Government Schemes DBT Payment Check Process: सरकारी योजनाओं का पैसा चेक करें इस प्रक्रिया से घर बैठे

DBT Payment

भारत में चल रही केंद्र सरकार और राज्य सरकार की बहुत सी योजनाएं देश के करोड़ों लाभार्थियों को फायदा दे रही है अब इन योजनाओं में मिल रहा फायदा घर बैठे ही कोई भी लाभार्थी चेक कर सकता है इसकी प्रक्रिया सरकार ने आसान कर दी है घर बैठे सरकार के नए ऑप्शन का उपयोग करके सरकार द्वारा दिया गया सरकारी फायदा चेक कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया आज हम आपको इस लेख में बताएंगे तो लेख को जरूर पढ़ें और सरकारी फायदा चेक करें, 👇

भारत सरकार द्वारा अनेक योजनाएं डीबीटी प्रक्रिया के माध्यम से चलाई गई है और लाभार्थियों को फायदा दे रही है अब इन योजनाओं का फायदा चेक करने हेतु अलग-अलग पोर्टल पर जाने की जरूरत नहीं है सरकार के नए ऑप्शन के माध्यम से सभी योजनाओं का पैसा एक ही जगह घर बैठे चेक कर सकते हैं डीबीटी के माध्यम से दिए जाने वाले सरकारी फायदा हर लाभार्थी की बैंक खाते में प्राप्त होता है, और यह पैसा आप आसानी से मात्र 2 मिनट में चेक कर पाओगे देखिए नीचे पूरी प्रक्रिया,

भारत सरकार द्वारा चलाई गई बहुत सी योजनाएं और राज्य सरकार द्वारा चलाई गई बहुत सी योजनाएं डीबीटी माध्यम से संचालित की जा रही है अब यह डीबीटी प्रक्रिया बहुत ही आसान और बहुत ही लाभदायक है इससे देश के लाभार्थियों को सही तरह से फायदा मिल पाता है इस प्रक्रिया को जानने के लिए चलिए हम आपको विस्तार से डीबीटी प्रक्रिया बताते हैं, 👇

DBT Benefits Kya Hai?

डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर जिसे हिंदी में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण कहते हैं इस प्रक्रिया के माध्यम से देश के करोड़ों लाभार्थियों को योजनाओं का फायदा भेजा जाता है इस प्रक्रिया के माध्यम से सिर्फ एक बटन दबाकर डायरेक्ट लाभार्थी के बैंक खाते में पैसा चला जाता है सरकार इसी पद्धति का उपयोग करके फायदा देती है अन्यथा लाभार्थी को पूर्ण फायदा प्राप्त नहीं होगा बीच में अधिकारी पैसा खा जाते हैं इसी के डर से इस पद्धति को पूरे देश में लागू किया गया है,

डीबीटी के माध्यम से दिए गए फायदे को आप घर बैठे ही एक ही ऑप्शन से चेक कर सकते हैं सरकार ने अब एक ऐसा ऑप्शन तैयार किया है जिस देश में चल रही राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का पैसा चेक कर सकते हैं इस ऑप्शन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर आधार नंबर या फिर लाभार्थी आईडी नंबर या फिर मोबाइल नंबर या अन्य बहुत से ऑप्शन है जिनका आप उपयोग करके लाभार्थी का पैसा चेक कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया विस्तार से अब देखिए, 👇✅

DBT Schemes Payment Check Process

  • https://pfms.nic.in/static/NewLayoutCommonContent.aspx?RequestPagename=/Static/TrackExtSysDetails.aspx इस लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक सरकार की डीबीटी पैसा चेक करने वाले ऑप्शन पर जाएं और इस ऑप्शन के माध्यम से योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर या लाभार्थी आईडी नंबर दर्ज करके पैसा चेक कर सकते हैं किसी भी योजना का,
  • यानी यह सरकार का ऑप्शन है जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर या बेनेफिशरी आईडी नंबर से पैसा चेक कर सकते हैं,
  • अगर कोई लाभार्थी आधार नंबर या मोबाइल नंबर यह अन्य तरीके से पैसा चेक करना चाहता है तो उसके लिए सरकार ने दूसरा ऑप्शन जारी किया है,
  • https://dbtdacfw.gov.in/GetBeneficiaryID.aspx इस ऑप्शन पर क्लिक करके लाभार्थि आधार या मोबाइल नंबर या नाम से चेक कर सकता है,
  • सरकार द्वारा डीबीटी पेमेंट चेक करने हेतु यह ऑप्शन जारी किया है इस ऑप्शन का उपयोग देश का कोई भी योजना का लाभार्थी कर सकता है,

भारत सरकार द्वारा और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाएं जो डीबीटी माध्यम से संचालित है उनकी सूची नीचे देख सकते हैं, 👇✅

DBT Schemes List

  • NSP
  • PMKISAN
  • NREGA
  • PAHAL
  • Nikshay
  • PMAY
  • ServicePlus
  • PMMVY
  • eFMS NHM Assam Both
  • Mid Day Meal Portal MP Both
  • eFMS NHM Meghalaya Both
  • CGC
  • Ladakh eSeva Portal
  • SEVANA SOFTWARE
  • eFMS Portal WB
  • NCIP Portal
  • PMS Portal Chattisgarh
  • eGRANTZ Portal KERALA
  • State Scheme DBT Portal
  • SDSE Punjab Portal
  • Punjab State Portal
  • Any Other External System
  • PFMS PORTAL
  • eMarg-GeoReach
  • Chhattisgarh State School Scholarship Portal
  • Haryana, State Pension Scheme
  • CSIS-canara bank
  • WCD-Gujarat
  • Digital Gujarat Portal
  • N-FAMS M/o Health and family welfare
  • iKhedut
  • Future Skills Prime CDAC Noida
  • Meghalaya State Treasury
  • ICICI Bank SNA System Payment
  • IDBI BANK SNA SYSTEM PAYM
  • MP Social Security Portal
  • Scholarship Portal of Odisha DBT
  • Scholarship portal of Tribal Dept. MP DBT
  • eUdyan Portal
  • DTNBWED MIS
  • eManadeya
  • DBT NSMNY Portal
  • NATS

इन सभी सरकारी योजना या इन सभी पोर्टलों के माध्यम से दी जाने वाली डीबीटी स्कीम यानी योजनाओं का पैसा आसानी से घर बैठे ही सरकार की नई डीबीटी ऑप्शन से चेक कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया हमने आपको विस्तार से बताई है और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया है और यहां नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी चेक कर सकते हैं, 👇

DBT Option LinkClick Here
DBT Enable Disable Check Click Here

Government Schemes DBT Payment Check Process: सरकारी योजनाओं का पैसा चेक करें इस प्रक्रिया से घर बैठे

Mahi  के बारे में
Mahi Mahi एक उत्साही ब्लॉगर हैं, और माही इन्फो के संपादक और संस्थापक है जिनकी नौकरी, शिक्षा, छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान करने में गहरी रुचि है। उनका मिशन अपने पाठकों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने और पूर्ण जीवन जीने के लिए आवश्यक ज्ञान से सशक्त बनाना है। Read More
For Feedback - mahiinfo92@gmail.com

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon