Mahi Info

Mahindra Thar ROXX Five Door Futures & Price: नई महिंद्रा थार के यह तगड़े पिक्चर्स दीवाना बना देंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thar roxx

Mahindra thar roxx : महिंद्रा थार रॉक्स 2024

महिंद्रा थार रॉक्स (Thar Roxx) को कंपनी द्वारा 12 लाख 19 हजार (एक्स-शोरूम प्राइस) में लॉन्च किया गया है, जिसके साथ आपको पांच दरवाजे वाला मॉडल मिलता है। इस मॉडल में आपको 4WD और RWD दोनों विकल्प मिलते हैं। नई थार रॉक्स 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है, जो इस गाड़ी को ज्यादा पावर प्रदान करेंगी। इसके अलावा, थार रॉक्स में बहुत सारी नई तकनीकें प्रदान की गई हैं, जिसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे, तो बने रहें हमारे साथ इस आर्टिकल में।

थार रॉक्स की मुख्य विषेसताये: thar roxx key highlighted.

थार रॉक्स की मुख्य विषेसताये :

FuelPetrol diesel
seats 5 seater
transmission auto manual both
engine 1997 CC to 2148 cc
torque 330 nm to 380 nm
airbags six
drive type rwd, 4wd
sunroofyes
power150 to 174 BHP

How much thar roxx price will be : थार रॉक्स की कीमत क्या रहने वाली है?

Starts from —12.99 lakh
RWD Variant 20.49 lakh
4wD variant not announced
EMI price —————–
disel price 13.99 lakh

Mahindra thar roxx safty feuture : महिंद्रा थार के सेफ्टी फ्यूचर

महिंद्रा थार रॉक्स कई सारे सुरक्षा फीचर्स के साथ आती है, जिनमें से कुछ प्रमुख हैं:- 6 एयरबैग्स- isofix (चाइल्ड सेफ्टी सीट माउंट)- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल- हिल होल्ड कंट्रोल- हिल डिसेंट कंट्रोल- 360-डिग्री कैमरा- इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक ऑटो होल्ड- डिस्क ब्रेक- टायर मॉनिटरिंग सिस्टम (TMPS)इसके अलावा, थार रॉक्स में कई आधुनिक आई फंक्शन भी उपलब्ध हैं, जो इसे एक सुरक्षित और सुविधाजनक वाहन बनाते हैं।

और 3 डोर थार को ग्लोबल NCPA’s मे पांच स्टार मे से चार स्टार मिले, जिसके अतरिक्त 5 डोर थार रॉक्स से भी उम्मीद लगाई जा सकती है।

Interior feature of thar roxx : इंटीरियर फीचर ऑफ़ थार रॉक्स

महिंद्रा थार रॉक्स में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख हैं:- 10.25 इंच की दो स्क्रीन: एक ड्राइवर डिस्प्ले स्क्रीन और एक टच स्क्रीन- पैनोरमिक सनरूफ- वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स- 8-स्पीकर साउंड सिस्टम- रियर व्यू कैमरा के साथ ऑटो AC- वायरलेस चार्जिंग- ऑटो हेडलाइट- इंजन पुश स्टार्ट बटनइन फीचर्स के अलावा, थार रॉक्स में और भी कई सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो इसे एक प्रीमियम ऑफ-रोडर बनाती हैं। अधिक जानकारी के लिए, आप महिंद्रा थार रॉक्स की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

how much varient does thar roxx have? थार रॉक्स में आपको कितने वैरीअंट मिलेंगे?

इस बार महिंद्रा कंपनी आपको यह गाड़ी मे बहुत सारे वेरिएंट में देने वाली है हमने देखा कि पिछली थार में हमें इतने वेरिएंट नहीं मिले पर इस बार महिंद्रा कंपनी ने इस गाड़ी के साथ आपको बहुत सारे वेरिएंट प्रदान किए हैं जैसे की-

Two board level = MX – AX

MX: mx1, mx3, mx5

Ax: Ax3L, Ax5L, Ax7L

What are the alternative of thar roxx :

अगर आप इस गाड़ी से खुश नहीं है और आप चाहते हैं कि इसी प्राइस रेंज और एनी फंक्शन के साथ आप कोई दूसरी गाड़ी देखें क्योंकि ऑफ रोड में भी सक्षम हो तो आपके पास बहुत सारे ऑप्शंस हैं जिनके साथ आप जा सकते हैं वह भी प्राइस रेंज में आती है और थार रोग्स के जैसे ही फंक्शन सेफ्टी और अदर फीचर्स आपको उन गाड़ी में भी देखने को मिलेंगे, अगर गाड़ी के नाम मैं बताऊं जिनके साथ आप जा सकते हैं तो वह है मारुति सुजुकी जिम्नी ( Maruti Suzuki jimmy ) और फाॅर्स घोरखा ( force ghorkha )

अगर आपको हमारा रिव्यू अच्छा लगा तो आप हमारे पास की गाड़ियों की रिव्यू देख सकते हैं आपको वहां भी ऐसे ही पूरी जानकारी दी जाएगी और आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी इनफॉर्मेटिव लगी हो तो हमें सपोर्ट करें हमारे साथ जुड़े और आप हमारे आदर्श सोशल मीडिया हैंडल से भी जुड़ सकते हैं वहां भी हम देश दुनिया की खबरें आप तक पहुंच जाते हैं

Other car review :

Mahindra 3XO SUV Car Price & Features: महिंद्रा 3xo की कीमत और खासियत देखिए

Leave a comment