PM Vishwakarma Yojana
सरकार के द्वारा पीएम में विश्वकर्मा योजना चलाई गई है इसमें ₹15000 मिलते हैं तो इसके लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं देखिए,
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी ने विश्वकर्मा योजना की शुरुआत 2023 में देश के कारीगर और शिल्पकार लोगों के लिए की थी इस योजना में कुल 18 व्यवसाय रखे गए हैं जिनकी जानकारी लिस्ट नीचे दी गई है अब इनमें से किसी भी संबंधित क्षेत्र में आप आवेदन कर सकते हैं और सरकार के द्वारा दिया जाने वाला फायदा ले सकते हैं वर्तमान में लगातार सरकार ₹15000 दे रही है,
सरकार के द्वारा चलाई गई विश्वकर्मा योजना में आवेदन भी आसान है और आवेदन के बाद संबंधित क्षेत्र में फ्री ट्रेनिंग मिलती है और फ्री प्रमाण पत्र के साथ ₹15000 टूल किट खरीदने हेतु सरकार देती है अब यही सरकार की मुख्य श्रमिकों के लिए चलाई गई योजना है इसमें कुल 18 व्यवसाय रखे हैं जिनमें काम करने वाले सभी लोग आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करके सभी फायदे ले सकते हैं,
PM Vishwakarma Yojana Other Details
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत सरकार देश के सभी ऐसे लोग जो योजना में रखे गए कुल 18 क्षेत्र में काम करते हैं तो वह फ्री ट्रेनिंग और प्रमाण पत्र के साथ ₹15000 का डायरेक्ट फायदा ले सकते हैं योजना लगातार नई आवेदन हो रहे हैं अगर आप ₹15000 लेना चाहते हैं तो इस योजना में आवेदन कर सकते हैं महिला और पुरुष दोनों इसके लिए पात्र हैं महिला भी अब दर्जी टेलर व्यवसाय में आवेदन कर सकती है और घर पर सिलाई का काम शुरू करने हेतु फायदा ले सकती है,
योजना में पुरुष भी अलग-अलग क्षेत्र में अपने संबंधित व्यवसाय के तहत आवेदन करके 15000 रुपए और संबंधित व्यवसाय की ट्रेनिंग और प्रमाण पत्र ले सकता है, सरकार ने योजना के तहत कुल 18 क्षेत्र यह व्यवसाय या कहे तो कैटिगरी रखी है जिनमें लाभार्थी आवेदन करके 15000 ले सकता है अब यह 18 व्यवसाय इस प्रकार है, 👇
PM Vishwakarma Yojana All Category
सरकार द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए यह मुख्य कैटिगरी यानी व्यवसाय रखे हैं इन 18 व्यवसाय में से किसी एक अपने संबंधित व्यवसाय में आवेदन करके फायदा ले सकते हैं लिस्ट इस प्रकार है,
- नाव निर्माता
- टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/कॉयर बुनकर
- आर्मरर
- खाती ( लकड़ी का काम करने वाला )
- गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक)
- Blacksmith (लुहार)
- नाई (सिलाई)
- हथौड़ा और टूल किट निर्माता
- मालाकार (मालाकार)
- ताला बनाने वाला
- धोबी (धोबी)
- गोल्डस्मिथ (सोनार)
- दर्जी (दर्ज़ी)
- कुम्हार
- मूर्तिकार (मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाला), पत्थर तोड़ने वाला
- मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला
- मोची/जूते बनाने वाला/जूते का कारीगर
- राज मिस्त्री
इन 18 क्षेत्र या व्यवसाय में काम करने वाले व्यक्ति या उनके संबंधित किसी कार्य को करने वाले व्यक्ति महिला या पुरुष योजना में आवेदन करके ₹15000 के साथ-साथ अन्य फायदे भी ले सकते हैं योजना शुरू हो चुकी है अब ₹15000 और अन्य फायदे लेने के लिए ऐसे आवेदन करें,
PM Vishwakarma Yojana Registration
पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं लेकिन एक परिवार का कोई एक ही सदस्य आवेदन कर सकता है महिला अपने संबंधित दर्जी टेलर वेबसाइट को चुनकर आवेदन कर सकती हैं वहीं पुरुष अपने संबंधित व्यवसाय या कैटिगरी में आवेदन कर सकता है इसके लिए प्रक्रिया इस प्रकार है,
- आधिकारिक विश्वकर्मा योजना की वेबसाइट पर साइन गूगल में यह पोर्टल खोल सकते हैं,
- आधार नंबर से पोर्टल पर लॉगिन करें,
- अब पोर्टल पर लोगिन करके आवेदन यानी अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करें,
- अपना संबंधित व्यवसाय सेलेक्ट करें और आवेदन फार्म विस्तार से भरें और जरूरी दस्तावेजों से आधार कार्ड और राशन कार्ड और बैंक खाता अपलोड करें,
- अब सरकार की आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही लाभार्थी को फायदा मिलेगा,
सर्वप्रथम योजना में आवेदन प्रक्रिया पूरी करें आवेदन के बाद सरकार द्वारा पात्र लाभार्थियों को फ्री ट्रेनिंग हेतु सूचना दी जाएगी ट्रेनिंग के पश्चात प्रमाण पत्र और ₹15000 का वाउचर पेमेंट मिलेगा यही योजना है अब जल्द से जल्द फायदा ले इसमें लोन भी मिलता है ₹300000 तक का,
PM Vishwakarma Yojana – Click Here
Join For the Latest Update |
Telegram Channel | WhatsApp Channel |
YouTube |