PM Vishwakarma Yojana Toolkit Registration: पीएम विश्वकर्मा योजना टूल किट आवेदन कैसे करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

PM Vishwakarma Yojana Toolkit

माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा चलाई गई विश्वकर्मा योजना के तहत टूलकिट रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं अब आप टूल किट के ₹15000 प्राप्त करने के लिए घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं, और यह सरकार की विश्वकर्मा योजना है जिसमें लाभार्थियों को औजार हेतु यानी अपने काम को करने के समान हेतु सरकार ₹15000 दे रही है इसके लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं और लाभार्थियों को टूलकिट का एसएमएस भी मिलने लगा है देखिए जानकारी,

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना केंद्र सरकार की योजना है इसमें सरकार ₹15000 टूल किट हेतु दे रही है, सरकार के द्वारा चलाई गई योजना में ₹15000 के साथ-साथ पूरी ट्रेनिंग और फ्री प्रमाण पत्र का फायदा भी मिलता है, सरकार इस योजना के तहत लगातार लाभार्थियों को फायदा पहुंचा रही है और अब लाभार्थियों को टूलकिट एसएमएस मिलने लगा है अब यह टूल किट जल्द से जल्द आप अप्लाई कर दें और ₹15000 का फायदा प्राप्त कर सकते हैं अब इस सही योजना में टोल किट अप्लाई की प्रक्रिया और अन्य जानकारी नीचे विस्तार से देखें और योजना में फायदा ले,

PM Vishwakarma Yojana Details

पीएम विश्वकर्मा योजना माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा चलाई गई योजना है इस योजना में सरकार संबंधित कारीगर व श्रमिक को अपने काम की ट्रेनिंग करवाई जाती है ट्रेनिंग के दौरान प्रतिदिन ₹500 की आर्थिक सहायता दी जाती है ट्रेनिंग पांच दिनों से लेकर 15 दिनों के बीच की हो सकती है ट्रेनिंग के बाद प्रमाण पत्र मिलता है और ₹15000 का टूल किट पेमेंट मिलता है लेकिन अभी टूल किट पेमेंट मिलने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, इसके लिए अप्लाई करना होगा अब अप्लाई करके यह पैसा ले सकते हैं,

सरकार की विश्वकर्मा योजना में आवेदन के लिए कुल 18 कैटिगरियां रखी गई है जिनमें लाभार्थी अपने संबंधित क्षेत्र का चयन करके आवेदन कर सकता है और फायदा ले सकता है देश के सभी वह लोग जो अपने औजार से या हाथ से काम करते हैं तो ऐसे श्रमिक लोगों के लिए सरकार ने यह योजना चलाई है अब इसमें टूल किट के ₹15000 भी मिलने लगे हैं इसके लिए आवेदन और मिलने वाले sms की जानकारी देखें,

PM Vishwakarma Yojana Toolkit SMS

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत टूल कीट पेमेंट प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को सरकार के द्वारा अब एसएमएस भी मिलने लगा है, ऐसा एसएमएस में अब लाभार्थियों को टूल किट के ₹15000 का वाउचर कोड मिल रहा है यह कोड लेकर वाउचर को एक्टिवेट कर सकते हैं यानी ₹15000 को एक्टिवेट करके सामान खरीद सकते हैं या औजार खरीद सकते हैं इत्यादि कारीगरी संबंधित सामान ₹15000 से खरीदा जा सकता है इसके लिए एसएमएस जरूरी है,

अगर आपको भी इस तरह का टूल किट एसएमएस मिला है तो अब आप ₹15000 के लिए वाउचर एक्टिवेट कर सकते हैं और एक्टिवेट करके ₹15000 का उपयोग कर सकते हैं यह सरकार ₹15000 टूल कीट वाउचर एसएमएस अब सभी लाभार्थियों को भेज रखी है यह एसएमएस प्राप्त होते ही लाभार्थी दिए गए sms से लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें और ₹15000 का टूल किट प्राप्त करें

PM Vishwakarma Yojana Toolkit Registration

अगर आप पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थी हैं तो अब आप आधिकारिक पोर्टल पर टूल किट रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं लेकिन इसके लिए पहले से आपके पास टूल किट वाउचर एसएमएस आना जरूरी है और टूल किट एसएमएस आने के बाद आप खुद जाकर कार्य संबंधित औजार खरीद सकते हैं या फिर आधिकारिक पोर्टल पर टूल किट रजिस्ट्रेशन करके औजार ऑर्डर कर सकते हैं,

  • पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थी अगर टूल किट के ₹15000 के औजार लेना चाहते हैं तो एसएमएस आते ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं यानी टूलकिट ऑर्डर कर सकते हैं,
  • योजना में सरकार टूल किट के ₹15000 देती है अब योजना के लाभार्थी बनाकर अन्य फायदे लेकर ट्रेनिंग के बाद टूलकिट के ₹15000 हेतु एसएमएस प्राप्त होगा, अब एसएमएस आने के बाद लाभार्थी पोर्टल पर टूल किट ऑर्डर कर सकता है या खुद टूल किट खरीद सकता है,
  • ₹15000 का वाउचर कोड एसएमएस मिलने के बाद लाभार्थी पोर्टल पर टूल किट ऑर्डर ऑप्शन पर क्लिक करें और टूल किट अप्लाई करें,
  • अपना अच्छा-अच्छा टूल सेलेक्ट करके अप्लाई करके घर पर टूल मंगवाएं इंडियन डाक की तरफ से कोरियर माध्यम से टूल घर तक आएगा,
  • इस प्रक्रिया से आप पोर्टल पर टोल किट रजिस्ट्रेशन करके घर पर डाक के द्वारा टूल मंगवा सकते हैं यानी औजार मंगवा सकते हैं,
  • Pmvishwakrma.gov.in > Login > Apply Toolkit > Order Toolkit > Select Tool > Order Now – Congratulations 👇✅

आधिकारिक पोर्टल पर लाभार्थी टूल किट ऑर्डर करने के बाद इंडियन डाक के द्वारा घर तक टूल किट पहुंचेगी, यह टूल किट आप अगर ऑर्डर नहीं करते हैं तो ₹15000 से नजदीकी एरिया के औजार वाले दुकान पर जाकर जीएसटी बिल के साथ औजार खरीद सकते हैं, सरकार योजना में यह ₹15000 सिर्फ सामान खरीदने हेतु देती है और ऑनलाइन टूल ऑर्डर करने के बाद डाक के माध्यम से पहुंचेगी इसके लिए अगला एसएमएस इस प्रकार मिलेगा 👇✅

अब इस प्रकार टूल किट का एसएमएस आपको मिलेगा, पीएम विश्वकर्मा योजना का वाउचर एसएमएस मिलेगा, उसके बाद टूल किट वाउचर एसएमएस एक्टिवेट करके आप नजदीकी एरिया टुल किट खरीद सकते हैं या आधिकारिक पोर्टल पर जाकर टूल किट रजिस्ट्रेशन करके टूल ऑर्डर कर सकते हैं यह विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों के लिए प्रक्रिया है अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो आवेदन जरूर कर दें, लिंक नीचे दिया है,

PM Vishwakarma Yojana Registration – Click Here

PM Vishwakarma Yojana Toolkit Registration: पीएम विश्वकर्मा योजना टूल किट आवेदन कैसे करें

Leave a comment