Aadhar Bank Link & DBT Enable Disable Status
केंद्र सरकार की तरफ से अब देश के सभी लोगों के लिए बड़ी अच्छी अपडेट आई है, सरकार द्वारा अब सभी खाताधारक लोगों के लिए नया स्टेटस जारी किया गया है इसमें देश के नागरिक घर बैठे ही आधार बैंक लिंक स्थिति और बैंक खाते में डीबीटी इनेबल डिसएबल स्थिति चेक कर सकते हैं, यह खासकर योजनाओं के लाभार्थियों के लिए बहुत जरूरी स्टेटस है, जो किसी भी योजना का फायदा प्राप्त करने वाले लोग हैं उनको यह स्टेटस जरूर चेक करना होगा,
केंद्र सरकार ने अब एनपीसीआई सरवर पोर्टल पर यह नया डीबीटी और आधार बैंक लिंक स्टेटस जारी किया है यह स्टेटस देश के उन सभी लोगों के लिए जरूरी है जो बैंक खाता धारक हैं और अपना बैंक खाता और आधार लिंक करना चाहते हैं यानी सरकार की योजनाओं का फायदा लेना चाहते हैं और डीबीटी इनेबल करके डीबीटी योजनाओं का फायदा लेना चाहते हैं तो उनके लिए यह स्टेटस अनिवार्य है, आजकल सभी केंद्र और राज्य की योजनाएं डीबीटी माध्यम से लाभार्थियों तक फायदा पहुंचा रही है,
Npci ( National Payments Corporation Of India ) Portal
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया द्वारा अब देश के सभी लोगों के लिए सरकारी योजनाओं की पेमेंट प्रक्रिया को आसान करने हेतु अब आधार बेस पेमेंट दिया जा रहा है योजना चाहे केंद्र सरकार की हो या राज्य सरकार की हो अब लाभार्थियों को घर बैठे ही बैंक खाते में आधार के माध्यम से डायरेक्ट पैसा मिल जाता है इसके लिए सभी लोगों के पास आधार में बैंक लिंक हो और डीबीटी इनेबल हो तभी यह फायदा आसानी से मिलता है और यह स्टेटस भी अब पोर्टल पर चेक होना शुरू हो गया है,
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अब आप घर बैठे ही आधार बैंक लिंक स्थिति यानी आधार सीडिंग स्थिति और और डीबीटी इनेबल डिसएबल स्थिति चेक कर सकते हैं और यह पता लगा सकते हैं कि सरकारी योजनाओं का फायदा मिलेगा या नहीं मिलेगा, इसके लिए सिर्फ आधार नंबर अनिवार्य है आधार नंबर से ही आधार में लिंक बैंक खाते की जानकारी और डीबीटी इनेबल डिसएबल की जानकारी दे पाएंगे,
Aadhar Seeding & DBT Status Check By Aadhar Number
अब सरकार के नए एनपीसीआई पोर्टल पर देश के लोग आधार नंबर से डीबीटी स्थिति और आधार सीडिंग स्थिति देख सकते हैं, ध्यान दें आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरीफिकेशन होगा तभी स्टेटस खुलेगा, स्टेटस में विस्तार से डीबीटी लिंक डेट एवं आधार बैंक लिंक स्थिति व इनेबल डिसएबल स्थिति चेक कर सकते हैं,
डीबीटी इनेबल होने पर ही सरकार की डीबीटी योजनाओं का फायदा मिलेगा और यह फायदा आधार माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाता में ऑटोमेटिक जमा होगा इसके लिए आधार के साथ भी बैंक खाता लिंक हो और एक्टिव भी हो, केंद्र सरकार की अनेक योजनाएं और राज्य सरकार की अनेक योजनाएं लाभार्थियों को अब डायरेक्ट फायदा इसी डीबीटी और आधार एनपीसीआई लिंक होने से पहुंचा रही है,
NPCI Server DBT & Aadhar Bank Seeding Status Check
- सर्वप्रथम एनपीसीआई की आधिकारिक npci.org.in वेबसाइट पर जाएं,
- आधिकारिक पोर्टल पर दिए कस्टमर सर्विस ऑप्शन पर क्लिक करें,
- कस्टमर सर्विस ऑप्शन पर क्लिक करके आधार सीडिंग और डीबीटी स्थिति देखने के लिए डीबीटी भारत ऑप्शन पर क्लिक करें,
- अब स्टेटस पर क्लिक करें,
- जिस व्यक्ति का आधार बैंक लिंक और डीबीटी स्थिति देखना चाहते हैं उसी के आधार नंबर दर्ज करें,
- आधार नंबर डालकर कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें आधार लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंक का ओटीपी प्राप्त होगा,
- ओटीपी डालकर सबमिट करें स्टेटस खुल जाएगा,
- आधार बैंक लिंक स्थिति और डीबीटी अन्य आधार बैंक संबंधित स्टेटस इस प्रकार दिखाई देंगे, जिसमें डेट व अन्य जानकारी विस्तार से देख सकते हैं और सरकार की योजनाओं का फायदा मिलेगा या नहीं मिलेगा, व कौन से बैंक खाते में कैसे मिलेंगे यह जानकारी भी देख सकते हैं स्टेटस ऐसे दिखाई देगा, 👇✅
NPCI Official Website – Click Here
NPCI Server Bank Account DBT Enable Disable Status Check: आधार बैंक लिंक और डीबीटी इनेबल डिसएबल कैसे चेक करें