PM Mudra Yojana Loan Kaise Le, Eligibility And Registration & Other Details : किसी भी बैंक से तुरंत पीएम मुद्रा योजना लोन कैसे लें, जानिए प्रक्रिया

PM Mudra Yojana Info

भारत सरकार द्वारा छोटे और बड़े उद्योगों के लोगों के लिए अब 10 लाख रुपए तक के लोन के लिए योजना शुरू की है इस योजना में 10 लाख रुपए तक का आसान लोन बिना किसी शुल्क और प्रोसेसिंग के प्राप्त कर सकते हैं, यह लोन आसान तरीके से प्राप्त करने हेतु पूरा लेख पढ़ें और फॉर्म भरें और लोन प्राप्त करें, 👇✅

माननीय प्रधानमंत्री जी की पीएम मुद्र योजना में लोन प्राप्त करने हेतु क्या-क्या दस्तावेज चाहिए होंगे और क्या-क्या पात्रता रखी गई है और आवेदन की प्रक्रिया क्या है, इस लोन की क्या विशेषता है सभी जानकारी हमने आपको विस्तार से बताई है नीचे पढ़ें, 👇✅

PMMY Loan Benefits

  • सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं,
  • पीएम मुद्र योजना लोन में किसी भी सुरक्षा या संपरिकता की जरूरत नहीं है,
  • पीएम मुद्र योजना लोन प्राप्त करने में कोई भी प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लगेगा, बिल्कुल फ्री में लोन मिलेगा,
  • निधि या गैर निधि आधारित आवश्यकताओं के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं,
  • विभिन्न परियोजनाओं के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं,
  • कोई न्यूनतम ऋण राशि नहीं है,

PM Mudra Loan की विशेषताएं

  • पीएम मुद्र लोन तीन प्रकार की है शिशु, किशोर और तरुण,
  • शिशु ऋण प्राप्त करने के लिए₹50000 तक राशि दी जाती है,
  • किशोर ऋण प्राप्त करने के लिए ₹50000 से ₹500000 तक का ऋण दिया जाता है बैंक द्वारा,
  • तरुण ऋण प्राप्त करने के लिए ₹500000 से 10 लाख रुपए तक का ऋण दिया जाता है,
  • पीएम मुद्रा योजना लोन की कोई न्यूनतम राशि नहीं है कितना भी 10 लाख रुपए तक का रन प्राप्त कर सकते हैं,
  • कोई भी प्रोसेसिंग फीस या डॉक्यूमेंट चार्ज नहीं लगता,
  • उद्योगों के लिए यह ऋण ले सकते हैं,

PM Mudra Loan Eligibility

  • सभी गैर उद्यमी उद्योग वाले लोग पात्र हैं,
  • सूक्ष्म उद्यमी और लघु उद्योग में दोनों पात्र हैं,
  • आय सर्जन गतिविधियों में,
  • विनिर्माण और व्यापार और सेवाओं के लिए पात्र है,
  • जिन लोगों को 10 लाख रुपए तक किरण की आवश्यकता है अपने उद्योग के लिए वह यह ऋण प्राप्त करें,
  • 2016 से पीएम मुद्रा योजना में कृषि गतिविधियों के लिए लोन की प्रक्रिया जोड़ी गई है अब वह भी लोन प्राप्त कर सकते हैं,

Mudra Yojana Loan Documents

  • पीएम मुद्रा योजना का फॉर्म जैसे भरकर बैंक में जमा करवाना होगा,
  • लोन आवेदन करता की सभी दस्तावेज जैसे पैन कार्ड और आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस और पहचान और एड्रेस प्रूफ,
  • बिल और पहचान पत्र और बैंक खाता डायरी का फोटो और खाता संख्या आईएफएससी कोड,
  • ऋण प्राप्त करने हेतु अपने उद्योग का लाइसेंस या आईडी कार्ड और एड्रेस,
  • अपने उद्योग का फोटो और उद्योग में ऋण हेतु आवश्यकता दिखाने वाला प्रमाण,
  • जिस विषय या उद्योग में लोन चाहिए उसका प्रमाण,

PM Mudra Yojana Loan Register

  • मुद्रा योजना लोन फॉर्म डाउनलोड करें,
  • बताए गए सभी दस्तावेज तैयार करके अपनी बैंक का शाखा में जाएं,
  • उसी बैंक शाखा में जाएं जहां पर बैंक खाता पहले से खुला है यानी अपने उद्योग का कोई खाता है तो वहां पर जा सकते हैं,
  • बैंक मैनेजर को पूरी अपने उद्योग की लोन आवश्यकता को समझाएं,
  • बैंक मैनेजर को सभी दस्तावेज दें,
  • मुद्रा योजना लोन फॉर्म भरें,
  • फार्म के साथ दस्तावेज बैंक कर्मचारियों को जमा दें,
  • बैंक कर्मचारी लोन फॉर्म को ऑनलाइन कर अपलोड करेगा उसके बाद लोन प्रक्रिया होगी,

पीएम मुद्रा योजना लोन प्राप्त करने हेतु यह निम्नलिखित पात्रता होने जरूरी है और सभी दस्तावेज तैयार होने के बाद अपने नजदीकी जिसमें आपका पहले से बैंक खाता खुला हो वही ब्रांच में जाकर दस्तावेज और अपनी लोन आवश्यकता को दर्शाए, इसी प्रकार माननीय प्रधानमंत्री जी की इस मुद्रा योजना में लोन प्राप्त कर सकते हैं,

Mudra Yojana Form PDF DawnloadClick Here
Pm Kisan Official Website Click Here

PM Mudra Yojana Loan Kaise Le, Eligibility And Registration & Other Details : किसी भी बैंक से तुरंत पीएम मुद्रा योजना लोन कैसे लें, जानिए प्रक्रिया

Mahi  के बारे में
Mahi Mahi एक उत्साही ब्लॉगर हैं, और माही इन्फो के संपादक और संस्थापक है जिनकी नौकरी, शिक्षा, छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान करने में गहरी रुचि है। उनका मिशन अपने पाठकों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने और पूर्ण जीवन जीने के लिए आवश्यक ज्ञान से सशक्त बनाना है। Read More
For Feedback - mahiinfo92@gmail.com

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon