Rajasthan Fasal Kisan Girdavari Online :- अब किसान खुद मोबाइल ऐप से फसल गिरदावरी करें बीमा क्लेम मिलेगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Fasal Girdavari Online Start ✅

राजस्थान में फसलों की गिरदावरी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, अब खेती करने वाले सभी किसान गिरदावरी करवरकर अपनी फसल का रिपोर्ट सरकार तक पहुंचाते हैं, जिससे आगे फसल खराब होने पर सरकार मुआवजा बीमा कंपनी के द्वारा दिलवाती है, इसलिए सभी को फसल की गिरदावरी जरूर करवानी चाहिए, क्योंकि अगर फसल खराब होती है तो फसल का बीमा क्लेम मिलता है डायरेक्ट बैंक खाते में या केसीसी (KCC) के माध्यम से,

अब राजस्थान में फसल गिरदावरी पहले ऑफलाइन होती थी लेकिन अब ऑनलाइन होने लग गई है, राजस्थान के किसानों को अब गिरदावरी करवाने के लिए पटवारी या गिरदावर जो फसल चेक करने के लिए आते हैं उनका इंतजार यह चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है अब किसान खुद अपने खेत की फसल की गिरदावरी कर सकता है,

Fasal Girdavari Mobile App Launch

राजस्थान सरकार ने अब फसलों की गिरदावरी हेतु गिरदावरीय पटवारी के अलावा ऑनलाइन ही किसान को गिरदावरी करने के लिए मोबाइल एप बनाया है, इस समय मोबाइल ऐप के माध्यम से कोई भी किसान अपने खेत में बोई हुई फसलों की गिरदावरी कर सकता है, संचित और असंचित फसल की गिरदावरी के माध्यम से बता सकता है कि हमारे खेत में अभी यह फसल बोई जा रही है,

ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से फसल गिरदावरी करने के लिए किस को अपने खेत में जाना होगा, जिस खेत की गिरदावरी करनी है उसी खेत में जाकर इस खरे पर फसल गिरदावरी हेतु मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करके गिरदावरी कर सकता है क्योंकि ऑनलाइन फसल गिरदावरी एप खसरे की लोकेशन ट्रेस करता है,

खसरा लोकेशन से गिरदावरी होगी

ऑनलाइन मोबाइल एप से गिरदावरी करते समय किसान को अपने खेत के बीच में खड़ा होकर मोबाइल ऐप से लोकेशन ऑन करके इस खसरे की गिरदावरी कर सकता है जिस खसरे पर खड़ा है, यानी ऑनलाइन गिरदावरी खसरा लोकेशन के माध्यम से की जाएगी, अगर सही लोकेशन पर किस नहीं है तो गिरदावरी नहीं होगी, और सही लोकेशन पर जाने के लिए बोला जाएगा इसलिए खेत के बीच में खड़ा होकर फसल की फोटो ले‌ गिरदावरी होगी प्रक्रिया नीचे जानें 👇✅

Kisan Girdavari Online Process

फसल गिरदावरी करने हेतु सबसे पहले उसी खसरे के खेत में जाएं, जहां पर फसल गिरदावरी ऑनलाइन करनी है, खेत में पहुंचने के बाद इस प्रक्रिया को शुरू करें 👇✅📲

  • प्ले स्टोर से मोबाइल में किसान गिरदावरी एप डाउनलोड करें,
  • डाउनलोड करके ओपन करें जन आधार नंबर डालें,
  • जन आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा,
  • ओटीपी सबमिट करें और होम पेज खुलेगा,
  • फसल जोड़े ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • जन आधार में खसरा जुड़ा है तो जन आधार से सर्च करें या खसरा नंबर डालकर सर्च करें,
  • खसरा सर्च करते समय अगर आप इस खरे के खेत में हैं तब लोकेशन ट्रेस हो जाएगी अन्यथा अगर कहीं अलग हैं तो दूरी बताई जाएगी,
  • दूरी के हिसाब से अपने खेत में पहुंचे,
  • फिर अपने खेत में बोई हुई एक या एक से अधिक फसलों की संचित जगह हेक्टेयर में बताएं और फोटो लें,
  • जितनी भी फासले हैं एक या एक से अधिक सभी फसलों की फोटो लेकर अपलोड करें,
  • सबमिट करें, रजिस्ट्रेशन आईडी मिलेगी,

इस प्रकार कोई भी किसान अपने खुद के खेत की गिरदावरी मोबाइल से कर सकता है लेकिन इसके लिए खेत में किसान खुद जाएं और खसरा लोकेशन के आधार पर फसल की फोटो लेकर गिरदावरी पूर्ण करें,

Girdavari Mobile App Link

फसल गिरदावरी ऑनलाइन करने के लिए मोबाइल में पहले एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा और डाउनलोड करने के बाद सारी प्रक्रिया होगी, हालांकि आधिकारिक मोबाइल ऐप कौन सा है यह जानने में समस्या आ सकती है इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और फसल गिरदावरी है तो किस गिरतावरी ऐप को डाउनलोड करें, 👇

Kisan Girdavari App – Click Here

फसल खराब होने का क्लेम मिलेगा

फसल की गिरदावरी करने के बाद अगर फसल खराब हो जाती है और बीमा कंपनी खराब फसल की जानकारी के अनुसार उसकी बीमा क्लेम किसान को जारी करती है, बहुत से किसान केसीसी धारक हैं जो KCC माध्यम से ही बीमा फसल की करवाते हैं, या फिर कुछ किसान बिना केसीसी के ही फसल बीमा करवाते हैं तो ऐसी स्थिति में फसल गिरदावरी करना अनिवार्य है तभी जाकर भविष्य में फसल खराब होने पर सरकार के द्वारा बीमा कंपनी मुआवजा करती है,

Rajasthan Fasal Kisan Girdavari Online :- अब किसान खुद मोबाइल ऐप से फसल गिरदावरी करें बीमा क्लेम मिलेगा

Leave a comment