Khadya Surksha Yojana Free Rashan Aadhar Ekyc Process 2024: खाद्य सुरक्षा योजना फ्री राशन आधार केवाईसी कैसे करें

Free Rashan Aadhar Ekyc

खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राजस्थान सरकार द्वारा फ्री राशन प्राप्त करने वाले सभी लाभार्थी सदस्यों की आधार केवाईसी अनिवार्य कर दी गई है, अब राजस्थान के सभी फ्री राशन प्राप्त करने वाले सदस्यों को आधार ई केवाईसी करनी होगी, ईकेवाईसी की अंतिम तारीख 30 जून यानी इसी महीने रखी गई है इस आखिरी तारीख से पहले पहले आधार ईकेवाईसी करवा कर फ्री राशन प्राप्त कर सकते हैं,

सरकार की यह फ्री राशन केवाईसी अब शुरू है आप आगे फ्री राशन प्राप्त करना चाहते हैं तो परिवार के सभी सदस्य जो राशन कार्ड में जुड़े हैं और जिनके नाम से खाद्य सुरक्षा योजना में फ्री राशन मिलता है उन सभी सदस्यों का आधार केवाईसी होगा तभी फ्री राशन मिलेगा इस फ्री राशन केवाईसी के बारे में पूरा विवरण जानिए और केवाईसी करने की प्रक्रिया देखें,

Khadya Surksha Yojana Ekyc Update

अगर आप खाद्य सुरक्षा योजना के तहत फ्री राशन प्राप्त करते हैं तो आधार ई केवाईसी भी अब जरूर करनी होगी अगर परिवार के सदस्य एक जगह उपलब्ध नहीं है तो अलग-अलग स्थान पर केवाईसी करवा सकते हैं यानी सभी जगह पूरे राजस्थान में यह केवाईसी की प्रक्रिया शुरू है,

अगर आपने अभी तक आधार ई केवाईसी नहीं कराई है तो आप अगले महीने फ्री राशन नहीं प्राप्त कर पाएंगे, इसलिए आधार ई केवाईसी जरूर करवा, इसका मुख्य उद्देश्य फ्री राशन सही लोगों को देना है क्योंकि इस योजना में बहुत से फर्जी लोग फायदा प्राप्त कर रहे हैं जो गलत तरीके से योजना में फायदा प्राप्त करके सही लोगों तक फायदा नहीं पहुंचने दे रहे हैं इसलिए सरकार आधार केवाईसी करवा कर उन लोगों को इस योजना से बाहर करेगी,

Khadya Surksha Yojana Ekyc Points

खाद्य सुरक्षा (NFSA) धारक सभी आमजन ध्यान देवे, 👇

राशन कार्ड में आधार सीडिंग और राशन कार्ड की KYC ई मित्र से नही होती है। इसलिए किसी के झांसे में नही आएं।

नोट :- राशन कार्ड में आधार सीडिंग जिला मुख्यालय में DSO ऑफिस से होती है।,

विशेष – राशन कार्ड KYC राशन डीलर के माध्यम से होती है। जहाँ राशन के गेंहू मिलते है वहां पर,

राशन कार्ड नंबर, जन आधार कार्ड में लिंक होने चाहिए,

  1. सभी ऐसे लाभार्थी जो खाद्य सुरक्षा में चयनित है सीधे शब्दो में जिन्हे राशन (गेंहू) मिल रहा हैं उन परिवारो के प्रत्येक सदस्य की के. वाई. सी करवाना अनिवार्य हैं। यानि के.वाई.सी के लिए सदस्य मोजूद होना आवश्यक है
  2. एक एक सदस्य का अंगूठा लगाकर सत्यापन होना है यानि यदि परिवार में 4 सदस्य है तो चारो का अलग-अलग सत्यापन होगा ।
  3. यदि कोई सदस्य यहा मौजूद नही है तो जितने सदस्य मौजूद है उनकी के.वाई.सी (E- KYC) पूर्ण की जायेगी, जो नही है वो सदस्य राजस्थान के किसी भी राशन डीलर के पास जाकर अपने राशन कार्ड नंबर या आधार नंबर की जानकारी देकर के.वाई.सी (E-KYC) करवा सकता है
  4. सत्यापन केवल आधार से ही होगा यहा किसी प्रकार की ओ.टी.पी (OTP) की सुविधा नही है
  5. जिन सदस्यों के बाल आधार बने हुए हैं वे सदस्य पहले आधार अपडेट करवाने के बाद ही Ekyc होगी,

इन सभी मुख्य तथ्यों को ध्यान में रखते हुए फ्री राशन आधार केवाईसी जरूर करवा अन्यथा आगामी महीने फ्री राशन नहीं मिलेगा अगर आपके परिवार के सदस्य कहीं और रहते हैं तो वह अपने नजदीकी राशन डीलर के पास जाकर केवाईसी करवा सकते हैं केवाईसी के बाद ही फ्री राशन मिलेगा अन्यथा लास्ट डेट के बाद योजना से नाम हटा दिया जाएगा,

Free Rashan Ration Card Ekyc

सरकार के द्वारा दिया जा रहा है फ्री राशन प्राप्त करने के लिए राशन कार्ड में जुड़े सभी खाद्य सुरक्षा योजना लाभार्थी जो फ्री राशन गेहूं और अन्य राशन सामान प्राप्त करते हैं उन सभी का केवाईसी जरूरी है, केवाईसी इसी महीने की अंतिम तारीख तक किया जाना मान्य है और केवाईसी आधार नंबर और फिंगर लगाकर होगी, केवाईसी की अंतिम तारीख से पहले केवाईसी करवाई और लगातार फायदा प्राप्त करें,

Free Rashan Ekyc – Click Here

Khadya Surksha Yojana Free Rashan Aadhar Ekyc Process 2024: खाद्य सुरक्षा योजना फ्री राशन आधार केवाईसी कैसे करें

Mahi  के बारे में
Mahi Mahi एक उत्साही ब्लॉगर हैं, और माही इन्फो के संपादक और संस्थापक है जिनकी नौकरी, शिक्षा, छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान करने में गहरी रुचि है। उनका मिशन अपने पाठकों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने और पूर्ण जीवन जीने के लिए आवश्यक ज्ञान से सशक्त बनाना है। Read More
For Feedback - mahiinfo92@gmail.com

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon