PM Kisan Yojana Payment Transaction Failed And Reason Bank Account Currently Inactive Merge With another bank
PM Kisan Payment
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा बहुत से किसानों के बैंक खाते तक नहीं पहुंच पाया और बीच में ही ट्रांजैक्शन फेल हो चुका, यह प्रॉब्लम बहुत से किसानों को अभी आ रही है अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जुड़े हुए किसान हैं तो आपको भी यह समस्या आ सकती है,
Bank account currently Inactive Merge With another bank
इसका मतलब है कि सामने जो बैंक अकाउंट प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में दिया है वह बैंक अब बंद हो चुका है अब वह एक्टिव नहीं है और वह बैंक अब किसी दूसरे बैंक में शामिल हो चुका है, अब उस बैंक में किसान को जो अकाउंट है वह दूसरे बैंक में चला गया है और दूसरे बैंक में सम्मिलित होने पर आईएफएससी कोड चेंज हो चुका है, और पीएम किसान योजना मे यह अकाउंट एक्सेप्ट नहीं किया जा रहा है, वजह से किसान के बैंक खाते तक ₹2000 की राशि नहीं पहुंच पाई और बीच में ही ट्रांजैक्शन फेल हो चुका,
समस्या का सुधार क्या है?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के स्टेटस में अगर यह समस्या आ रही है और किसान का पैसा बीच में रुक चुका है तो इसका सुधार कैसे करें?,
pm kisan yojana aadhar npci link with bank account process
इसके लिए किसान को सबसे पहले बैंक अकाउंट में आधार एनपीसीआई लिंक करना होगा, आधार एनपीसीआई लिंक करने से सरकार अब जो पैसा देगी वह आधार के माध्यम से देने वाली है, इसलिए किसान का पहले से आधार एनपीसीआई लिंक है तो बिना कोई समस्या और बिना कोई अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड के सिर्फ आधार के माध्यम से पहुंच जाएगा,
आधार npci किसान जैसे ही अपने बैंक में लिंक कर लेता है उसके बाद किसान को इंतजार करना होगा कि अब आगे पीएम किसान योजना में pFMS बैंक आपके बैंक के जानकारी कब जांच करके एक्सेप्ट करेगा, जब किसान के स्टेटस में पेमेंट मोड आधार हो और PFMS बैंक एक्सेप्ट कर ले तो किसान की सभी समस्याएं सुधार हो जाएगी और आगे किस्त मिलना भी शुरू हो जाएगी,