Gargi Puraskar Yojana Registration & Benefits And Other Details: गार्गी पुरस्कार पात्रता और आवेदन का तरीका देखिए

Gargi Puraskar Yojana

गार्गी पुरस्कार योजना एक फाउंडेशन द्वारा चलाई गई योजना है, योजना के अंतर्गत बालिकाओं को पढ़ाई में उत्सव बढ़ाने हेतु इस योजना की शुरुआत हुई और देश की गरीब वर्ग की सभी बालिकाओं को पढ़ाई में अच्छे गुणवत्ता लाने हेतु यह योजना के तहत पुरस्कार राशि दी जाती है,

इस योजना के तहत 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर फाउंडेशन द्वारा एक राशि दी जाती है, देश के कमजोर वर्ग की बेटियों को पढ़ाई में हमेशा दबाया जाता है लेकिन इस फेडरेशन की पहल में बेटियों को पढ़ाई में उत्साह और बढ़ावा मिले इसलिए यह छोटी सी पुरस्कार राशि देखकर मनोविज्ञान को बढ़ाया जाता है,

Gargi Puraskar Yojana Eligibility

गार्गी पुरस्कार योजना में बालिकाओं को 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं में पुरुष का राशि ₹3000 और ₹5000 दी जाती है यह दोनों दो किस्तों में दे जाती है, अब यह दो किस्तों की राशि दसवीं व 12वीं कक्षा के छात्र प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए बालिका के दसवीं कक्षा में 75 अंक से अधिक और 12वीं कक्षा में 75 अंक से अधिक हो तो दोनों कक्षाओं में यह फायदा मिलेगा,

गार्गी पुरस्कार योजना के तहत है 10 वी कक्षा में 75 अंक से अधिक प्राप्त करने वाली बालिका योग्य है वह 12वीं कक्षा में 75 अंक से अधिक प्राप्त करने वाली बालिका योग्य है जिसकी आवेदन प्रक्रिया नीचे विस्तार से देखें और योजना में आवेदन करें विस्तार से ₹3000 और ₹5000 की दोनों किस्ते प्राप्त करें,

गार्गी पुरस्कार प्रथम किस्त ऑनलाइन फॉर्म 2023-24 शुरू

सिर्फ बेटियों के लिए चलाई गई गार्गी पुरस्कार योजना की पहली किस्त में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, पहले ₹3000 की किस्त प्राप्त करने हेतु आवेदन करें जिसकी शुरुआत दिनांक 10 दिसंबर 2023 है और दसवीं कक्षा में 75 अंक से अधिक वाली छात्र आवेदन कर सकती है आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल से पूर्ण कर सकते हैं और ऑफलाइन भी कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया नीचे विस्तार से बताई है,

शुरू – 10/11/2023
अंतिम – 15/01/2024
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

10वीं की छात्रा के लिए
10th क्लास 2023 में पास होनी चहिए। साथ ही 10th में 75% से अधिक अंक होने अनिवार्य।

प्रोत्साहन राशि -3000

  • गार्गी पुरस्कार डॉक्यूमेंट 📄
  • 1.आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
    4.11th क्लास अध्य्यन प्रमाण पत्र
    5 10th की मार्कशीट
  • जन आधार कार्ड E-KYC

Note जन आधार कार्ड में स्वयं का नाम, DOB, और माता-पिता का नाम 10th की मार्कशीट के अनुसार होना अनिवार्य

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
12वीं पास छात्रा के लिए
12th क्लास 2023 में पास होनी चहिए। साथ ही 12th में 75% से अधिक अंक होने अनिवार्य

प्रोत्साहन राशि -5000

  • बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार डॉक्यूमेंट 📄
  • 1.आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • 10th, 12th मार्कशीट
  • कॉलेज अध्य्यन प्रमाण पत्र

Note:- जन आधार कार्ड में स्वयं का नाम, DOB, और माता-पिता का नाम 10th की मार्कशीट के अनुसार होना अनिवार्य

Gargi Puraskar Online Registration

  • शाला दर्पण के अधिकारी पोर्टल पर जाएंगे जिसका लिंक नीचे दिया है,
  • शाला दर्पण पोर्टल पर गार्गी पुरस्कार ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • दसवीं पास बालिका गार्गी पुरस्कार पहले किस्त पर क्लिक करें जिसमें ₹3000 की राशि मिलती है,
  • 12वीं पास पालिका दूसरी किस्त जिसमें ₹5000 की राशि मिलती है इस पर क्लिक करें,
  • जन आधार नंबर दर्ज करें सर्च करें,
  • दसवीं या 12वीं अपने हिसाब से अंक तालिका नंबर डालें वह परिणाम पुस्तिका सर्च करें,
  • अगर 75 अंक से अधिक है तो डाटा मैच होकर प्रोसेस होगा,
  • सभी जानकारी विस्तार से भरें और फॉर्म ऑनलाइन सबमिट करें,
  • इस प्रकार घर पर के मोबाइल से 10 में 12वीं की बालिकाएं गार्गी पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकती है,

Offline Registration Process

गार्गी पुरस्कार योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करें फॉर्म सभी जानकारी विस्तार से करें बताए गए सभी दस्तावेजों का फोटो कॉपी जोड़े, दसवीं पास विद्यार्थी अलग और 12वीं पास विद्यार्थी अलग हिसाब से फॉर्म भरे, फॉर्म भरने के बाद संबंधित विभाग या सरकारी विद्यालय में जाकर जमा करवा सकते हैं, फॉर्म भरने की पश्चात फार्म सही पाए जाने पर पहले किस्त दिए गए बैंक खाते में डाली जाएगी,

गार्गी पुरस्कार पोर्टल का लिंक नीचे दिया है पुरस्कार पोर्टल पर जाकर अपनी जानकारी चेक करें अगर फॉर्म भरने के बाद फार्म का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं और डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन का लिंक भी दिया है, लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें और रजिस्ट्रेशन करने के कुछ समय पश्चात रजिस्ट्रेशन फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते हैं फॉर्म पास होने पर पैसे मिलेंगे,

Gargi Puraskar Portal Link Click Here
Gargi Puraskar Registration Click Here

Gargi Puraskar Yojana Registration & Benefits And Other Details: गार्गी पुरस्कार पात्रता और आवेदन का तरीका देखिए

Mahi  के बारे में
Mahi Mahi एक उत्साही ब्लॉगर हैं, और माही इन्फो के संपादक और संस्थापक है जिनकी नौकरी, शिक्षा, छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान करने में गहरी रुचि है। उनका मिशन अपने पाठकों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने और पूर्ण जीवन जीने के लिए आवश्यक ज्ञान से सशक्त बनाना है। Read More
For Feedback - mahiinfo92@gmail.com

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon