माध्यम से जन आधार केवाईसी परिवार के सभी सदस्यों का कर सकते हैं इसके लिए एसएसओ आईडी जन आधार माध्यम से बनाएं और ओटीपी माध्यम से केवाईसी करें फिंगर या आंखों से केवाईसी हेतु नजदीकी ईमित्र दुकान पर जा सकते हैं,
सरकार द्वारा अब सरकारी योजनाओं का फायदा या जन आधार से संबंधित कोई भी अपडेट या कोई भी बदलाव या सुधार या अन्य किसी कार्य हेतु जन आधार केवाईसी पहले किया जाएगा, जन आधार केवाईसी करने के बाद ही अन्य कोई कार्य जन आधार से संबंधित हो पाएंगे इसलिेए राज्य के सभी लोग जन आधार केवाईसी करें परिवार के सभी सदस्यों की,
जन आधार केवाईसी हेतु एसएसओ आईडी नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके बनाएं या लॉगिन करे,👇
SSO ID Login / Register | Click Here |
Jan aadhar eKYC | Click Here |
Jan Aadhaar OTP Besad Ekyc Process 2024: जन आधार ओटीपी ईकेवाईसी यानी खुद घर बैठे ईकेवाईसी कैसे करें