Table of Contents
ToggleKhadya Suraksha ke KYC New Update
प्रदेश में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत फ्री में मिलने वाले राशन गेहूं कि अब केवाईसी होगी प्रदेश सरकार का यह बड़ा अपडेट आ चुका है अब यह केवाईसी कैसे होगी और केवाईसी के पश्चात कैसे फायदा मिलेगा, केवाईसी घर बैठे कैसे कर सकते हैं, इसकी पूरी प्रक्रिया और इसका फायदा जानिए,
खाद्य सुरक्षा योजना के तहत फ्री राशन सरकार दे रही है अब यह राशन सरकार के द्वारा फ्री में देश के लोगों को दिया जा रहा है अब यह फ्री राशन प्राप्त करने वाले परिवारों को आधार केवाईसी करवानी होगी तभी परिवारों को फायदा मिलेगा अन्यथा फ्री राशन बंद हो जाएगा अब केवाईसी क्यों हो रही है और केवाईसी कैसे होगी और इसके संबंध में बड़ी अपडेट सरकार के द्वारा जारी की गई है,
Rajasthan Free Rashan Ekyc
सरकार के द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अब बड़ी अपडेट दी गई है राजस्थान राज्य के सभी खाद्य सुरक्षा का फायदा प्राप्त करने वाले परिवारों को अभी केवाईसी करवानी होगी खाद्य सुरक्षा का फायदा प्राप्त करने वाले सभी सदस्यों को अपने राशन कार्ड को आधार से अपडेट करना होगा यानी आधार माध्यम से केवाईसी करनी होगी, यह केवाईसी ओटीपी या फिंगर माध्यम से करनी होगी,
राजस्थान सरकार द्वारा अब देश के सभी नागरिकों को फ्री राशन योजना के तहत यानी खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बड़ी अपडेट दी है अब इस फ्री राशन योजना की केवाईसी प्रक्रिया शुरू की जा रही है इसका उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा योजना के तहत फ्री राशन प्राप्त करने वाले सही परिवारों को फायदा दिलाना और गलत और फर्जीवाड़ा रोकना है,
Free Rashan Yojana eKYC Update
प्रदेश में राशन से गेहूं वितरण के दौरान गड़बडियों की शिकायतें मिलने के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग अलर्ट मोड पर है। प्रदेश की सभी उचित मूल्यों की दुकानों पर खाद्य सुरक्षा के पात्र लाभार्थियों की ई-केवाईसी करवाई जाएगी। यह ई-केवाईसी उचित मूल्य की दुकान पर परिवार के सभी सदस्यों को आधार या राशन कार्ड लेकर जाने पर की जाएगी। इस प्रक्रिया के माध्यम से यह पता लगाया जा सकेगा कि वास्तव में कितने पात्र लोग हैं जिनको लाभ देना है।
फर्जीवाडे पर लग पाएगी रोकः गेहूं व अन्य सामग्री के वितरण के वक्त गडबडियों के शिकायत के बाद अब विभाग की ओर से वितरण में फर्जीवाड़े को रोकने के उद्देश्य से ई-केवीईसी सिस्टम की ओर कदम बढ़ाए है। विभाग अब उचित मूल्य के दुकानदारों के माध्यम से जिलें में पात्र लाभार्थियों के परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी करके देखगा की वास्तव में कितने लोग है जो कि पात्र है जिनको लाभ मिल रहा है। फर्जीवाड़े की जानकारी के बाद विभाग राशन कार्ड से नाम भी कट कर सकता है।
Khadya Suraksha Yojana eKYC Start Date
विभाग की ओर से जारी प्रदेश के सभी जिला रसद अधिकारियों को इस संबंध में सूचना जारी कर दी है। यह ई-केवाईसी शुरू होकर 30 जून तक अनिवार्य रूप से करवाई जाएगी। ई-केवाईसी उचित मूल्य के दुकानदारों द्वारा पोस मशीन के माध्यम से की जाएगी।
Related Posts




ई केवाईसी के लिए आधार, व राशन कार्ड साथ ले जाना होगा
प्रदेश में गेहूं वितरण में शिकायत के बाद एक विभाग की ओर से जारी आदेशानुसार 30 जून तक सभी जिला रसद अधिकारियों को ई-केवाईसी करवाने के लिए निर्देश जारी दिए गए है। यह ई-केवाईसी उचित मूल्य के दुकानदारों के माध्यम से करवाएगा। जिसके लिए उपभोक्ता अपना आधार कार्ड व राशन कार्ड साथ ले जा कर करवा सकेगा। राशन कार्ड में जुडे सभी सदस्यों की ई-केवाईसी करवाना जरूरी होगी।
Free Rashan Ekyc Process
राजस्थान सरकार की तरफ से खाद्य सुरक्षा योजना के तहत दिए जाने वाले फ्री राशन प्राप्त करने वाले सभी परिवारों को अब अपने परिवार के सदस्यों की आधार केवाईसी ओटीपी माध्यम से या फिंगर माध्यम से उचित मूल्य की दुकान से करवानी होगी यानी वह दुकान जहां फ्री राशन दिया जा रहा है वही राशन डीलर केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करेगा और फ्री राशन देगा,
Join For the Latest Update |
Telegram Channel | WhatsApp Channel |
YouTube |
Share this Article :
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp
- Click to share on X (Opens in new window) X
- Click to share on Telegram (Opens in new window) Telegram
- Click to email a link to a friend (Opens in new window) Email
- Click to share on X (Opens in new window) X
- Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook