Mahi Info

PM Vishwakarma Yojana Registration & Eligibility: पीएम विश्वकर्मा योजना में ₹15000 हेतु आवेदन कैसे करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

PM Vishwakarma Yojana

सरकार द्वारा चलाई गई विश्वकर्मा योजना के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा, केंद्र सरकार की इस विश्वकर्मा योजना में सरकार देश के 18 क्षेत्र के कारीगर और शिल्पकार लोगों को फायदा दे रही है, अगर आप देश के गरीब और कमजोर वर्ग के परिवार से हैं तो अब आप इस विश्वकर्मा योजना के तहत ₹15000 प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आवेदन और पात्रता और 15000 रुपए कैसे मिलेंगे इसकी जानकारी इस लेख में पढ़े,

माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा चलाई गई विश्वकर्मा योजना के तहत देश का कोई भी नागरिक जो सरकार द्वारा चयनित 18 क्षेत्र के कारीगर या शिल्पकार कैटिगरी के तहत आवेदन करता है तो ₹15000 मिलेंगे और संबंधित क्षेत्र में फ्री ट्रेनिंग और फ्री प्रमाण पत्र का फायदा सरकार द्वारा फ्री में दिया जाएगा, अब इस योजना के तहत मिलने वाली यह ₹15000 टुल किट हेतु यानी कारीगरी क्षेत्र में अपना सामान खरीदने हेतु सरकार देते हैं, और फ्री ट्रेनिंग सरकार संबंधित क्षेत्र में करवाती हैं,

PM Vishwakarma Yojana Full Details

विश्वकर्मा योजना के तहत देश का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है जो गरीब और कमजोर वर्ग के परिवार से है वह इस योजना में पात्र है, और योजना में आवेदन कुल 18 क्षेत्र की कैटेगरी में ही होगा, अब आप किसी एक कैटेगरी में आवेदन कर सकते हैं, और ₹15000 प्राप्त करके उसी कैटिगरी में फ्री ट्रेनिंग और फ्री प्रमाण पत्र ले सकते हैं, योजना में मिलने वाले प्रमाण पत्र से संबंधित क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं या खुद का कोई काम शुरू कर सकते हैं सरकार यही चाहती हैं,

भारत सरकार देश के ऐसे गरीब और कमजोर वर्ग कारीगरों हो फायदा पहुंचाना चाहती है जिनकी कारीगरी सिर्फ गांव तक की सीमित है तो सरकार इस योजना के तहत फायदा देकर अब ऐसे लोगों को देश और दुनिया तक अपनी कारीगरी पहुंचाने का मौका दिया है, यानी अब इस योजना के तहत ₹15000 प्राप्त करके बेहतर औजार खरीदे जा सकते हैं अपने संबंधित क्षेत्र के और बेहतर शिल्पकार और कारीगरी हेतु फ्री ट्रेनिंग का फायदा योजना में मिलता है,

  1. Carpenter (Suthar)
  2. Boat Maker
  3. Armourer
  4. Blacksmith (Lohar)
  5. Hammer and Toolkit Maker
  6. Locksmith
  7. Goldsmith (Sonar)
  8. Potter (Kumhaar)
  9. Sculptor (Moortikar, stone carver), Stone breaker
  10. Cobbler (Charmkar)/Shoesmith/Footwear artisan
  11. Mason (Rajmistri)
  12. Basket/Mat/Broom Maker/Coir Weaver
  13. Doll & Toy Maker (Traditional)
  14. Barber (Naai)
  15. Garland maker (Malakar)
  16. Washerman (Dhobi)
  17. Tailor (Darzi)
  18. Fishing Net Maker

इन सभी अलग-अलग 18 क्षेत्र में से आप पसंदीदा किसी एक क्षेत्र में आवेदन करके 15000 रुपए प्राप्त कर सकते हैं, और संबंधित क्षेत्र में फ्री ट्रेनिंग और फ्री प्रमाण पत्र इस योजना के तहत ले सकते हैं अब योजना में पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया देखिए

PM Vishwakarma Yojana Eligibility

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत देश के गरीब और कमजोर वर्ग के परिवार की महिला और पुरुष दोनों आवेदन हेतु पात्र हैं आवेदन करता की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो और 40 वर्ष से कम हो, योजना में आवेदन करने वाले परिवार का कोई सदस्य किसी भी प्रकार से सरकारी या राजनीतिक पद पर ना हो, और एक परिवार में एक सदस्य ही आवेदन कर सकता है किसी एक क्षेत्र में,

योजना में आवेदन करता के पास आधार कार्ड होना जरूरी है और आधार में लिंक मोबाइल नंबर और राशन कार्ड और आधार कार्ड राशन कार्ड के अन्य सभी सदस्यों का, अब आवेदन करता लाभार्थी का बैंक खाता जिसमें डीबीटी जुड़ा हो,

PM Vishwakarma Yojana Registration

  • सबसे पहले केंद्र सरकार के आधिकारिक विश्वकर्मा वेबसाइट पर जाएं,
  • गूगल में विश्वकर्मा योजना सर्च कर सकते हैं या फिर इसका डायरेक्ट पोर्टल लिंक के नीचे दिया है,
  • विश्वकर्मा वेबसाइट पर लोगिन प्रक्रिया पूर्ण करें,
  • अब रजिस्ट्रेशन हेतु प्रक्रिया शुरू करें, 18 क्षेत्र में से किसी एक क्षेत्र को चुनें,
  • अब आवेदन हेतु आधार नंबर और राशन कार्ड नंबर ऑनलाइन खाता जानकारी और लाभार्थी का पूरा विवरण भरें,
  • पूरा फॉर्म भरने के बाद सबमिट करें जरूरी दस्तावेज की जरूरत अपलोड करें,
  • इस प्रकार आप विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं,
  • आवेदन के बाद सरकार द्वारा फॉर्म पास किया जाएगा और लिस्ट में नाम जारी किया जाएगा अब फॉर्म का स्टेटस और लिस्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक दिया है, 👇

PM Vishwakarma Yojana Form Status & List Check – Click Here

PM Vishwakarma Yojana Official Portal – Click Here

PM Vishwakarma Yojana Registration & Eligibility: पीएम विश्वकर्मा योजना में ₹15000 हेतु आवेदन कैसे करें

1 thought on “PM Vishwakarma Yojana Registration & Eligibility: पीएम विश्वकर्मा योजना में ₹15000 हेतु आवेदन कैसे करें”

Leave a comment