Free Smartphone Yojana Rajasthan
मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत द्वारा राजस्थान के लोगों के लिए आगामी चुनाव से पहले बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही है, योजनाओं से आम लोगों पर बहुत असर पड़ रहा है और उत्साह से सभी योजना का फायदा राजस्थान के लोग उठा रहे हैं,
अन्य योजना में से एक फ्री मोबाइल योजना भी है, इस योजना में राज्य की महिलाओं को प्राथमिकता दी है, अब राज्य की सभी महिलाएं इस योजना से जुड़कर फ्री मोबाइल प्राप्त कर सकते हैं और पढ़ने वाली छात्राएं भी यह फ्री मोबाइल प्राप्त कर सकती है, राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत द्वारा यह योजना चलाई गई है,
Indira Gandhi Smartphone Yojana
फ्री मोबाइल योजना का नाम इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना रखा गया है, कुछ योजना के तहत फ्री मोबाइल के साथ फ्री सिम और फ्री इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जाती है, अब यह फ्री वाला मोबाइल प्राप्त करने के लिए लिस्ट सरकार की तरफ से जारी हो चुकी है, तो पहली लिस्ट में कोई मोबाइल मिल चुका है अगर नहीं मिला है तो दूसरे लिस्ट में मिल जाएगा,
List & Status & Eligibility
तो इस लेख में हम आपको बताएंगे फ्री मोबाइल योजना के तहत लिस्ट और पात्रता स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं वहीं अगर पहले लिस्ट में मोबाइल नहीं मिला है तो दूसरी लिस्ट में नाम कैसे देखें, 👇📲
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना में अभी फ्री मोबाइल 10 अगस्त 2023 से दो चरणों में दिए जा रहे हैं और 10 अगस्त से शुरू हुआ पहले चरण जिसमें 40 लाख के फ्री मोबाइल वितरित किए जाएंगे, वहीं दूसरा चरण अभी स्टार्ट नहीं हुआ है इसके लिए पहले गारंटी कार्ड बांटे जा रहे हैं, यानी अगर आपको भी अभी तक मोबाइल नहीं मिला है तो आप गारंटी कार्ड ले ले,
Eligibility For Free Smartphone
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत फ्री वाला मोबाइल प्राप्त करने के लिए राजस्थान की महिला के पास यह योग्यता होने जरूरी है,👇
- फ्री मोबाइल प्राप्त करने वाली महिला राजस्थान की मूल निवासी हो,
- परिवार में जन आधार की मुख्य महिला हो,
- चिरंजीव योजना में जुड़ी हो, दुर्घटना बीमा और स्वास्थ्य बीमा दोनों में,
- परिवार में किसी एक महिला को ही फ्री मोबाइल मिलेगा,
- महिला इनमें से किसी एक योजना में जुड़ी होना जरूरी है 👇
- Please Select Scheme
- विधवा/एकलनारी (पेंशनर)
- नरेगा (100 दिन 2022-23)
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार (50 दिन 2022-23)
- छात्रा (महाविद्यालय- कला, वाणिज्य, विज्ञान)
- छात्रा(महाविद्यालय-संस्कृत)
- छात्रा (महाविद्यालय-पॉलिटेक्निक)
- छात्रा (महाविद्यालय – ITI )
- 9-12 कक्षा छात्रा(सरकारी विद्यालय)
- इन सभी पात्रता को पूरा करने वाली महिला का नाम पहली लिस्ट में आया है, अगर फिर भी पहली लिस्ट में नाम नहीं है तो दूसरी लिस्ट के लिए गारंटी कार्ड लें,
जरूरी दस्तावेज कौनसे हैं?
इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना के तहत कैंपो से फ्री मोबाइल प्राप्त करते समय महिलाओं को यह दस्तावेज अपने पास जरूर रखना होता है और जांच के दौरान अधिकारी को देना पड़ता है,
आधार कार्ड और जन आधार कार्ड, दोनों में लिंक मोबाइल नंबर, पैन कार्ड और फोटो, किसी भी योजना में जुड़ी है महिला उसे योजना का कार्ड ( जैसे पेंशनर महिला पेंशन का पीपीओ नंबर) जन आधार में फैमिली ईकेवाईसी पहले से पूर्ण हो,
Status Check ✅ Free Phone
सरकार के द्वारा इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना का ऑफिशल पोर्टल बनाया गया है इस पोर्टल पर सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध है यहां लाभार्थी जन आधार से स्टेट्स लिस्ट और नजदीकी कैंप चेक कर सकता है, प्रक्रिया जानें 👇
- इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के पोर्टल पर जाएं,
- नजदीकी कैंप चेक करें, तहसील के कैंप में कितने गांव हैं लिस्ट देखें और लिस्ट में बेनिफिशियरी लिस्ट देखें,
- स्टेटस चेक ऑप्शन में जाएं,
- जन आधार नंबर दर्ज करके अपनी योजना चुनें,
- सबमिट करें महिला के नाम को सर्च करें,
- स्टेटस खुल जाएगा, 👇
- 👉Eligibile ✅ / Ineligible ❌
List And Camp Check ✅
पोर्टल पर दिए गए ऑप्शन से लिस्ट व नजदीकी तहसील स्तर पर फ्री मोबाइल वितरण कैंप खोज सकते हैं, पोर्टल पर दिए गए कैंप चेक ऑप्शन पर जाएं और अपने तहसील स्तर पर लग रहे मोबाइल वितरण कैंप की जानकारी निकालें, कैंप में नजदीकी सभी गांव की पीडीएफ अवेलेबल हैं जिनको फ्री मोबाइल वितरित किए जाएंगे, नजदीकी तहसील स्तर पर लग रहे कैंप ऑप्शन से ही अपना पीएफ डाउनलोड करें, जिनको फ्री मोबाइल वितरित किया जाएगा,
2nd List Check And Guarantee Card
बताइए की प्रक्रिया के अनुसार दूसरी लिस्ट में वांछित सभी लाभार्थी जुड़ेंगे, एक करोड़ लाभार्थी दूसरी लिस्ट में राजस्थान सरकार के अनुसार हैं, चिरंजीव योजना में पात्र परिवार की महिला रजिस्ट्रेशन कर सकती है, दूसरी लिस्ट में फ्री मोबाइल प्राप्त करने के लिए गारंटी कार्ड बनवाना होगा, पहली लिस्ट की तरह ही दूसरी लिस्ट की प्रक्रिया है रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस नीचे दिए की लिंक से जाने, गारंटी कार्ड का आवेदन एसएसओ आईडी से कर सकते हैं, 👇
Official Website | क्लिक करें |
SSO 🆔 से गारंटी कार्ड बनाये | क्लिक करें |
Rajasthan Free Smartphone Yojana List & Status And Eligibility Check :- दुसरी लिस्ट में नाम आया सभी का देखिए