Old Pension Scheme
जैसा कि हम सब जानते हैं वर्धा और विकलांग पेंशन राजस्थान के लोगों को दिए जा रही है जो व्रत पुरुष या महिलाएं हैं जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो चुकी है उनको सरकार द्वारा पेंशन दी जा रही है वहीं जो व्यक्ति या महिला विकलांग स्थिति में है उनको भी सरकार द्वारा पेंशन दी जा रही है अब यह मिल रही पेंशन का सत्यापन सरकार द्वारा हर वर्ष कराया जाता है अब हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है,
सामाजिक सुरक्षा पेंशन की यह वार्षिक सत्यापन प्रक्रिया सभी जगह शुरू हो चुकी है अब घर बैठे ही यह ऑनलाइन सत्यापन प्रक्रिया कर सकते हैं और नजदीकी ईमित्र पर जाकर भी करवा सकते हैं चलिए आज हम आपको ऑनलाइन मात्र 5 मिनट के अंदर पेंशन सत्यापन कैसे कर सकते हैं वह बताते हैं,
पेंशन सत्यापन करवाना जरूरी है अन्यथा हर महीने दी जाने वाली पेंशन की राशि बैंक खाते में प्राप्त नहीं होगी और यह सत्यापन की प्रक्रिया करने के बाद ही हर महीने पेंशन मिलेगी सत्यापन करवाने के बाद पेंशन की स्कीम चालू रहेगी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वर्धा विधवा और विकलांग सभी श्रेणी के पेंशन धारक पेंशन सत्यापन जरूर करवा जिसकी प्रक्रिया आज हम आपका विस्तार से बता रहे हैं,
Pension Satyapan क्या है?
पेंशन सत्यापन एक जांच प्रक्रिया है जिसमें हर पेंशन धारक को यह प्रूफ करना होता है कि वह अभी जीवित है और हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वह पेंशन का फायदा प्राप्त कर रहा है इसलिए यह है ऑनलाइन प्रक्रिया की जाती है चाहे खुद करें या नजदीकी किसी ई मित्र की दुकान पर जाकर करवाएं, हर पेंशन धारक यह सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण जरूर करें सरकार द्वारा यह शुरू की गई प्रक्रिया सभी के लिए जरूरी और अनिवार्य है अन्यथा पेंशन बंद हो जाएगी,
Online Pension Satyapan Process
- Rajssp आधिकारिक मोबाइल एप प्ले स्टोर से डाउनलोड करें,
- राज एसएसपी आधिकारिक मोबाइल एप डाउनलोड कर इंस्टॉल करें,
- मोबाइल ऐप में दी गई जानकारी देकर लोगिन करें,
- जन आधार नंबर और मोबाइल नंबर प्रक्रिया पूर्ण करें,
- वार्षिक पेंशन सत्यापन पर क्लिक करें,
- पेंशन धारक के पीपीओ नंबर दर्ज करें वह सबमिट करें,
- पीपीओ नंबर डालने के बाद पेंशन डायरेक्ट की जानकारी खुल जाएगी और जानकारी चेक सत्यापन करें,
- इसके लिए दूसरा एप्लीकेशन Face RD Aadhar एप्लीकेशन पहले से डाउनलोड रखें या डाउनलोड कर लें,
- पीपीओ नंबर डालकर सत्यापन पर क्लिक करते ही Face RD जो आधार का ऐप है वह ओपन हो जाएगा,
- पेंशन धारक को कैमरे के सामने खड़ा करके फोटो ले वह वेरिफिकेशन कर चेहरा स्कैन करें,
- चेहरा मिलन होने के बाद सत्यापन पूर्ण हो जाएगा और ओके करें,
- चेहरा मिलन ना होने पर दोबारा प्रयास करें अन्यथा नजदीकी ईमित्र सेंटर पर जाएं,
Rajssp Pension Satyapan App
सामाजिक सुरक्षा पेंशन का सत्यापन करने हेतु मोबाइल फोन में दो महत्वपूर्ण एप्लीकेशन डाउनलोड करने जरूरी है पहले एप्लीकेशन राज एसएसपी जो पेंशन के लिए सत्यापन हेतु जरूरी है, वहीं दूसरा आधार का फेस स्कैन एप्लीकेशन जो चेहरा स्कैन करने हेतु जरूरी है, दोनों एप्लीकेशन को डाउनलोड करें तभी पेंशन सत्यापन पूर्ण हो पाएगा और बिना किसी चार्ज के फ्री में यह प्रक्रिया कर सकते हैं, अगर यह ऑनलाइन प्रक्रिया करने में असमर्थ हैं तो नजदीकी ईमित्र धारक के पास जाएं,
नजदीकी ईमित्र धारक से पेंशन सत्यापन करवाने हेतु पेंशन धारक को खुद जाना होगा और साथ में पेंशन का पीपीओ नंबर और जन आधार नंबर और लिंक मोबाइल नंबर लेकर नजदीकी ईमित्र धारक के पास जाकर पेंशन सत्यापन करवा सत्यापन के बाद कुछ फीस यानी चार्ज देना होगा जो ₹50 हो सकता है, यह सामाजिक सुरक्षा पेंशन का सत्यापन सभी पेंशन धारकों को करवाना अनिवार्य है,
Rajssp Mobile App | Click Here |
Pension Satyapan Process | Click Here |
Rajasthan Old Pension Satyapan Online Process ऑनलाइन घर बैठे करें पेंशन का सत्यापन इस तरह से