DBT Payment Status Check Without OTP डीबीटी का पैसा चेक करें अब बिना ओटीपी प्रक्रिया के

DBT Payment Status

जैसा कि हम सब जानते हैं भारत सरकार ने योजनाओं के लाभार्थियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है जिसमें सभी योजना के लाभार्थी अपना डीबीटी का पैसा एक ही जगह चेक कर सकते हैं,

डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर

यानी प्रत्येक्ष सा लाभ अंतरण के माध्यम से दिया गया फायदा सरकार के द्वारा लाभार्थियों के बैंक खाते में पैसा भेज दिया जाता है, लेकिन यह डीबीटी का फायदा चेक करने के लिए पहले कोई भी आप्शन उपलब्ध नहीं था लेकिन अब सरकार ने सभी डीबीटी योजना के लाभार्थियों के लिए ऑप्शन बनाया है जिसके माध्यम से सभी योजना के लाभार्थी अपने योजना के फायदे को घर बैठे एक ऑप्शन से चेक कर सकते हैं,

अब बिना ओटीपी के माध्यम से डीबीटी का पेमेंट चेक कर सकते हैं सरकार की नई ऑप्शन से, सरकार ने डीबीटी योजना का फायदा चेक करने वाला ऑप्शन जारी किया उसके बाद लाभार्थियों को यह सुविधा मिलने लगी लेकिन अब ओटीपी की समस्या भी खत्म हो गई है बिना ओटीपी के स्टेटस चेक करने का भी तरीका आ चुका है जो हम आपको इस लेख में बताएंगे लेख अंत तक पढ़े और देखें किस तरह से बिना ओटीपी के डीबीटी का स्टेटस चेक कर सकते हैं,

DBT Scheme Benefits

देशभर में अलग-अलग योजनाएं चल रही है जिनका फायदा डीबीटी के माध्यम से दिया जाता है डीबीटी बहुत बड़ी सरल प्रक्रिया है जो भारत सरकार के पास उपलब्ध है और योजना का फायदा लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजने के लिए इसे डीबीटी प्रक्रिया का उपयोग किया जाता है, अब सभी योजनाओं का फायदा डीबीटी प्रक्रिया के माध्यम से ही दिया जाता है जैसे पीएम किसान योजना या फिर पीएम आवास योजना या फिर नरेगा योजना बहुत सी योजनाएं हैं जिनका फायदा डीबीटी प्रक्रिया के माध्यम से ही लाभार्थियों को दिया जाता है छात्रवृत्ति और पेंशनर भी डीबीटी प्रक्रिया के माध्यम से फायदा प्राप्त करते हैं,

डीबीटी प्रक्रिया के माध्यम से फायदा लाभार्थी के बैंक खाते मैं फायदा भेजने से कोई भी पैसे रोक नहीं सकता पहले बिना डीबीटी प्रक्रिया के पैसे लाभार्थियों को दिए जाते थे जिसकी वजह से पूरे पैसे वाला भारतीय तक नहीं पहुंच पाए देश में ही पैसे रोक लिए जाते थे अधिकारियों द्वारा लेकिन अब डीबीटी प्रक्रिया के माध्यम से बटन दबाकर सीधे लाभार्थी की बैंक खाते में पैसे जमा हो जाते हैं, तभी यह प्रक्रिया सबसे सरल और सबसे सफल है,

Without OTP DBT Payment Check

  • pfms.nic.in आधिकारिक पोर्टल पर जाएं,
  • होम पेज पर बेनिफिशियरी सर्विस पर क्लिक करें,
  • डीबीटी पेमेंट डिटेल ऑप्शन पर क्लिक करते हुए पेमेंट ट्रैक ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • पेमेंट ट्रैक ऑप्शन में डीबीटी पेमेंट चेक ऑप्शन है इसी में अपनी योजना का चुनाव करें,
  • अलग-अलग योजना में से जी योजना का फायदा चेक करना है वह योजना चुनें,
  • योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर या बेनेफिशरी आईडी नंबर डालें,
  • कैप्चा कोड डालकर सर्च करें,
  • ओटीपी डालने की जरूरत नहीं है बिना ओटीपी के स्टेटस ओपन हो जाएगा,
  • स्टेटस में पेमेंट से संबंधित और लाभार्थी की संबंधित सभी जानकारी देख सकते हैं,

All DBT Scheme Benefits Check

अब इस ऑप्शन के माध्यम से कोई एक योजना नहीं बल्कि सभी योजनाओं का फायदा चेक कर सकते हैं और बिना ओटीपी के भी चेक कर सकते हैं ओटीपी की आवश्यकता नहीं होगी अब जो योजनाएं भारत सरकार द्वारा चलाई गई है उन सभी का पैसा डीवीडी प्रक्रिया के माध्यम से दिया जा रहा है डीबीटी भीम वाले सभी योजनाओं का पैसा इसी ऑप्शन के माध्यम से चेक होगा और यह सबसे सरल और सबसे सफल और उपयोगी है सभी लाभार्थी अपना योजना का फायदा एक ही जगह घर बैठे अपने मोबाइल से चेक करें इस ऑप्शन के माध्यम से,

DBT Payment CheckClick Here
DBT Enable Disable Check Click Here

DBT Payment Status Check Without OTP डीबीटी का पैसा चेक करें अब बिना ओटीपी प्रक्रिया के

Mahi  के बारे में
Mahi Mahi एक उत्साही ब्लॉगर हैं, और माही इन्फो के संपादक और संस्थापक है जिनकी नौकरी, शिक्षा, छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान करने में गहरी रुचि है। उनका मिशन अपने पाठकों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने और पूर्ण जीवन जीने के लिए आवश्यक ज्ञान से सशक्त बनाना है। Read More
For Feedback - mahiinfo92@gmail.com

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon