What is shopify : सोफिफाई क्या है?
सोफिफाई एक प्लेटफार्म है जहां पर हम अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं जैसे की ई-कॉमर्स, ड्रॉप शिपिंग और ब्लॉक पोस्टिंग इत्यादि।
सोफिफाई एक प्लेटफार्म है जहां पर हम अपना ई-कॉमर्स या और अदर बिजनेस मॉडल की वेबसाइट कस्टमाइज कर सकते हैं और उसे लॉन्च कर सकते हैं वह भी सब्सक्रिप्शन पर जो की फिलहाल हमें मात्र ₹20 में मिल रही है
जुड़े रहे हमारे साथ इस आर्टिकल मे हम आपको पूरी जानकारी देंगे कैसे आप अपना ख़ुद का ई-कॉमर्स स्टार्ट कर सकते हैं सोफी फाइबर मात्र ₹20 में, यदि आपको हमारी जानकारी थोड़ी भी इनफॉर्मेटिव लगे हमारी आदर सोशल मीडिया हैंडल से भी जुड़ सकते हैं
सोफिफाई ई-कॉमर्स : shopify E-commerce
ई-कॉमर्स क्या है? ई-कॉमर्स एक ऑनलाइन दुकान होती है जहां से कस्टमर हमारे प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं जैसे कि अमेजॉन या फ्लिपकार्ट अगर आपके पास किसी भी चीज की दुकान है और आप चाहते हैं कि मैं उसे ऑनलाइन भी ले जाऊं जैसे कि आपके कपड़ो की दुकान है और आप चाहते हैं कि मेरे कपड़े ऑनलाइन भी सेल हो तो तो आप सभी शोपिफाई पर खुद का ई-कॉमर्स स्टोर बना सकते हैं वह भी मात्र ₹20 में तो चलिए जानते हैं कि शोपिफाई पर ई-कॉमर्स स्टोर कैसे बनाते हैं जुड़े रे हमारे साथ बहुत इनफॉर्मेटिव जानकारी देंगे।
Mesho रिसलिंग की पूरी जानकारी चेक करें — click here
सोफिफाई पर ई-कॉमर्स स्टोर कैसे बनाते हैं how to make E-commerce store at shopify
Shopify website : https://www.shopify.com/in
आपको सबसे पहले सोफिफाई की वेबसाइट पर चले जाना है और अपना अकाउंट बना लेना है और फिर मात्र एक छोटी सी फीस आपको देनी होगी जो की ₹20 है फिर आप अपना वहां पर ई-कॉमर्स कस्टमाइज कर पाएंगे उसे पब्लिक के लिए लॉन्च कर पाएंगे।
उससे पहले आपके पास अपना खुद का एक प्रोडक्ट होना चाहिए यदि आपके पास अपना खुद का प्रोडक्ट नहीं है तो आप किसी ट्रेडिंग प्रोडक्ट को उठाकर उसे होलसेल में खरीद कर अपनी इ -कॉमार्स पर लिस्टेड कर सकते हैं फिर आप अपने ई-कॉमर्स स्टोर को कस्टमाइज करें यदि आपका अपना स्टोर कस्टमाइज नहीं करना आता है तो इंटरनेट पर बहुत सारी वीडियो है जिसको देखकर आप अपना इ-कॉमर्स कस्टमाइज कर सकते हैं
स्टोर कस्टमाइज्ड होने के बाद आप अपना एक ट्रेडिंग प्रोडक्ट उठाइए और उसका एक अच्छा सा विज्ञापन तैयार करिए और उसके बाद गूगल या फेसबुक एड्स के जरिए उसे एडवर्टाइज करें जिससे लो आपका विज्ञापन को देखेंगे और आपके स्टोर पर आएंगे और जिससे आपकी प्रोडक्ट की वैल्यू होगी और आपकी स्टोर पर ट्रैफिक आएगा और आपसे एक अच्छी खासी वैल्यू पर ऑनलाइन बेच सकते हैं
यदि आपके पास ख़ुद की दुकान भी नहीं है और आपके पास कोई का प्रोडक्ट भी नहीं है और आप एक ई-कॉमर्स स्टोर खोलना चाहते हैं और यह भी नहीं चाहते कि हमें कोई होलसेल प्रोडक्ट खरीदे और उसे बेचे तो आप ड्रॉप शिपिंग मॉड्यूल का इस्तेमाल कर सकते हैं जो की शोपिफाई आपको प्रदान करता है बिल्कुल वैसा ही होगा जैसे मीशो सेलिंग होता है जुड़े रहे हमारे सनम आपको पूरी जानकारी देंगे
ड्रॉप शिपिंग क्या है?what is Dropshipping?
ड्रॉप शिपिंग एक मॉडल है जहां पर किसी दूसरे का प्रोडक्ट विज्ञापन करके आपको अपने नाम और ब्रांडिंग लगाके बेचना होता है जैसे की टी-शर्ट हो गई जहां पर आपको टी-शर्ट के मैन्युफैक्चरर से कांटेक्ट करना होता है जो की सोफे भाई द्वारा प्रदान किए जाते हैं उसके बाद आप अपना ब्रांडिंग नाम और डिजाइन मैन्युफैक्चर को सबमिट करते हैं और मैन्युफैक्चर आपको टी-शर्ट बना कर देंगे जिस पर आपकी खुद की ब्रांडिंग और डिजाइन होगी जिसको आप अपने ई-कॉमर्स स्टोर पर लिस्टेड कर सकते हैं और विज्ञापन चला सकते हैं,
कस्टमर ऑर्डर देने के बाद मैन्युफैक्चर ऑटोमेटेकली शोपिफाई से ऑर्डर डीटेल्स कलेक्ट कर लेंगे और उनकी डिजाइन जैसी टी-शर्ट उनके स्थान तक डिलीवर कर देंगे जिससे आपको कोई डिलीवरी की झंझट नहीं रहेगी यह उसे पर कार्य जैसे की अपने मैन्युफैक्चर से 200 का एक शर्ट बनवाया और उसे अपनी वेबसाइट पर 400 का लिस्टेड कर दिया यदि आप कोई उसे शर्ट को खरीदेगा तो मैन्युफैक्चर डायरेक्ट उसके घर तक डिलीवरी दे देगा और आपको अपना ₹200 का कमीशन मिल जाएगा,
आप इसके बारे में ज्यादा जानकारी जानना चाहते हैं तो आप इंटरनेट के सहायता ले सकते हैं आपका सवाल यह हुआ कि हमें मैन्युफैक्चरर कहां से मिलेगा तो जुड़े रहे हमारे साथ इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की शॉप पर मैन्युफैक्चरर कैसे कनेक्ट करना है
ड्रॉप स्पिन के लिए मैन्युफैक्चरर कहां से मिलेगा?how to find menufrecturer at shopify?
अगर आप ड्रॉपशिपिंग शोपिफाई से कर रहे हैं तो आपको मैन्युफैक्चरर सोफिफाई खुद प्रदान करता है जिसको आप अपनी ई-कॉमर्स स्टोर से कनेक्ट कर सकते हैं और यह प्रक्रिया सारा ऑटोमेटिक होगा जिससे आपको कोई झंझट नहीं लेनी है कस्टमर ऑर्डर डीटेल्स मैन्युफैक्चर अपने आप सर्च कर लेगा और आर्डर डिलीवर कर देगा यदि आप सोफिफाई से खुद भी मैन्युफैक्चर नहीं लेना चाहते तो आप बहुत सारे ऐसे मैन्युफैक्चरर है जो आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे या फिर इंडियामार्ट से बी मैन्युफैक्चरर को सर्च कर सकते हैं।
सोफिफाई पर ड्रॉप शिपिंग स्टोर कैसे बनाएं?how to make Dropshipping store at shopify
आपको सोफिफाई (shopify) की वेबसाइट पर चले जाना है और एक छोटी सी फीस देकर जो की आपकी मात्र ₹20 रहने वाली है उसके बाद आप सोफिफाई( shopify )पर अपना मनपसंद टेंप्लेट चूज कर सकते हैं और उसे कस्टमाइज कर सकते हैं अपने मन मुताबिक जैसे की ब्रांडिंग और भी बाकी सारी चीज उसके बाद आपको एक ऑप्शन दिया जाएगा मैन्युफैक्चरर आपको अपनी साइट में कनेक्ट करने का यहां से आप कोई भी मैन्युफैक्चरर को कनेक्ट कर सकते हैं,
यदि आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी जाननी हो तो आप इंटरनेट की सहायता भी ले सकते हैं अगर आपको ही जानकारी थोड़ी सी भी इनफॉर्मेटिव लगे तो आप हमारे बाकी आर्टिकल भी चेक कर सकते है और हमें अदर सोशल मीडिया हैंडल पर भी फॉलो कर सकते हैं,
Start Your Business On Shopify With Just ₹20 – Full Guide: सोफिफाई पर मात्र ₹20 में खुद का बिजनेस कैसे करें