Khadya Surksha Free Rashan Ekyc Process: फ्री राशन गेहूं हेतु ईकेवाईसी कैसे करें देखिए

Free Rashan Ekyc

सरकार के द्वारा आधार, जन आधार आदि में पारदर्शिता लाने की मंशा को लेकर पहले जन आधार और गैस सिलेंडर की ई-केवाईसी करवाने के बाद अब खाद्य सुरक्षा के तहत राशन प्राप्त कर रहे सभी लाभार्थियों की ई-केवाईसी करवा रही है। जिसकी अंतिम तिथि 30 जून है। आपका परिवार खाद्य सुरक्षा में पात्र है और आप हर महीने राशन सामग्री का गेहूं ले रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है

खाद्य सुरक्षा योजना के तहत फ्री राशन आधार केवाईसी शुरू हो चुकी है, अब आप अपने परिवार के सभी सदस्यों का आधार केवाईसी करवाई अन्यथा फ्री राशन नहीं मिलेगा राजस्थान सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना के तहत फ्री राशन प्राप्त करने वाले राशन कार्ड के सभी सदस्यों का आधार केवाईसी अनिवार्य कर दिया है यह केवाईसी होने के बाद ही फ्री राशन मिलेगा,

Free Rashan Aadhar Ekyc Update

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के द्वारा खाद्य सामग्री में पात्रों की आढ़ लेकर कई अपात्र लोग राशन सामग्री उठा रहे थे व कई लोगों के राशन का फर्जीवाड़ा करने की शिकायतें मिलने पर विभाग ने सख्ताई दिखाते हुए मामले आधार कार्ड केवाईसी 15 जून तक अनिवार्य की गई है। अगर आप व आपके किसी भी एक सदस्य ने केवाईसी नहीं करवाई तो उसका राशन आपको नहीं दिया जाएगा

इसके लिए लाभार्थियों को आधार व राशन कार्ड उचित मूल्य की दुकान पर लेकर जाना होगा। राशन डीलर पोस मशीन से ई-केवाईसी करेगा। इस संबंध में विभाग की ओर से जिला रसद अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं, जिसमें 30 जून तक ई-केवाईसी करवाने के लिए कहा गया है।

Khady Surksha Free Rashan Aadhar Ekyc

राशन से गेहूं वितरण के दौरान गड़बड़ियों की शिकायतें मिलने के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग अलर्ट मोड पर है, जिसके तहत खाद्य सुरक्षा योजना में पारदर्शिता लाने के लिए सभी उचित मूल्यों की दुकानों पर खाद्य सुरक्षा के पात्र लाभार्थियों की ई-केवाईसी करवाई जा रही है। 30 जून तक केवाईसी नहीं कराई तो खाद्य सुरक्षा सूची से अपने आप नाम कट सकता है,

जिले में खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल 7 लाख 64 हजार 171 परिवारों के 30 लाख 62 हजार 756 लोगों को अब किसी भी नजदीक के राशन डीलर के पास जाकर पोस मशीन में आधार कार्ड से केवाईसी करवानी होगी। यदि किसी उपभोक्ता ने केवाईसी नहीं करवाई तो उसको जून के बाद राशन सामग्री मिलना बंद हो जाएगा। या यूं कहा जा सकता है कि केवाईसी नहीं करवाने वाले सदस्य का नाम अपने परिवार के राशन कार्ड में कट जाएगा,

खाद्य सुरक्षा योजना में फर्जीवाड़ा रुकेगा

गेहूं व अन्य सामग्री के वितरण के वक्त गड़बड़ियों की शिकायत के बाद अब विभाग की ओर से वितरण में फर्जीवाड़े को रोकने के उद्देश्य से ई-केवीईसी सिस्टम की ओर कदम बढ़ाए गए हैं। विभाग अब उचित मूल्य दुकानदारों के माध्यम से पात्र लाभार्थियों के परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी करके देखेगा की वास्तव में कितने लोग है जो कि पात्र है, जिनको लाभ मिल रहा है। फर्जीवाड़े की जानकारी के बाद विभाग राशनकार्ड से नाम भी कट कर सकता है। जिनकी मौत हो गई और उनके परिजन उनके नाम का राशन यानि गेहूं उठाकर उपभोग कर रहे है। यही नहीं कई खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल परिवारों में ऐसे कई नाम जुड़े हुए हैं, जिनकी बेटियों की शादी हुए कई वर्ष हो गए। ई-केवाईसी होने के बाद उनके नाम स्वतः ही खाद्य सुरक्षा सूची से हट जाएंगे,

जितने सदस्य घर पर उपलब्ध है उन सभी का आप अपने राशन डीलर के माध्यम से केवाईसी करवा सकते हैं लेकिन जो सदस्य कहीं दूर दराज हैं वह अपने नजदीकी राशन डीलर के पास जाकर केवाईसी का काम पूरा करवा सकते हैं जो किसी भी राशन डीलर के पास जाकर कोई भी लाभार्थी केवाईसी करवा सकता है इसकी अंतिम तारीख 30 जून 2024 रखी गई है,

Free Rashan Ekyc – Click Here

Khadya Surksha Free Rashan Ekyc Process: फ्री राशन गेहूं हेतु ईकेवाईसी कैसे करें देखिए

Mahi  के बारे में
Mahi Mahi एक उत्साही ब्लॉगर हैं, और माही इन्फो के संपादक और संस्थापक है जिनकी नौकरी, शिक्षा, छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान करने में गहरी रुचि है। उनका मिशन अपने पाठकों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने और पूर्ण जीवन जीने के लिए आवश्यक ज्ञान से सशक्त बनाना है। Read More
For Feedback - mahiinfo92@gmail.com

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon