DBT Enable Disable Status Check 2025: डीबीटी इनेबल डिसएबल स्टेटस चेक करें

DBT Enable Disable

आजकल सभी व्यक्तियों के पास अपना-अपना बैंक खाता अलग-अलग बैंक में है और बैंक खाता आधार के साथ भी जुड़ा होना जरूरी है अब आधार के साथ जुड़े बैंक खाते में डीबीटी चालू है या नहीं यही चेक घर बैठे ही कर सकते हैं,

यानी इनेबल डिसएबल डीबीटी का स्टेटस चेक कर सकते हैं, डीबीटी बैंक खाते में चालू होना जरूरी है इसके बहुत से फायदे हैं और डीबीटी चालू होना और एनपीसीआई एक्टिव होने पर ही सरकारी फायदा बैंक खाते में प्राप्त होता है,

आधार के साथ एनपीसीआई माध्यम से बैंक खाता लिंक और डीबीटी एक्टिव होने पर सरकार के द्वारा दिया गया सभी सरकारी फायदा लाभार्थी को आधार माध्यम से बैंक खाते में मिल जाता है बिना किसी समस्या के और यही सबसे बड़ा फायदा है, इसलिए बैंक खाता आधार के साथ लिंक होना जरूरी है और डीबीटी चालू होना जरूरी है,

Aadhar Bank Seeding

आधार बैंक लिंक होने पर ही सरकार के द्वारा दिया गया सरकारी फायदा बैंक खाते में मिलता है जैसे पीएम किसान योजना का पैसा सरकार आधार माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी प्रक्रिया से डालती है और यह पैसा आधार के साथ लिंक बैंक खाते में ही जमा होता है इसी प्रकार अन्य योजनाओं का फायदा जैसे छात्रवृत्ति या किसान योजना या महिलाओं के लिए चलाई गई योजना इन सभी योजनाओं का फायदा डीबीटी माध्यम से आधार लिंक बैंक खाते में ही प्राप्त होता है,

आधार के साथ लिंक बैंक खाते की स्थिति घर बैठे ही चेक कर सकते हैं इसके लिए सिर्फ आधार नंबर आवश्यक है आधार नंबर डालकर आधार बैंक लिंक स्थिति और डीबीटी इनेबल डिसएबल स्थिति और एनपीसीआई एक्टिव आईएनएक्टिव स्थिति चेक कर सकते हैं, यह स्टेटस सभी के लिए जरूरी है अगर आप बैंक के बदलना चाहते हैं यानी जिसमें पहले से लिंक या सीडिंग है उसे दूसरे बैंक में बदलना चाहते हैं तो उसके लिए भी ऑनलाइन ऑप्शन आ चुका है,

DBT Enable Disable Status Check By Npci Portal

National Payment Corporation Of India नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया यानी राष्ट्र के भुगतान अधिनियम के आधिकारिक पोर्टल पर आधार बैंक लिंक संबंधित सभी कार्य ऑनलाइन किया जा सकते हैं, सरकार के इस पोर्टल पर ऑनलाइन ही ऑप्शन आ चुके हैं बिना बैंक जाए आधार के साथ बैंक खाता लिंक करना या बदलने या हिस्ट्री चेक करन आदि कार्य कर सकते हैं,

आधार बैंक लिंक अब ऑनलाइन घर बैठे ही कर सकते हैं इसके लिए मात्र 24 से 48 घंटे का समय लगता है अगर पहले से लिंक है तो स्टेटस चेक कर सकते हैं स्टेटस में सिर्फ आधार नंबर और आधार में लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी ओटीपी वेरिफिकेशन के पश्चात आधार बैंक लिंक यानी आधार के साथ लिंक बैंक खाते का स्टेटस इसमें डीबीटी और एनपीसीआई स्टेटस भी चेक कर सकते हैं,

DBT Enable Disable Status Check

  • npci.org.in एनपीसीआई यानी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं,
  • एनपीसीआई की वेबसाइट पर कस्टमर सर्विस पर क्लिक करें,
  • अब कस्टमर सर्विस में डीबीटी इनेबल बेस पर क्लिक करें,
  • अब एनपीसीआई से संबंधित सभी ऑप्शन खुलेंगे और यहां आधार बैंक लिंक और आधार बैंक लिंक स्टेटस व अन्य ऑप्शन है,
  • स्टेट्स ऑफ्शन यानी आधार मैपिंग ऑप्शन चुने,
  • आधार नंबर डालें और सर्च करें otp वेरिफिकेशन करें,
  • आधार बैंक लिंक स्टेटस खुलेगा इसमें चेक कर सकते हैं डीबीटी और npci से स्टेटस,

इस प्रकार सरकार की आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आधार बैंक लिंक स्टेटस को चेक कर सकते हैं, और स्टेटस चेक करके डीबीटी इनेबल डिसएबल देख सकते,

Official website Link – Click Here

DBT Enable Disable Status Check 2025: डीबीटी इनेबल डिसएबल स्टेटस चेक करें

Mahi  के बारे में
Mahi Mahi एक उत्साही ब्लॉगर हैं, और माही इन्फो के संपादक और संस्थापक है जिनकी नौकरी, शिक्षा, छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान करने में गहरी रुचि है। उनका मिशन अपने पाठकों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने और पूर्ण जीवन जीने के लिए आवश्यक ज्ञान से सशक्त बनाना है। Read More
For Feedback - mahiinfo92@gmail.com

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon