PM Vishwakarma Yojana Registration & Eligibility: विश्वकर्म योजना में आवेदन करके प्राप्त करें ट्रेनिंग और 5% ब्याज पर लोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

PM Vishwakarma Yojana

माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाई गई पीएम विश्वकर्म योजना देश के गरीब परिवारों के लिए बहुत बड़ी योजना है, इस योजना के तहत सरकार द्वारा गरीब परिवारों को नया काम शुरू करने हेतु ट्रेनिंग दे रही है और सरकार 5% ब्याज पर लोन दे रही है, वही ₹15000 टूल किट हेतु दे रही है,

यानी अब माननीय प्रधानमंत्री जी के अनुसार पीएम विश्वकर्म योजना देश की उन सभी गरीब परिवारों के लिए जरूरी है जो अपना खुद का काम जैसे रेडी लगाना सड़क के किनारे या घर बैठे अपनी कारीगरी से कार्य करना या अन्य ऐसे गरीब परिवार जो खुद का कार्य करते हैं उन सभी परिवारों की श्रेणी हम आपको नीचे दे रहे हैं इन परिवारों को अपमान में प्रधानमंत्री की सहायता करते हुए फ्री में ट्रेनिंग दे रहे हैं वह प्रमाण पत्र और ₹15000 टोल किट है तो और₹300000 तक का लोन मात्र 5% ब्याज पर सरकार अभी दे रही है,

प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के तहत अब ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इस योजना में जुड़ने हेतु घर बैठे आवेदन करें और अपना खुद का काम चलाने हेतु लोन प्राप्त करें पेट्रोल किट के 15000 रुपए प्राप्त करें, इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया और पात्रता की जानकारी हम आपको नीचे विस्तार से बता रहे हैं, 👇✅

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के फॉर्म शुरू……

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना योजनान्तर्गत टूलकिट हेतु 15000₹ सहयोग राशि देय व

व्यापार बढ़ाने हेतु 1 लाख से 3 लाख का लोन, 5% ब्याज दर से लोन सुविधा उपलब्ध हैं

इस योजना में आवेदन हेतु देश की वह गरीब परिवार पात्र हैं जो खुद का काम करते हैं जिनकी सूची हम आपको विस्तार से नीचे दे रहे हैं,

आवश्यक दस्तावेज:-

  1. फ़ोटो*
  2. आधार कार्ड *
  3. (जो भी apply करना चाहता है उनके बॉयोमेट्रिक अंगूठा सत्यापित होगा, तो स्वयं का उपस्थित होना आवश्यक)
  4. परिवार राशन कार्ड
  5. बैंक खाता (पासबुक) *
  6. मोबाइल न.*(OTP हेतु)

PM Vishwakarma Yojana Beneficiary Category List

पीएम विश्वकर्म योजना के तहत माननीय प्रधानमंत्री जी देश के गरीब परिवार जो खुद का काम करते हैं उन सभी परिवारों को लोन दे रही है व प्रशिक्षण दे रही है इन सभी परिवारों की सूची नीचे दी गई है इन सभी व्यक्तियों में से आप जिस भी श्रेणी में है तो आप योजना में पात्र हैं, 👇

  • ■अस्त्रकार,
  • नाई,
  • ■ टोकरी बनाने वाले,
  • ■ लोहार,
  • ■ नाव बनाने वाला,
  • ■ बढ़ई सुथार,
  • ■ मोची,
  • गुड़िया व खिलौने बनाने वाला,
  • ■ मछली पकड़ने का जाल बनानेवाला,
  • ■ सुनार,
  • कुम्हार,
  • ■ हथौड़ा व टूल किट निर्माता,
  • ■ ताले बनाने वाले,
  • ■ फुल माला बनाने वाला,
  • ■ राज मिस्त्री,
  • ■ दर्जी,
  • ■ मूर्तिकार,
  • ■ धोबी

PM Vishwakarma Yojana Registration Process

  • https://pmvishwakarma.gov.in/Login के लिंक से आधिकारिक पीएम विश्वकर्म योजना के पोर्टल पर जाएं,
  • पोर्टल पर दिए गए होम पेज पर रजिस्ट्रेशन हेतु लोगों ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • अगर पहले से रजिस्टर हैं तो लॉगिन करें अन्यथा रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन करें और लॉगिन करें,
  • नया रजिस्ट्रेशन हेतु अपनी श्रेणी चुने किस श्रेणी में कार्य करते हैं फिर पूरी जानकारी विस्तार से भरें,
  • पूरी जानकारी भरने के पश्चात फॉर्म सबमिट करें वेरिफिकेशन हेतु ओटीपी या फिंगर ऑप्शन चुने,
  • अगर फिंगर मशीन अवेलेबल है तो फिंगर या ओटीपी ऑप्शन से वेरिफिकेशन पूर्ण करें,
  • फॉर्म सबमिट करें,
  • इस प्रकार घर बैठे ही तीन विश्वकर्म योजना में आवेदन कर सकते हैं,

सरकार द्वारा आवेदन के पश्चात पीएम विश्वकर्म योजना सेंटर से टूलकिट दिया जाएगा जो ₹15000 की राशि है और फिर लोन हेतु प्रक्रिया बताई जाएगी जिससे आप अपने बैंक शाखा में जाकर लोन प्राप्त कर पाओगे, इसी प्रक्रिया में सरकार द्वारा काम को शुरू करने की पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी,

Official Portal Link 👇

Pm Vishwakarma PortalClick Here
PM Vishwakarma Apply Click Here

PM Vishwakarma Yojana Registration & Eligibility: विश्वकर्म योजना में आवेदन करके प्राप्त करें ट्रेनिंग और 5% ब्याज पर लोन

Leave a comment