Bank Link Mobile Number
हरेक नागरिक के पास बैंक खाता जरूर होता है और बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक भी जरूरी है लेकिन बैंक खाते में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है यह बहुत से लोग नहीं जानते आज हम आपको बताने वाले हैं आप घर बैठे ही यह चेक कर सकते हैं बिना ओटीपी के, आपके कौन से बैंक खाते में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है यह पता लगा सकते हैं यानी चेक कर सकते हैं प्रक्रिया विस्तार से बताई हैं,
लोगों के पास अलग-अलग बैंकों में खाता होते हैं लेकिन अब कौन से बैंक खाते में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है यह जानना जरूरी होता हैं सरकार ने अब यह सुविधा शुरू कर दी है कोई भी व्यक्ति अपने बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर की जानकारी चेक कर सकता है,
सरकार के आधिकारिक पोर्टल पर बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर चेक करने का ऑप्शन आ चुका है और मात्र बैंक का नाम और अकाउंट नंबर डालकर ही है मोबाइल नंबर लिंक चेक कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया आज हम आपको विस्तार से बताएंगे और डायरेक्ट लिंक भी देंगे नीचे दिए गए प्रक्रिया से अभी अपना बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर का पता लगे मात्र 2 मिनट में, 👇✅📲
PFMS Portal Bank Link Mobile Number Check
Public Financial Management System
पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर सरकार ने यह ऑप्शन सभी लोगों के लिए उपलब्ध कराया है अब कोई भी व्यक्ति अपने बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर का पता आसानी से लगा सकता है, बैंक खाता चाहे किसी भी बैंक में हो लेकिन मोबाइल नंबर कौन सा लिंक है यह जाना जरूरी है क्योंकि बहुत से लोगों के पास से लिंक मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं है यह फिर उन्हें पता ही नहीं कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है इसलिए इस प्रक्रिया के माध्यम से अभी चेक करें कौन सा मोबाइल नंबर बैंक खाते में लिंक है,
Check Bank Link Mobile Number
- pfms.nic.in की वेबसाइट पर जाएं,
- इसके लिए गूगल में जाकर सर्च करें- Pfms ,
- पहले ही पहले रिजल्ट पर क्लिक करें,
- know Your payment ऑप्शन पर क्लिक करें,
- यहां बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं लेकिन हमें बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर का पता लगाना है तो इसी ऑप्शन पर क्लिक करें,
- अकाउंट नंबर को दर्ज करें,
- बैंक का नाम पहले पांच अक्षर डालें, जैसे Bank Of Baroda है तो दर्ज करें BANK OF… इतना डालते ही लिस्ट खुल जाएगी लिस्ट में से नाम सेलेक्ट करें,
- कैप्चा कोड दर्ज करके सर्च करें,
- लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी के लिए रिक्वेस्ट डाली जाएगी,
- तभी मोबाइल नंबर के लास्ट चार अंक दिखाएं जाएंगे जिन पर ओटीपी भेजा गया है,
- और इन लास्ट चार अंक मोबाइल नंबर के देखकर यह पता लगा सकते हैं कि बैंक खाते में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है,
- आगे की प्रक्रिया करके ओटीपी डालकर आप बैंक बैलेंस जो सरकारी योजना का मिला है वह चेक कर सकते हैं,
Mobile Number Link In Bank Account
बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक करने या नया मोबाइल नंबर जोड़ने या अपडेट करने हेतु अभी अपने बैंक ब्रांच जाए और मोबाइल नंबर लिंक फॉर्म भरें, पूर्व मोबाइल नंबर हटाने हेतु रिक्वेस्ट डालें, मोबाइल नंबर अपडेट करने या जोड़ने हेतु खाताधारक को खुद बैंक ब्रांच जाना होगा तभी मोबाइल नंबर अपडेट होगा, बैंक कर्मचारी से मोबाइल नंबर अपडेट फॉर्म लेने और नए मोबाइल नंबर जो बैंक खाते में जोड़ने हैं या बदलने हैं वह डालें वह फॉर्म अकाउंट नंबर डालकर सबमिट करें, यानी बैंक कर्मचारियों को जमा करवाए,
बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर को चेक करना है तो पोर्टल का लिंक के नीचे दिया है लिंक पर क्लिक करके बताई गई प्रक्रिया के अनुसार अभी अपना बैंक में लिंक मोबाइल नंबर का पता लगे, जिस बैंक खाते के मोबाइल नंबर चेक करने हैं इस बैंक खाते के पहले पांच अक्षर डालें और दी गई लिस्ट में से अपने बैंक के नाम को सेलेक्ट करें, उसके बाद ओटीपी की रिक्वेस्ट के समय मोबाइल नंबर की लास्ट चार अंक दिखाएं जाएंगे वहीं बैंक खाते में लिंक है, 👇✅
Bank Link Mobile Number Check | Click Here |
DBT Payment Check | Click Here |
Bank Account Link Mobile Number Check : बैंक खाते में कौनसा मोबाइल लिंक कैसे चेक करें