PM Kisan Yojana Letest Update
जैसा कि हम सब जानते हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की 15वीं किस्त के 15 नवंबर 2023 को माननीय प्रधानमंत्री जी ने ₹2000 जारी कर दिए हैं, और इस योजना में किसानों को साल भर में तीन किस्ते ₹2000 की दी जाती है कुल मिलाकर 1 वर्ष में ₹6000 हर किसान को मिलते हैं,
पीएम किसान योजना के तहत 11 करोड़ से अधिक किसान जुड़े हुए हैं और देशभर के किसानों को जोड़ने वाली सबसे बड़ी योजना है हर किसान को इस योजना के तहत ₹2000 की सहायता राशि का बेसब्री से इंतजार रहता है
योजना के तहत अब 15वीं किस्त के ₹2000 जारी होने के बाद अगली 16वीं किस्त का इंतजार बढ़ गया है अब इस योजना की अगली सोलवी किस्त बहुत ही जल्द किसानों के बैंक खाता में आने वाली है सोलवी किस्त में किसानों को ₹4000 भी मिल सकते हैं चलिए बताते हैं, 👇✅
PM Kisan Next Installment

जैसा कि हम सब जानते हैं पीएम किसान योजना की 15वीं की तैयारी होने के बाद अब किस अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं आवास योजना की अगली ₹2000 की किस्त कौन से महीने में जारी होगी और कितने तारीख तक जारी होगी इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जानने जरूरी है, जैसे कि इस योजना में किस्ते किस प्रकार दी जाती है,👇✅
- पहली किस्त- अप्रैल से जुलाई,
- दूसरी किस्त- अगस्त से नवंबर,
- तीसरी किस्त- दिसंबर से मार्च,
15वीं किस्त 15 नवंबर ( अगस्त से नवंबर )
यानी अब 15वीं किस्त जो 15 नवंबर 2023 को मान्य प्रधानमंत्री जी ने जारी की है यह अगस्त से लेकर नवंबर अवधि की किस्त थी जो किसानों को दी जा चुकी है अब इस योजना की अगली किस्त जो दिसंबर से मार्च की अवधि में दी जाएगी यानी किसानों को यह तो तय हो जाता है कि अब अगले किस्त का समय दिसंबर से लेकर मार्च तक का है, और मार्च तक कभी भी ₹2000 की राशि मिल सकती है,
पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त कब मिलेगी
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की 16वीं किस्त अब दिसंबर से लेकर मार्च तक कभी भी जारी हो सकती है लेकिन संभावित दिनांक पिछले 3 साल के रिकॉर्ड के अनुसार 2023 के 15 फरवरी तक जारी हो सकती है, हालांकि यह संभावित है, किसी विशेष कार्यक्रम या त्योहार की उपस्थिति में मान्य प्रधानमंत्री की किस्त पहले या कुछ दिन बाद जारी कर सकते हैं, क्योंकि ज्यादातर माननीय प्रधानमंत्री जी किसी विशेष कार्यक्रम या विशेष त्योहार पर किसानों को ₹2000 की राशि बैंक खाते में डालते हैं,
पीएम किसान का पैसा प्राप्त करने के मुख्य बिंदु
👉 योजना की ₹2000 प्राप्त करने वाले किसान के अब फॉर्म में ई केवाईसी अनिवार्य है,
👉 अभी योजना के ₹2000 की राशि प्राप्त करने वाले किसान के बैंक खाते में आधार लिंक के साथ-साथ डीबीटी इनेबल होना जरूरी है,
👉 पीएम किसान योजना की राशि प्राप्त करने वाले किसान के फॉर्म में अब जमीन वेरीफाई होना जरूरी है तभी योजना का ₹2000 मिलेगा,
👉 पीएम किसान योजना की किस्तें अब सभी आधार लिंक बैंक खाते में ही प्राप्त होगी, अकाउंट नंबर में पैसे नहीं आएंगे,
PM Kisan DBT Payment Check | Click Here |
PM Kisan Status Check | Click Here |
PM Kisan 15th Installment Not Received | Click Here |
PM Kisan Helpline Number | Click Here |
PM Kisan 16th Installment Date 2023-24 पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त कब मिलेगी?