प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में यह बहुत बड़ी समस्या अभी चल रही है,
इस समस्या में किसान का बेनिफिशियरी स्टेटस pfms बैंक Rejected दिखा रहा है,
और रिजेक्ट होने का रीजन भी बहुत से किसानों का अलग-अलग दिखा रहा है इसमें कुछ महत्वपूर्ण Reson जैसे uid disable for dbt और uid never enable for dbt दिखा रहा है,
कुछ किसानों का rejected reason पर खाली दिखा रहा है,
चलिए आज हम इसी समस्या का सुधार आपको बताएंगे, इस समस्या के चलते किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा मिलना भी बंद हो चुका है, यह समस्या लाखों किसानों के स्टेटस में अभी आ रही है,
PFMS bank Rejected क्यों ?
बहुत से किसानों को पहले रेगुलर पैसा मिल रहा था लेकिन अब उनके स्टेटस में pfms bank rejected होने की वजह से पैसा मिलना बंद हो चुका है और यह समस्या अभी सरकार के नियमों में बदलाव के चलते हुई है, यानी अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा सरकार आधार के माध्यम से भेज रही है और पहले यह पैसा सरकार अकाउंट के माध्यम से भेज दी थी तब किसानों को समस्या नहीं आती थी, यानी अब इस योजना का पेमेंट आधार माध्यम कर दिया गया है, और आधार माध्यम पेमेंट के अंदर pfms bank का बहुत महत्वपूर्ण रोल होता है चलिए जानते हैं,
pfms bank क्या है?
( public financial management system )
यानी यह एक ऐसा बैंक है जो सरकार के द्वारा भेजे गए पैसे को किसान के बैंक खाते तक पूरी सिक्योरिटी और किसान की सभी बैंक की जानकारी को देखते हुए भेजता है, इसमें सही किसान को पैसा मिल सके और गलत किसान को फायदा नहीं मिले इसके लिए pfms bank अहम रोल अदा करता है, यह बैंक किसान के बैंक के डिटेल को पहले ही चेक करता है अगर कोई समस्या पाई जाती है तो उसे rejected या pending में रख देता है और किसान जैसे ही सुधार करा लेता है तो फिर से पैसा मिलना शुरू हो जाता है,
PM kisan yojana pfms bank Status Check
अब किसान घर बैठे ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बेनेफिशरी स्टेटस के साथ ही Pfms status और अलग भी PFMS बैंक का स्टेटस देख सकता है, जिससे किसान को पता चल जाता है कि उसके दस्तावेजों की जांच से इस तारीख को हुई थी और इस तारीख को यह समस्या पाई गई अब किसान को इस समस्या को सुधार करवाने पर पैसा मिलेगा, अगर किसान बिना स्टेटस देखे ही सुधार कराने की सोचता है तो उसे मुख्य समस्या का पता नहीं लग पाता, इसलिए सबसे पहले किसान को बेनिफिशियरी स्टेटस चेक करने के अलावा PFMS बैंक Status चेक करना जरूरी है जो कुछ इस तरह से दिखाई देगा 👇✅
uid never enable for dbt pm Kisan
अगर किसान के PFMS bank इस समस्या की वजह से रिजेक्ट कर रहा है तो किसान को अपने बैंक में जाकर या फिर घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से बैंक में आधार लिंक करने का प्रोसेस करना होगा, यानी किसान के बैंक खाते में अभी भी डीबीटी लिंक नहीं है, डीबीटी लिंक ना होने की वजह से सरकार के द्वारा आधार के माध्यम से भेजा जा रहा ₹2000 वाली किस्त नहीं मिल पा रही है, अब किसान खुद बैंक में जाकर या फिर खुद घर बैठे ही यह काम कर सकता है, इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करके सारी जानकारी ले सकता है,
बैंक में आधार npci लिंक कैसे करें ऑनलाइन और ऑफलाइन
Uid disable for dbt pm Kisan
अगर किसान के स्टेटस में इस समस्या की वजह से PFMS बैंक रिजेक्ट कर रहा है तो किसान के बैंक खाते में आधार लिंक है लेकिन वह डिसएबल हो चुका है उसे अब फिर से शुरू करवाना होगा तभी सरकार द्वारा भेजे जा रहे आधार के माध्यम से ₹2000 की किस्त किसान को मिल पाएगी, इसके लिए किसान को अपने बैंक में आधार एनपीसीआई लिंक करना होगा, इसके लिए कुछ बैंक ऑनलाइन सुविधा भी देते हैं अन्यथा किसान को बैंक ब्रांच जाना हो सकता है,
Aadhar NPCI Link Online Or Offline
आधार एनपीसीआई लिंक करने के लिए वैसे तो किसान को अपने बैंक में जाकर आधार की सॉफ्ट कॉपी और एक फॉर्म जो हम आपको नीचे दे रहे हैं, यह बैंक कर्मचारी को देना है उसके बाद किसान का काम पूरा हो जाएगा और कुछ ही दिनों में आधार लिंक हो जाएगा,
लेकिन कुछ बैंक ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध कराते हैं, जिसमें किसान बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या फिर बैंक की आधिकारिक मोबाइल ऐप के माध्यम से घर बैठे ही आधार एनपीसीआई लिंक कर सकता है, लेकिन यह सुविधा खुशी बैंकों में उपलब्ध है जैसा Paytm bank, airtal payment bank, ippb bank, bank of baroda, india bank, आदि बैंक ऑनलाइन माध्यम से आधार एनपीसीआई लिंक करने की सुविधा देते हैं,
Aadhar NPCI Link Form Dawnload
किसान अगर बैंक ब्रांच में जाकर आधार npci से लिंक करना चाहता है और पीएम किसान सम्मान निधि योजना का रुका हुआ पैसा लेना चाहता है तो हमने इसका फॉर्म दे रखा है इसे प्रिंट करके भरें और इसके साथ आधार कार्ड का एक सॉफ्ट कॉपी भी दें बैंक कर्मचारी को, नीचे दिए गए फॉर्म पर क्लिक करके इसे डाउनलोड करें,
इस फोन के माध्यम से किसी भी बैंक अकाउंट में आधार npci से लिंक करा कर किसान PFMS बैंक को कुछ ही दिनों में एक्सेप्ट कर आ सकता है,
aadhar npci link bank account status check
किसान का पहले से अगर आधार बैंक खाते में लिंक है या नहीं है यह भी चेक करना बहुत ही अनिवार्य है,
इसके लिए किसान को सबसे पहले आधार कार्ड की वेबसाइट में जाना होगा,
- Uidai यानी आधार कार्ड की वेबसाइट में किसान जाएं,
- बैंक अकाउंट लिंक स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें, लिंक हमने नीचे दिया है
- 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें,
- आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें,
- अगर किसान का लिंक हो चुका है बैंक खाते में आधार तो इस तरह से दिखाई देगा 👇👌✅
अगर किसान का लिंक नहीं है तो यहां पर नोट लिंक लिखा हुआ मिलेगा या फ़िर स्टेटस में दिखा रहा एक्टिव की जगह इन एक्टिव दिखा रहा होगा, इसी वजह से पीएम किसान के pfms bank ने फॉर्म को रिजेक्ट किया है, तो किसान इस तरह से चेक करके घर बैठे ही पता लगा सकता है कि उसकी आधार बैंक खाते में लिंक है या नहीं, अगर लिंक होगा तभी pfms bank accept होगा वरना रिजेक्ट ही रहेगा, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अभी चेक करें,
pFMS bank accept कब होगा?
अगर किसान समस्या का सुधार अपने बैंक में आधार लिंक करवा कर करा लेता है तो अब PFMS बैंक एक्सेप्ट कब होगा इसके लिए किसान को पी एफ एम एस बैंक का नया स्टेटस से जो सरकार ने जारी कर रखा है उसे चेक करना होगा, तभी पता चलेगा कि अब दोबारा कब सरकार किसान के बैंक के दस्तावेजों की जांच करेगा, और उस समय अगर सब कुछ सही पाया जाता है तो किसान का फॉर्म pfms बैंक एक्सेप्ट हो जाएगा,
pm kisan pfms bank rejected problem | click here |
pm kisan new pfms bank status check | click here |
aadhaar npci link with bank account | click here |
aadhar npci link bank account status | click here |
aadhar npci form dawnload | click here |
PM Kisan PFMS bank Rejected:-Uid Never Enable for DBT, Uid Is disable for DBT