Your Bank Account Link Mobile Number Check: इस तरीके से अपने बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर को चेक करें

Bank Account Link Mobile Number Check

सभी के पास अपना अपना बैंक खाता अलग-अलग बैंक में है लेकिन कौन से बैंक खाते में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है यह जानने के लिए आज हम आपको एक नया तरीका बताने वाले हैं भारत में बहुत से लोग हैं जिनको यह नहीं पता है, इसलिए यह बिना बैंक जाए चेक करने का तरीका हम आपको बता रही हैं जो बहुत ही यूनिक है और सभी को जानना जरूरी है,

एक व्यक्ति की अलग-अलग बैंक खाते हो सकते हैं और सभी में अपने अलग-अलग मोबाइल नंबर लिंक भी हो सकते हैं, इस स्थिति में यह जानना जरूरी है कि कौन से बैंक खाते में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है,

इसके लिए हमने एक यूनिक तरीका निकाला है जो तरीका बहुत ही उपयोगी है और इस तरीके से बिना बैंक जाए अपने मोबाइल से मात्र 1 मिनट में ही बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर की जांच कर सकते हैं, और मोबाइल नंबर की शुरुआती और लास्ट के डिजिटल देखकर पता लगा सकते हैं कि कौन सा मोबाइल नंबर हमारे बैंक खाते से लिंक है,

Bank Account Link Mobile Number Check By Pfms Portal

बैंक खाते में कौन सा मोबाइल नंबर जुड़ा है यह चेक करने के लिए Pfms Portal यानी पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर आप्शन उपलब्ध है हालांकि यह पोर्टल सरकारी योजना का और छात्रवृत्ति और डीबीटी योजनाओं का फायदा चेक करने के लिए है लेकिन इस पोर्टल का उपयोग अब आप बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर चेक करने के लिए भी कर सकते हैं इसके लिए आपको यूनिक तरीके से चेक करना होगा जो हम आपको विस्तार से नीचे बता रहे हैं,

पी एफ एम एस पोर्टल यानी पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर अब आप बैंक अकाउंट नंबर डालकर प्राप्त सरकारी फायदा देख सकते हैं लेकिन इससे पहले आप बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर की जांच भी कर सकते हैं,

बहुत से लोगों को इसके बारे में नहीं पता है लोग बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर की जांच करने के लिए ब्रांच जाते हैं और बहुत से परेशानी के बाद नंबर चेक कर पाते हैं एवं बदल पाते हैं लेकिन अब आप घर बैठे ही इस पोर्टल से कैसे चेक कर सकते हैं यहां विस्तार से जानकारी देखें,

How To Check Bank Account Link Mobile Number

  • सर्वप्रथम पीएमएस वेबसाइट को अपने मोबाइल में गूगल पर खोलें,
    • Visit- pfms.nic.in Website
    • Google पर Pfms Portal सर्च कर सकते हैं,
  • Pfms पोर्टल Know Your Status Option खोलें,
    • Go To Pfms Website,
    • Click To Open Menu,
    • Payment Status Option Open,
  • Payment Check By Account Number,
    • पेमेंट चेक बाय अकाउंट नंबर ऑप्शन को खोलें,
    • इसमें अपने बैंक की शुरुआती पांच अक्षर डालें और बैंक का नाम चुने,
    • अकाउंट नंबर डालें जिसके लिंक मोबाइल नंबर चेक करना चाहते हैं,
    • कैप्चा कोड डालें और सर्च करें,
  • Get OTP ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने बैंक खाते के लिंक मोबाइल नंबर देखें,
    • अब यहां अकाउंट नंबर से पैसा चेक करने वाले ऑप्शन में गेट ओटीपी पर क्लिक करते ही अकाउंट के साथ लिंक मोबाइल नंबर की शुरुआती और लास्ट अक्षर दिखाई देंगे,
    • यानी आपके बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा अब ओटीपी जिस नंबर पर आएगा वही आपके बैंक खाते से लिंक है,
    • इस प्रक्रिया से आप चेक कर सकते हैं आपके बैंक खाते से कौन सा मोबाइल नंबर जुड़ा है और आगे की प्रक्रिया पूरी करके बैंक खाते में प्राप्त सरकारी फायदे भी देख सकते हैं यानी ओटीपी डालकर सरकारी फायदा चेक कर सकते हैं,
  • इस प्रकार आप पीएमएस पोर्टल पर अकाउंट नंबर से पेमेंट चेक करने वाले ऑप्शन में बैंक का नाम और अकाउंट नंबर डालकर लिंक मोबाइल नंबर के लास्ट और शुरुआती चार अंक देख सकते हैं और ओटीपी प्राप्त होने पर पता लगा सकते हैं कि यही मोबाइल नंबर हमारे बैंक खाते में लिंक है,
  • यह सबसे आसान और सरल तरीका है इसमें बिना बैंक जाए चेक किया जा सकता है,

भारत के हर नागरिक के पास अपना अपना बैंक खाता अलग-अलग बैंक में है और सभी के मोबाइल नंबर भी लिंक हैं लेकिन कौन सा मोबाइल नंबर कौन से बैंक खाते में लिंक है इसके लिए बिना बैंक जाए इस पोर्टल का बताए गए तरीके से उपयोग करके चेक कर सकते हैं, पोर्टल के डायरेक्ट ऑप्शन का लिंक यहां है,

Bank Account Link Mobile Number Check Option Link – Click Here

Your Bank Account Link Mobile Number Check: इस तरीके से अपने बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर को चेक करें

Mahi  के बारे में
Mahi Mahi एक उत्साही ब्लॉगर हैं, और माही इन्फो के संपादक और संस्थापक है जिनकी नौकरी, शिक्षा, छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान करने में गहरी रुचि है। उनका मिशन अपने पाठकों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने और पूर्ण जीवन जीने के लिए आवश्यक ज्ञान से सशक्त बनाना है। Read More
For Feedback - mahiinfo92@gmail.com

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon