DBT क्या है कैसे काम करता है
Dairect Benefit Transfer – प्रत्यक्ष लाभ अंतरण इसका मतलब होता है बिना किसी बीच में अधिकारी के सरकार द्वारा लाभार्थी को पहुंचाया गया फायदा लाभार्थी के बैंक खाते में सीधा जमा हो जाए, यह प्रक्रिया योजनाओं का फायदा लाभार्थियों के बैंक खाते में पहुंचाने के लिए उपयोग किया जाता है, यह पद्धति सबसे सफल और उपयोगी मानी जाती है जिसमें लाभार्थियों को फायदा बैंक खाते में प्राप्त हो जाता है बिना किसी रोक-टोक के,
DBT ( Dairect Benefit Transfer )
जैसा कि हम सब जानते हैं राज्य सरकार और केंद्र सरकार लाभार्थियों के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाती है और इन सभी योजनाओं का फायदा या सब्सिडी डीबीटी के माध्यम से अब दिया जाता है पहले यह फायदा अधिकारियों के द्वारा पहुंचाया जाता था जो लाभार्थी तक पहुंचने तक काम हो जाता था या फिर कटौती हो जाती थी, लेकिन अब इसे डीबीटी प्रक्रिया आने के बाद लाभार्थी को पूरा-पूरा फायदा मिलता है,
मोदी सरकार द्वारा लाई गई यह डीबीटी प्रक्रिया देश भर की सभी योजनाओं में सफल मानी जा रही है और लाभार्थियों को फायदा ही समय पर पूर्ण मिल जाता है,
Government New Service Start
अब केंद्र सरकार यानी भारत सरकार ने योजनाओं के लाभार्थियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है जिससे लाभार्थी अब घर बैठे ही डीबीटी प्रक्रिया के माध्यम से दिया गया सभी फायदा एक ही जगह घर बैठे ही चेक कर पाएंगे यह नई सुविधा लाभार्थियों के लिए बहुत ही जरूरी और बहुत ही आसान है इसकी प्रक्रिया आज हम आपको इस लेख में बताएंगे,
DBT Payment Check By Aadhar & Mobile Number New Update
डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर प्रक्रिया का सभी फायदा अब आपको योजना की रजिस्ट्रेशन नंबर से चेक करने का ऑप्शन सरकार दे रही है लेकिन अब यह फायदा आप आधार या मोबाइल नंबर की प्रक्रिया से कैसे चेक कर सकते हैं वह हम आपको इससे लेख में बताएंगे और डायरेक्ट लिंक भी देंगे जिससे आसानी से किसी भी योजना का लाभार्थि अब अपने आधार या मोबाइल नंबर का उपयोग करके योजना के तहत मिला आवास सभी फायदा डीबीटी पेमेंट ऑप्शन से चेक कर सकें,
DBT Payment Check Process
👉Pfms.nic.in के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं और पोर्टल पर सभी प्रकार की लाभार्थियों की सर्विस में से डीबीटी सर्विस ऑप्शन पर क्लिक करें,
👉डीबीटी सर्विस ऑप्शन में लाभार्थियों के लिए डीबीटी पेमेंट ट्रैक ऑप्शन अब सरकार ने नया ऑप्शन जोड़ा है जिसके माध्यम से सरकारी योजना का फायदा चेक कर सकते हैं अब यहां पर डीबीटी ट्रैक ऑप्शन में योजना सेलेक्ट कर जिस भी योजना का फायदा लाभार्थी चेक करना चाहते हैं वह योजना चुनें, जैसा आप नीचे दिखाएंगे तस्वीर में देख सकते हैं, 👇✅
👉योजना या कैटेगरी का चुनाव करने के बाद लाभार्थी डीबीटी स्टेटस ऑप्शन में बेनिफिशियरी वैलिडेशन या पेमेंट ऑप्शन में से सेलेक्ट करें अगर योजना का पैसा चेक करना है तो पेमेंट ऑप्शन पर ही सेलेक्ट करें और अगर लाभार्थी की डिटेल चेक करनी है तो बेनिफिशियरी वैलिडेशन ऑप्शन पर क्लिक करें,
Enter Your Scheme Registration Number
👉 अब लाभार्थी को स्टेटस चेक करने हेतु जी भी योजना का चुनाव किया है उसे योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर या योजना का रजिस्ट्रेशन आईडी डालें जैसे पीएम किसान सम्मन निधि योजना के लाभार्थी अगर ₹2000 की किस्त चेक कर रहे हैं तो 12 अंक का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें,
रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड डालें अन्य ऑप्शन को खाली छोड़े और सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके डीबीटी स्टेटस खोलें,
Payment Check By Aadhar & Mobile Number
डीबीटी योजनाओं का फायदा चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर की आवश्यकता पड़ती है लेकिन सरकार के इस अपडेट के बाद आधार और मोबाइल नंबर व बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन नंबर से स्टेटस चेक कर सकते हैं, इसके लिए योजना के लाभार्थी को अपना आधार या मोबाइल नंबर जो योजना में लिंक हो और रजिस्ट्रेशन नंबर जो योजना का डालना पड़ेगा उसी के बाद स्टेटस ओपन हो जाएगा,
इस प्रकार से डीबीटी का फायदा आधार या मोबाइल नंबर के माध्यम से चेक कर सकते हैं इसका लिंक नीचे दिया गया है लिंक पर क्लिक करके अभी अपना डीबीटी का फायदा या लाभार्थी की पहचान देखें,
DBT Payment Check Aadhar & Mobile Number से Status Check – Click Here
DBT Payment Check Option | Click Here |
DBT Payment Check Process | Click Here |
DBT Enable Disable Check | Click Here |
DBT Enable Process | Click Here |
DBT Payment Check By Aadhar & Mobile Number सरकारी योजनाओं का फायदा आधार से चेक करें