चलिए आज हम जानते हैं पीएम किसान सम्मान निधि योजना में जुड़ा हुआ किसान इस योजना का सालाना ₹6000 लेने के लिए अपने बैंक खाते में किस तरह से आधार लिंक करके बिना कोई समस्या इस योजना का पैसा ले सके,
PM Kisan Yojana Big Change
सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में एक बहुत बड़ा बदलाव किया है पहले सरकार पीएम किसान योजना का पैसा अकाउंट के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में भेजती थी लेकिन अब सरकार आधार के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में पैसा भेजेगी, बहुत से किसान अकाउंट और आधार के माध्यम से पैसे कैसे मिलेंगे इसको नहीं समझ पा रहे हैं इसलिए हम आपको बताते हैं,
PM Kisan Payment Mode Account And Aadhar
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के फॉर्म में किसान ने जो अकाउंट नंबर दिए थे सरकार अगर उसी में पैसा भेजे तो उसका मतलब है सरकार अकाउंट बेस पर पैसा भेज रही है और अगर सरकार आधार में जो बैंक लिंक है उसमें अगर पैसा भेजे तो उसे आधार बेस पेमेंट बोलते हैं,
अब सरकार पीएम किसान योजना का पैसा किसानों को आधार के माध्यम से ही दे रही है पहले अकाउंट के माध्यम से दे रही थी,
PM Kisan Status PFMS Bank Accept Kaise Kare
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बेनेफिशरी स्टेटस में अगर किसान का सीएफएमएस बैंक का रिजेक्ट है या पेंडिंग है तो किसान को एक्सेप्ट किस तरह से करवाना है चलिए वह हम जानते हैं,
सबसे पहले किसान को अपने बैंक में आधार एनपीसीआई लिंक रखना होगा,
किसान के बैंक खाते में आधार एमपी से लिंक है या फिर नहीं है इसको चेक करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करना होगा, 👇✅
- Visit Aadhar Card Website
- Click Here to Aadhar bank Linking Status
- Enter Aadhar Number
- Enter OTP
- Showing Status
- LINK= How to Link Aadhar Npci With Bank Account
अगर इस तरह से किसान के दिखा रहा है तो इसका मतलब है किसान के बैंक खाते में पहले से आधार लिंक है, अगर यहां पर नोट लिंक दिखा रहा है तो किसान को बैंक जाकर या फिर ऑनलाइन माध्यम से किसी भी तरह से आधार लिंक करवाना होगा अपने खाते में,
Aadhar NPCI Link Bank Account
आधार एंड से लिंक करने के लिए किसान को सबसे पहले नीचे दिए गए यह फॉर्म भरना होगा और अपने बैंक में जाकर जमा करवाना होगा और इस फॉर्म के साथ किसान को एक आधार का कॉपी भी देना होगा, यहां से डाउनलोड करके प्रिंट कर लीजिए या फिर किसान बैंक मैं एनपीसीआई लिंक फॉर्म बैंक कर्मचारी से ले सकता है, और भरकर उसे जमा करवा दें
Online Aadhar NPCI Link with bank
बहुत से बैंक ऑनलाइन माध्यम से आधार npci से लिंक करने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं जैसे किसान अब घर बैठे ही पेटीएम बैंक या फिर एयरटेलबक या फिर इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक, पीएनबी बैंक, इंडियन बैंक, आदि बहुत से बैंक ऑनलाइन ही ओटीपी के माध्यम से आधार npci लिंक करने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं, इसके लिए बैंकों के ऑफिशियल मोबाइल ऐप है या फिर ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 5 मिनट के अंदर आधार npci से लिंक घर बैठे ही कर सकते हैं अन्यथा ब्रांच में जाकर लिंक कर सकते हैं,
PFMS Bank Rejected To Accepted
बैंक में आधार लिंक करने के बाद कुछ ही दिनों में किसान का स्टेटस अपडेट हो जाएगा,
PFMS REJECTED =UDI IS NEVER ENBLE \ UDI DESBLE FOR DBT
किसान ऐसे भी हैं जिनका आधार अपडेट में होने की वजह से pfms बैंक रिजेक्ट हो जाता है तो वह किसान अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाएं, आधार सेंटर से आधार अपडेट करवाने के बाद कुछ ही दिनों में pfms बैंक एक्सेप्ट हो जाएगा,
Aadhar NPCI LINK Bank Account , PM Kisan Payment On Aadhar Seedeed Account ,
PM Kisan PFMS Bank Reject || PM Kisan PFMS Bank Under Revelidation ||
PM Kisan Payment Mode Aadhar