Rajasthan Land (Jamabandi) Janaadhar Seeding Online Process: जमाबंदी और जन आधार लिंक करके किसान फार्मर आईडी बनाएं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rajasthan Government New Update

राजस्थान सरकार ने राजस्थान के किसानों के लिए नई घोषणा की है अब राजस्थान के किसानों को किसान आईडी कार्ड यानी फॉर्म रजिस्ट्री करनी होगी इसके लिए किसानों को अपनी जमीन को जन आधार से लिंक करना होगा और लिंक करने से ऑटोमेटिक फार्मर आईडी जेनरेट होगी यानी फार्मर रजिस्ट्री होगी,

केंद्र सरकार के निर्देशानुसार अब देश के हर किसान के पास फार्मर आईडी कार्ड होगा, जो डिजिटल रूप से किसान की डाटा को एकत्रित करके बनाया गया एक आधार की तर्ज पर बना किसान आईडी कार्ड है, इसमें किसान की जमीन जानकारी एवं आधार जानकारी व बेसिक सभी जानकारी को मिलाकर यह कार्ड बनेगा, और किसान की पहचान का प्रमाण होगा,

Rajasthan Farmer Registry ID Card

राजस्थान के किसानों को केंद्र सरकार के नए निर्देश अनुसार फार्मर आईडी कार्ड बनानी होगी, लेकिन अलग से नहीं बनानी होगी अब राजस्थान के किसान अपनी जमीन यानी जमाबंदी को जन आधार से लिंक करके राजस्थान सरकार ऑटोमेटिक फार्मर आईडी जेनरेट करके देगी,

अब केंद्र सरकार यानी भारत सरकार किसानों की एक फार्मर आईडी बना रही है और यह फार्मर आईडी राजस्थान के किसान अपनी जमीन को जन आधार से लिंक करके ऑटोमेटिक बना सकते हैं इसकी प्रक्रिया पूरे राजस्थान राज्य में शुरू हो चुकी है,

राजस्थान में अब राज्य के सभी किसानों की फार्मर आईडी जन आधार और जमीन की जमाबंदी लिंक करने से बनेगी, राजस्थान सरकार ने यह काम राज्य के सभी पटवारी को सौप है राज्य के सभी पटवारी अपने पटवार क्षेत्र के सभी किसानों की फार्मर आईडी कार्ड बनाने के लिए जमीन को जन आधार से लिंक करने का काम कर रहे हैं,

इसकी पूरी प्रक्रिया आज हम आपको ऑनलाइन बताने वाले हैं यानी जमीन को जन आधार से घर बैठे कैसे लिंक कर सकते हैं इसकी प्रक्रिया नीचे विस्तार से देखें, 👇

Jamabandi Janaadhar Seeding Update

राजस्थान सरकार अब राज्य के सभी पटवारी को निर्देश जारी कर चुकी है अब सभी पटवारी अपने पटवार क्षेत्र के सभी किसानों की जमीन को जन आधार से लिंक करके फार्मर आईडी जेनरेट करने का काम कर रहे हैं फार्मर आईडी ऑटोमेटिक जमीन और जन आधार लिंक होने पर बनेगा, किसानों की जमीन को डिजिटल रूप से अपडेट रखने और किसानों को योजनाओं का फायदा समय पर मिल सके इसलिए केंद्र सरकार ने फार्मर आईडी जरूरी की है,

राजस्थान के किसान अब अपने जमीन की जमाबंदी और जन आधार कार्ड से ही फार्मर आईडी ऑटोमेटिक जनरेट कर सकते हैं यानी जमीन को जन आधार से लिंक करें और फार्मर आईडी बनाने की प्रक्रिया पूरी करें इसमें किस की सभी जन आधार जानकारी एवं खेत की जानकारी को जोड़कर सरकार ऑटोमेटिक फॉर्म आईडी कार्ड जारी करेगी,

Rajasthan Land (Jamabandi) Jan Aadhar Link Process

  • राजस्थान के किसान जमीन को जन आधार से लिंक करने के लिए अपने मोबाइल में जन आधार सीडिंग खाता ऐप खोलें,
  • मोबाइल में यह ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल करें और एसएसओ आईडी से लॉगिन करे,
  • इस ऐप में सिर्फ पटवारी की एसएसओ आईडी से ही Login होना है,
  • एसएसओ आईडी से Login होने के बाद अपना पटवार क्षेत्र चुनें,
  • और किसान के जन आधार नंबर और जमीन के खाता नंबर डालकर लिंक पर क्लिक करें,
  • लिंक होने पर सफलतापूर्वक पेज दिखाई देगा,

इस प्रकार घर बैठे ही मात्र 2 मिनट में राजस्थान के किसान फार्मर आईडी बनाने के लिए जमीन को जन आधार से लिंक कर सकते हैं यह प्रक्रिया आप अपने पटवारी से पूरी करवा सकते हैं या फिर पटवारी से एसएसओ आईडी लेकर खुद पूरी कर सकते हैं राजस्थान के सभी पटवारी एसएसओ आईडी से यह काम कर रहे हैं और गांव में ईमित्र एससी सेंटर धारक भी पटवारी की एसएसओ आईडी से यह काम कर रहे हैं,

Rajasthan Farmer ID – Click Here

Rajasthan Land (Jamabandi) Janaadhar Seeding Online Process: जमाबंदी और जन आधार लिंक करके किसान फार्मर आईडी बनाएं

Mahi  के बारे में
Mahi Mahi एक उत्साही ब्लॉगर हैं, और माही इन्फो के संपादक और संस्थापक है जिनकी नौकरी, शिक्षा, छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान करने में गहरी रुचि है। उनका मिशन अपने पाठकों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने और पूर्ण जीवन जीने के लिए आवश्यक ज्ञान से सशक्त बनाना है। Read More
For Feedback - mahiinfo92@gmail.com

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon