DBT Payment Rejected Problem Solution सरकारी फायदा बैंक खाते में नहीं पहुंचा, यह है मुख्य वजह देखिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

DBT Payment Rejected Problem

देश भर में अलग-अलग योजनाएं चल रही है और इन योजनाओं का फायदा सरकार डीबीटी प्रक्रिया के माध्यम से लाभार्थियों तक पहुंच रही है अब इस प्रक्रिया के माध्यम से दिया गया फायदा अगर लाभार्थी के बैंक खाते में नहीं पहुंचता है तो लाभार्थी डीबीटी ऑप्शन से यह जानकारी चेक कर सकते हैं, इस ऑप्शन के माध्यम से योजना का पैसा बैंक खाते में क्यों नहीं पहुंचाई है पता चल जाएगा,

डीबीटी के माध्यम से मिलने वाला फायदा चाहिए किसी भी योजना का हो अगर नहीं मिला है तो इसका मुख्य वजह डीपीटी की इस ऑप्शन में ही पता चलेगा, बहुत से लाभार्थियों को योजना का पैसा पेमेंट रिजेक्ट होने की वजह से नहीं मिला है बहुत से लाभार्थियों को डुप्लीकेट बेनिफिशियरी समस्या के चलते पैसा नहीं मिला है बहुत सारे अलग-अलग समस्याओं के चलते लाभार्थियों तक योजनाओं का फायदा नहीं पहुंचा है,

पीएम किसान सम्मन निधि योजना एक ऐसी योजना है जिसका फायदा भी डीबीटी के माध्यम से दिया जाता है और बहुत से किसान इस योजना की ₹2000 की किस्त प्राप्त नहीं कर पा सकी क्योंकि उनके डीबीटी स्टेटस में रिजेक्ट या डुप्लीकेट या अन्य बहुत से समस्याएं दिख रही थी, चलिए जानते हैं इन समस्या को कैसे सुधार सकते हैं और चाहे किसी भी योजना का पैसा मिलने वाला हो वह पैसा बिना किसी समस्या कैसे प्राप्त कर सकते हैं किन-किन बातों का ध्यान रखना है जिससे सरकारी योजनाओं का फायदा सही तरह से बैंक खाते में प्राप्त हो सके,

DBT Payment Problem Check

डीबीटी स्टेटस चेक करने पर पता चलता है कि लाभार्थी की डुप्लीकेट बेनिफिशियरी समस्या या रिजेक्ट समस्या या फिर uid समस्या या फिर डीबीटी समस्या और अन्य बहुत सी समस्याएं स्टेटस में दिखा सकता है जिनका सुधार समय पर होना जरूरी है अन्यथा योजना का फायदा नहीं मिल पाएगा चाहे वह किसी भी प्रकार की योजना हो पीएम किसान योजना हो या नरेगा योजना हो या पीएम आवास योजना हो देश भर में चल रही बहुत सी योजनाओं का फायदा डीबीटी के माध्यम से ही दिया जाता है,

DBT Payment Rejected Point’s

  • योजना का फायदा प्राप्त करने वाले लाभार्थी की बैंक खाते में आधार एनपीसीआई के माध्यम से लिंक होना जरूरी है अन्यथा डीबीटी के माध्यम से दिया गया सरकारी फायदा रिजेक्ट हो जाएगा,
  • लाभार्थी के बैंक खाते में आधार लिंक के साथ-साथ डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर ऑप्शन इनेबल होना जरूरी है,
  • लाभार्थी का बैंक खाता एक्टिव होना जरूरी है अन्यथा खाता ब्लॉक या फ्रिज होने पर फायदा नहीं मिलेगा, और स्टेटस में पेमेंट रिजेक्ट या पेंडिंग दिखाएगा,
  • लाभार्थी का बैंक खाता संख्या या आईएफएससी कोड या आधार जानकारी एक फार्म के अलावा दूसरी फॉर्म में ना भरे, अन्यथा डुप्लीकेट बेनिफिशियरी समस्या आ जाएगी,
  • आधार एनपीसीआई से बैंक खाते में लिक के साथ-साथ एक्टिव होना जरूरी है अन्यथा दूसरे बैंक खाते में लिंक करें या अपडेट करवाएं,

DBT Payment Not Received

अगर किसी समस्या के चलते डीबीटी का फायदा बैंक खाते में प्राप्त नहीं हुआ है और सरकार की तरफ से स्टेटस में कोई समस्या दिख रहा है जैसा की डुप्लीकेट बेनिफिशियरी या इन एक्टिव बेनिफिशियरी या आधार एनपीसीआई समस्या होने पर फायदा बैंक खाते में प्राप्त नहीं होता है, तो ऐसी स्थिति में लाभार्थी अपने बैंक खाते में आधार सेंडिंग करवाएं और अपडेट करवाएं, आधार सेटिंग या डीबीटी अपडेट करवाने हेतु इस प्रक्रिया को देखें,

  • बैंक के ऑनलाइन एप्लीकेशन या वेबसाइट या बैंक ब्रांच जाकर डीबीटी फॉर्म भरे,
  • डीबीटी फॉर्म के साथ आधार कार्ड का कॉपी लाभार्थी जमा दें,
  • बैंक कर्मचारियों को बोले कि हमारा डीबीटी फायदा प्राप्त नहीं हो रहा है डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर, बैंक कर्मचारी बैंक खाते में आधार अपडेट करेगा,
  • एनपीसीआई पोर्टल पर आधार अपडेट कर लिंक करने पर डीबीटी का फायदा शुरू हो जाएगा,
  • नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के माध्यम से बैंक खाते को लिंक करने और डीबीटी का फायदा प्राप्त करने हेतु यह प्रक्रिया जरूरी है,

सुधार के बाद मिलेगा रुका हुआ पैसा

डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर पद्धति के माध्यम से लाभार्थी को सरकारी फायदा मिलता है लेकिन अगर यह फायदा किसी समस्या के चलते या नहीं आधार लिंक या डुप्लीकेट समस्या के चलते नहीं मिल पाया है तो ऐसी स्थिति में रुका हुआ पैसा सुधार करवाने के बाद मिल जाएगा इस प्रक्रिया में कुछ समय लगेगा लेकिन सरकारी फायदा जो आपको मिलने वाला है वह जरूर मिलेगा, सभी समस्याओं को सुधारना जरूरी है, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अभी अपना डीबीटी का फायदा योजना का चुनाव करके देखें वह समस्या का पता लगाकर समस्या को सुधारे,

DBT Payment Rejected Problem Solution सरकारी फायदा बैंक खाते में नहीं पहुंचा, यह है मुख्य वजह देखिए

Leave a comment