Nrega Scheme Benefits
जैसा कि हम सब जानते हैं नरेगा योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिसमें 100 दिनों का रोजगार प्रतिवर्ष दिया जाता है, गरीब परिवार का कोई भी व्यक्ति यह रोजगार प्राप्त कर अपनी जरूरत को पूरा कर सकता है,
देश भर में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की बहुत से लोग नरेगा योजना के तहत जुड़कर रोजगार कर रहे हैं और प्रतिदिन 200 से ₹300 इस योजना के तहत प्राप्त कर रहे हैं, बेरोजगारों के लिए चलाई गई यह स्कीम पूरे देश भर में प्रचलित है ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र के लोग भी इस योजना से जुड़कर अपने जीवन वयापन को चल रहे हैं,
अगर कोई भी व्यक्ति इस योजना के तहत जोड़कर फायदा प्राप्त करता है या नहीं रोजगार करके मिलने वाला फायदा बैंक खाते में प्राप्त होता है वह चेक करना चाहता है तो सरकार ने का नया ऑप्शन बनाया है इस ऑप्शन के माध्यम से नरेगा योजना का फायदा कोई भी लाभार्थी चेक कर सकते हैं, डीबीटी का फायदा चेक करने वाली ऑप्शन में अब नरेगा योजना जिसका फायदा डीबीटी के माध्यम से दिया जाता है और यह लाभार्थी घर बैठे ही चेक कर सकेंगे,
Nrega Yojana DBT Payment
सरकार के द्वारा चलाई गई नरेगा योजना में एक परिवार को 100 दिन का रोजगार प्रति वर्ष दिया जाता है अभी रोजगार के तहत रोजगार करके मिलने वाला फायदा बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी को दिया जाता है, अब यह डीबीटी के माध्यम से दिया हुआ सभी फायदा डीबीटी के इस नए ऑप्शन से चेक कर सकते हैं जिसमें सरकार ने नरेगा ऑप्शन जोड़ा है और इस नरेगा ऑप्शन को उपयोग करके नरेगा योजना के तहत प्रतिवर्ष मिला हुआ फायदा वह जितना भी रोजगार किया है उसे रोजगार का मिलने वाला था पैसा इस ऑप्शन से देख सकते हैं, 👇
Nrega DBT Payment Check By Job Card Number
सरकार की नरेगा योजना का फायदा चेक करने हेतु डीबीटी ऑप्शन में लाभार्थी को अपना जॉब कार्ड नंबर जिससे लाभार्थी को सरकार की नरेगा योजना में रोजगार मिलता है इस जॉब कार्ड जो हर लाभार्थी को रोजगार प्राप्त करने हेतु जरूरी है और यह कार्ड में लिखे हुए जॉब कार्ड नंबर का उपयोग करके लाभार्थी अब तक का मिला हुआ सभी नरेगा योजना का फायदा एक ही जगह इस नए ऑप्शन के माध्यम से चेक कर सकता है जॉब कार्ड संख्या दर्ज करें और सर्च करें और अपना नरेगा योजना का फायदा चेक करें इसके लिए प्रक्रिया विस्तार से हम आपको नीचे बता रहे हैं देखें,
Nrega DBT Payment Check Kaise Kare
- pfms.nic.in पोर्टल पर जाएं,
- डीबीटी सर्विस ऑप्शन पर क्लिक करें,
- डीबीटी पेमेंट ट्रैक ऑप्शन पर क्लिक करें,
- स्टेटस ऑप्शन में नरेगा ऑप्शन को चुनें,
- नरेगा ऑप्शन चुनने के बाद जॉब कार्ड संख्या डालने का ऑप्शन दिखेगा,
- नरेगा योजना के जॉब कार्ड नंबर डालें जो हर व्यक्ति या लाभार्थी के पास उपलब्ध रहता है,
- जॉब कार्ड नंबर डालकर सर्च करें,
- नरेगा योजना के तहत मिला हुआ पैसा यानी हफ्ता दिखाई देगा, 👇✅
Other DBT Scheme Benefits
नरेगा योजना के अलावा देशभर में बहुत सी डीबीटी योजनाएं चल रही है राज्य सरकार की योजना हो या केंद्र सरकार की योजना हो इन सभी डीबीटी योजनाओं का फायदा चेक करने के लिए सरकार ने यह डीबीटी का ऑप्शन बनाया है जिसमें कोई भी योजना का लाभार्थी किसी भी योजना का फायदा इस ऑप्शन से चेक कर सकता है अपनी योजना का चुनाव करें और अपनी योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर योजना आईडी नंबर डालकर या लाभार्थी यानी बेनेफिशरी आईडी नंबर डालकर स्टेटस चेक कर सकते हैं और पेमेंट चेक कर सकते हैं,
Nrega DBT Payment Check | Click Here |
PMAY DBT Payment Check | Click Here |
DBT Payment Check Process | Click Here |
DBT Enable Disable Check | Click Here |
Nrega DBT Payment Check Kaise Kare अब नरेगा का पैसा जॉब कार्ड से इस तरह चेक करें