Mahi Info

Rajasthan Government Schemes List: राजस्थान सरकार की मुख्य योजनाएं देखिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं

राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई गई महत्वपूर्ण योजनाएं जो प्रदेश के सभी लोगों के लिए जरूरी और उपयोगी है इन योजनाओं के बारे में हर किसी व्यक्ति को जानकारी होना जरूरी है अगर आप राजस्थान राज्य में रहने वाले नागरिक हैं तो आपको इन सभी योजनाओं के बारे में जरूर जानना चाहिए, महत्वपूर्ण योजनाओं की लिस्ट इस प्रकार है, ✅

  1. समाज में ऐसी महिला जिनकी आयु 55 वर्ष या जन्म तारीख 01/01/1965 है या इससे ज्यादा है और पुरूष जिनकी आयु 58 वर्ष या जन्म तारीख 01/01/1962 या इससे ज्यादा है वह ई मित्र पर जन आधार कार्ड ले जाकर अपना पेंशन आवेदन करावे ताकि उनको राज्य सरकार की तरफ़ से हर माह 1150 पेंशन मिल सके ।
  2. जो समाज की महिला विधवा है वो अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र और जन आधार कार्ड ई मित्र पर ले जाकर पेंशन के लिए आवेदन कर सकते है ।
  3. जिस किसी के पेंशन आ रही है वो अपने जन आधार कार्ड में अपनी सही आयु दर्ज करावे ताकि उनकी पेंशन में नियमानुसार बढ़ोतरी होती रहे ।
    75 साल से ऊपर वृद्ध को 1150 रुपये 60 साल से ऊपर विधवा को 1150 रुपये ओर 75 साल से ऊपर विधवा को 1500 रुपये प्रति माह मिलेंगे ।
  4. जो भाई विकलांग है चाहे वो किसी भी प्रकार से विकलांग है वह ई मित्र पर जाकर अपना विकलांग पंजीकरण करावे ताकि उसका विकलांग प्रमाण पत्र बन सके और फिर वो भी प्रमाण पत्र बना कर पेंशन के लिए आवेदन कर सकते है ।
  5. पेंशन लेने वाली विधवा महिला, नाता जाने वाली माँ के बच्चे और विकलांग महिला पुरुष के बच्चे अगर स्कूल जाते है तो उसके बच्चों को पालने के लिए सरकार 0 से 5 साल तक 1000 रुपये ओर 6 से 18 साल तक के बच्चों को 1500 रुपये हर माह मिलते है। पालनहार योजना
  6. किसी भी महिला या पुरुष के नाम से कही पर भी जमीन है तो वो ई मित्र पर बैंक, जन आधार कार्ड और जमीन के दस्तावेज ले जाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आवेदन करवा कर हर साल किस्तो में 6000 +2000 रुपये ले सकता है।
  7. किसी भी योग्य राशन कार्ड के धारक को 2 रुपये किलो वाले सरकारी गेंहू नही मिलते है तो वो ई मित्र पर जाकर खाद्य सुरक्षा फॉर्म भरा सकते है जिनके पेंशन आती है उनके जल्दी गेहू शुरू हो जाते है। (विकलांग पेंशन,विधवा, )
  8. जिन किसानों के जमीन है वो सोसायटी से अल्पकालीन ऋण आवेदन भी कर सकता है ।
  9. मजदूर वर्ग के लोग श्रम हिताधिकारी कार्ड(श्रमिक कार्ड) बनवा कर रखे उनको उसमें हिताधिकारी कार्ड की कई प्रकार की योजनाओं जैसे शुभ शक्ति योजना, छात्रवृति योजना, प्रसूति सहायता और हिताधिकरी कि असामयिक मृत्यु होने पर मृत्युदावा के अलावा बहुत से फायदे ले सकते है है ।
  10. विधवा महिला और BPL महिला या पुरुष अपने दो बेटी की शादी के लिए सहयोग योजना के तहत आवेदन करके सरकारी फायदा ले सकते है ।
  11. 75% से अधिक अच्छे अंक प्राप्त करने वाली बालिका गार्गी पुरुस्कार ओर स्कूटी योजना का फॉर्म भर सकती है ।
  12. बच्चों के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास आय प्रमाण पत्र आदि समय पर बनाते रहे ताकि एन वक्त पर इनके लिए भागना नही पड़े।
  13. अपने बच्चों के 18 वर्ष पूर्ण होते ही BLO के पास तय दस्तावेज जमा करवा कर मतदान कार्ड बनावे ताकि वो भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके
  14. गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के नाम मुख्यमंत्री आवास योजना में जुड़वाए ताकि उन्हें फायदा मिल सके।
  15. जो बुड्ढे बुजुर्ग है और जिनके पेंशन आती है वो अपने पेंशन की राशि समय समय पर खाते से निकालते रहे पेंशन धारक की मृत्यु हो जाने पर उसके खाते में जमा हुई पेंशन वापिस सरकार में जमा करवानी पड़ती है, वो पैसा कोई दूसरा नही उठा सकता और अगर कैसे भी करके उठाता भी है तो भविष्य में वापिस ब्याज सहित जमा करवाना होता है।
  16. जिस किसी भाई के एटीएम है वो अपने एटीएम से नियमित अंतराल में ट्रांसेक्शन करता रहे ताकि उसमें दुर्घटना बीमा होता है वो दुर्घटना के समय क्लेम करने के लिए जरूरी होता है ।
  17. जिनके बैंक में खाता है वो अपने खाते में प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना का फॉर्म भर करके दे और 20 रुपये 436 रुपये ओर 500 रुपये प्रति वर्ष में एक अच्छा दुर्घटना बीमा ले सकते है ।
  18. जिनके बेटियां है और उनका जन्म 2010 या उसके बाद में हुआ है वो अपने बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवा कर एक तय राशि हर माह जमा करवा सकते है इसमे 14 वर्ष तक पैसे भर कर 21 वर्ष बाद पैसे मिलेंगे जो लड़की के काम आते है ।
  19. गरीब परिवार वाले अपने बच्चों को महंगे Privet school में निःशुल्क एडमिशन कराये। R.T.E. योजना में।

राजस्थान सरकार के इन महत्वपूर्ण योजनाओं का फायदा प्राप्त करने के लिए आप हमारे साथ व्हाट्सएप से जुड़ सकते हैं समय पर समय पर लेटेस्ट अपडेट ले सकते हैं,

Rajasthan Government Schemes – Click Here

Join For Latest Update – Click Here

Leave a comment