Khadya Suraksha Yojana Start
राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में नई आवेदन शुरू हो चुके हैं राजस्थान खाद्य विभाग द्वारा नया अपडेट जारी हो गया है अब राजस्थान के वंचित सभी गरीब और कमजोर वर्ग के परिवार फ्री गेहूं प्राप्त करने हेतु खाद्य सुरक्षा योजना यानी फूड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट में फ्री राशन हेतु आवेदन कर सकते हैं, राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के गरीब परिवारों के लिए बड़ा अपडेट निकाला है, अब पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया देखें, घर बैठे फ्री गेहूं प्राप्त करने के लिए खाद्य सुरक्षा योजना में फॉर्म कैसे भर सकते हैं,
खाद्य सुरक्षा योजना सरकार की फ्री राशन गेहूं देने वाली योजना है, इस योजना में सरकार गरीब और कमजोर वर्ग के परिवारों को प्रति सदस्य 5 केजी गेहूं की सहायता दे रही है, राजस्थान सरकार की इस योजना में अब वंचित परिवारों के लिए मौका आया है अब नए आवेदन वर्ष 2025 में फिर से शुरू हो गए हैं तो इसकी विस्तार से जानकारी देखें,
Food Security Yojana ( NFSA) Rajasthan
राजस्थान सरकार ने अब गरीब और कमजोर वर्ग के परिवारों के लिए फ्री गेहूं प्राप्त करने हेतु राशन कार्ड में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जोड़े जा रहे हैं, राजस्थान सरकार की योजना का पोर्टल फिर से शुरू हो गया है इस पोर्टल पर अब परिवार के वंचित सदस्यों का नाम एवं जिन परिवारों के राशन कार्ड में फ्री राशन नहीं मिलता है इससे परिवार भी ऐसे फ्री राशन योजना में अपना नाम जुड़वा सकते हैं या नहीं खाद्य सुरक्षा योजना में एनएफएसए के तहत राशन ले सकते हैं,
राजस्थान सरकार की फ्री राशन वाले खाद्य सुरक्षा योजना में आवेदन से पहले पात्रता जरूर चेक कर लें वर्तमान में राजस्थान सरकार ने चयनित कैटिगरी के परिवारों के लिए खाद्य सुरक्षा योजना का फॉर्म खोला है इन क्षेत्र में आने वाले सभी परिवार खाद्य सुरक्षा योजना में फ्री राशन गेहूं प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं लिस्ट इस प्रकार है नीचे विस्तार से देखें लिस्ट में अपने परिवार का क्षेत्र,
Rajasthan Khadya Suraksha Name Add Categories
- अन्त्योदय परिवार
- बीपीएल परिवार
- स्टेट बीपीएल परिवार
- अन्नपूर्णा योजना के लाभार्थी
- 5A. मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान योजना
- SB. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना
- SC. मुख्यमंत्री एकल नारी योजना
- SD. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
- SE. मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन पेंशन योजना
- SF. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना
- SG. महानरेगा में 2009-10 से किसी भी वर्ष में 100 दिन मजदूरों करने वाला परिवार (ग्रामीण क्षेत्र के लिए)
- 5H. मुख्यमंत्री निराश्रित पुनर्वास परिवार योजना
- सहरिया एवं कथौड़ी जनजाति परिवार
- 5J. भूमिहीन कृषक (ग्रामीण क्षेत्र के लिए)
- 5K. कानूनी रूप से निर्मुक्त बंधुआ मजदूर
- SL.. सीमान्त कृषक (ग्रामीण क्षेत्र के लिए)
- SM. वरिष्ठ नागरिक जिनका स्वतंत्र राषनकार्ड हो तथा आयु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पेंशन योजना के निर्धारित आयु सीमा में हो बशर्त Exclusion (पात्र नही) शर्तों में न आते हो।
- मुख्यमंत्री जीवन रक्षा कोष में लाभान्वित परिवार
- समस्त सरकारी हॉस्टल में अन्तःवासी (समाज कल्याण, जनजाति विभाग, शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक
- मामलात् विभाग एवं सरकारी कॉलेज एवं स्कूलों के हॉस्टल)
- एकल महिलाएँ
- श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिक
- पंजीकृत अनाथालय एवं वृद्धाश्रम एवं कुष्ठ आश्रम
- कच्ची बस्ती में निवास करने वाले सर्वेक्षित परिवार (शहरी क्षेत्र के लिए)
- कचरा बीनने वाले परिवार
- शहरी घरेलू कामकाजी महिला (शहरी क्षेत्र के लिए)
- गैर सरकारी सफाई कर्मी (शहरी क्षेत्र के लिए)
- स्ट्रीट वेण्डर (शहरी क्षेत्र के लिए)
- उत्तराखण्ड त्रासदी वाले परिवार
- साईकिल रिक्शा चालक
- पोर्टर (कुली)
वर्तमान में राजस्थान सरकार इन सभी क्षेत्र के परिवारों का नाम फ्री राशन गेहूं हेतु खाद्य सुरक्षा योजना में NFSA में जोड़ रही है, इस लिस्ट में दिखाएं सभी परिवार अब फ्री राशन गेहूं प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं आवेदन के लिए पात्रता और दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन इस लेख में विस्तार से पढ़ें,
Khadya Suraksha Yojana (NFSA) Eligibility & Docoments
- खाद्य सुरक्षा योजना में आवेदन के लिए राजस्थान राज्य का परिवार पात्र है जो गरीब और कमजोर वर्ग से है,
- ऐसे परिवार जिनकी सालाना आय एक लाख रुपए से कम है एवं घर में कोई चार पहिया वाहन नहीं है,
- ऐसे परिवार जिनके घर में कोई सरकारी या राजनीतिक पद पर नहीं है और किसी भी प्रकार से ₹10000 से अधिक की पेंशन नहीं प्राप्त करते हैं,
- ऐसे परिवार जो ऊपर दी गई कैटिगरी लिस्ट में सम्मिलित हैं तो वर्तमान में नाम जुड़वा सकते हैं,
- अब नए नाम जोड़ने के लिए वांछित सदस्य एवं नए परिवार सभी आवेदन कर सकते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया और आवेदन जानकारी देंखे,
- NFSA Form Apply Docoments–
- Aadhar Card और आधार में लिंक मोबाइल नंबर,
- राशन कार्ड के मुखिया का फोटो एवं आधार नंबर और लिंक मोबाइल नंबर,
- राशन कार्ड में फ्री राशन हेतु जुड़ने वाले सदस्य की सभी बेसिक दस्तावेज,
- बच्चों का नाम जोड़ना है तो जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड,
- शादीशुदा महिला का नाम जोड़ना है तो शादी का प्रमाण पत्र और पहले से राशन कार्ड में नाम है तो नाम काटने का noc प्रमाण पत्र,
- इस प्रकार अन्य सदस्य का नाम जोड़ना है तो मुखिया से संबंध का दस्तावेज जरूरी है,
- मोबाइल नंबर एवं सभी का आधार कार्ड जरूरी है,
Khadya Suraksha Yojana (NFSA) Form Apply
- राजस्थान सरकार के आधिकारिक नेशनल फूड डिपार्मेंट वेबसाइट पर जाएं,
- आधिकारिक पोर्टल पर फॉर्म अप्लाई हेतु खाद्य सुरक्षा फॉर्म डाउनलोड करें,
- Online Apply:-
- अप्लाई एनएफएसए फॉर्म पर क्लिक करें,
- ऑनलाइन फॉर्म भरें, राशन कार्ड विवरण को चेक करके सदस्य को चयन करें,
- राशन कार्ड सदस्य का नाम सेलेक्ट करके आधार नंबर से वेरीफाई करें,
- एवं राशन कार्ड के सदस्य को ट्रांसफर या मेंबर ऐड कर सकते हैं,
- राशन कार्ड के सभी सदस्यों का आधार पहले से जुड़ा हो तभी यह प्रक्रिया आसान होगी और खाद्य सुरक्षा योजना में आवेदन होगा,
- NFSA Form Apply E Mitra
- सभी जरूरी दस्तावेज तैयार करके नजदीकी मित्र पर जाएं,
- ईमित्र पर जाकर खाद्य सुरक्षा योजना का फॉर्म भरें,
- फार्म जमा करवाए एवं जरूरी दस्तावेज का फोटो कॉपी दें,
- नए सदस्य का नाम जुड़वाएं या ट्रांसफर करवा यह प्रक्रिया कर सकते हैं,
राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में अब नए सदस्य को जोड़ सकते हैं एवं वंचित सदस्यों को खाद्य सुरक्षा में जोड़कर अब फ्री गेहूं लेने हेतु आवेदन कर सकते हैं, राजस्थान सरकार ने लंबे समय के बाद पोर्टल को फिर से खोला है और अब आवेदन हो रहे हैं अब आप नजदीकी ईमित्र पर जाकर या खाद्य सुरक्षा विभाग कार्यालय में जाकर या खुद ऑनलाइन यह काम कर सकते हैं आधिकारिक पोर्टल का लिंक यहां है, 👇
Rajasthan Food Department Portal- Click Here
Khadya Suraksha Form Dawnload ( Member Add ) | Click Here |
Khadya Suraksha Form Dawnload ( New Ration Card ) | Click here |
Rajasthan Khadya Suraksha Yojana Form Start | NFSA Form Apply: फ्री गेहूं हेतु खाद्य सुरक्षा योजना में आवेदन कैसे करें