PM Vishwakarma Yojana
पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री जी ने की थी इस योजना के तहत ₹15000 मिल रहे हैं इस योजना में आवेदन देश का कोई भी व्यक्ति महिला यह पुरुष कर सकता है, सरकार में इसके लिए आवेदन हेतु 18 कैटिगरी रखी है इसमें देश के सभी कारीगर और शिल्पकार श्रमिक मजदूर आवेदन कर सकते हैं जो अपने खुद के औजारों से काम करते हैं ऐसे लोग इस योजना के तहत जुड़कर 15000 रुपए के साथ-साथ अन्य फायदे ले सकते हैं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देखें,
पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में सभी जानते हैं यह योजना केंद्र की वर्तमान में सबसे बड़ी योजना है इसी योजना में आवेदन के लिए कोई आखिरी तारीख नहीं है, कभी भी इसमें आवेदन करके फायदा ले सकते हैं इसमें आवेदन करने वाले मजदूर कारीगर या श्रमिक सभी अपने क्षेत्र में ट्रेनिंग और प्रमाण पत्र के बाद ₹15000 का फायदा ले सकते हैं, फायदा प्राप्त करने के लिए आवेदन जरूरी है आवेदन के लिए पात्रता और आवेदन प्रक्रिया जानना जरूरी है, इसके बारे में संपूर्ण जानकारी इस लेख में पढ़ें और मोदी सरकार की बड़ी योजना में फायदा लें,
PM Vishwakarma Yojana Details
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत मिलने वाले 15000 रुपए प्राप्त करने के लिए देश के कारीगर और श्रमिक मजदूर लोग पात्र हैं जो अपना काम खुद औजारों से करते हैं तो ऐसे सभी लोग इसमें फायदा लेने हेतु आवेदन कर सकते हैं, केंद्र की मोदी सरकार की यह योजना सर्वप्रथम फ्री प्रशिक्षण के बाद प्रमाणित प्रमाण पत्र लाभार्थियों को देती हैं प्रमाण पत्र के पश्चात 15000 मिलते हैं, किसी योजना में जरूरत अनुसार लाभार्थियों को ₹300000 तक का लोन भी मिलता है जो लाभार्थी सभी फायदे लेने के बाद प्राप्त कर सकता है,
पीएम विश्वकर्मा योजना में ₹15000 का फायदा ही सिर्फ नहीं मिलता, इस योजना में सरकार न्यूनतम 5 दिनों से लेकर अधिकतम 15 दिनों का प्रशिक्षण करवाया जाता है, सरकार की योजना में प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन ₹500 मिलते हैं और प्रशिक्षण के पश्चात प्रमाण पत्र व प्रशिक्षण का सभी खर्च सरकार द्वारा ही दिया जाता है सरकार यह प्रशिक्षण कारीगर या मजदूर या शिल्पकार को अपने क्षेत्र में कार्य को कौशल पूर्ण करने के लिए करवाया जाता है,
PM Vishwakarma Yojana ₹15000 Details
पीएम विश्वकर्मा योजना देश के गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए चलाई गई है इसमें आवेदन करके फायदा लेना बहुत ही आसान है इसमें आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से अधिक होने चाहिए और 40 वर्ष से कम होनी चाहिए,
योजना में कुल 18 आवेदन हेतु कैटिगरी रखी गई है इन में कोई भी देश का नागरिक महिला या पुरुष आवेदन कर सकता है यह निम्न कैटिगरी है जैसे, नाई (सिलाई)• हथौड़ा और टूल किट निर्माता• मालाकार (मालाकार)• ताला बनाने वाला• धोबी (धोबी)• गोल्डस्मिथ (सोनार)• दर्जी (दारज़ी)• कुम्हार• मूर्तिकार (मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाला), पत्थर तोड़ने वाला• मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला• मोची/जूते बनाने वाला/जूते का कारीगर,• Carpenter (Suthar)• Mason (Rajmistri)• नाव निर्माता• टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/कॉयर बुनकर• आर्मरर• गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक)• Blacksmith (Lohar
आवेदन करने के लिए यही सरकार द्वारा 18 कैटिगरी रखी गई है जिनमें महिला और पुरुष दोनों आवेदन करके ₹15000 और फ्री ट्रेनिंग और ट्रेनिंग के दौरान प्रतिदिन ₹500 और प्रमाण पत्र और जरूरत अनुसार लोन का फायदा इस योजना में ले सकते हैं अब इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया को देखें और घर बैठे आवेदन पूरा करके फायदा लें,
PM Vishwakarma Yojana Registration
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदन करके अभी टूल किट के ₹15000 ले सकते हैं, इनके साथ फ्री ट्रेनिंग का फायदा और प्रमाण पत्र और ₹15000 टूल किट यानी औजार हेतु ले सकते हैं जो सभी को मिल रहे हैं इसके लिए इस प्रकार आवेदन करें,
- माननीय प्रधानमंत्री जी की पीएम विश्वकर्मा योजना वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन सेल्फ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं,
- पीएम विश्वकर्मा योजना वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें, इसके लिए गूगल में पोर्टल खोलें और लॉगिन करें,
- मोबाइल नंबर से ओटीपी वेरीफिकेशन करके लोगिन कर सकते हैं,
- अब लाभार्थी लोगिन करने के बाद अप्लाई नाउ पर क्लिक करें,
- अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करके सभी जानकारी भरें और अपने आवेदन संबंधित कैटिगरी को चुनकर कर सबमिट करें,
- आवेदन में आधार कार्ड और राशन कार्ड और बैंक खाता जरूरी है यह दस्तावेज अपलोड जरूर करें,
- इस प्रकार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑफलाइन आवेदन के लिए सीएससी सेंटर या जन सेवा केंद्र की दुकान पर जाकर 50 से ₹100 का चार्ज देकर आवेदन करवा सकते हैं,
- आवेदन करके रसीद ले सकते हैं,
- महिलाएं भी आवेदन कर सकती है इसके लिए अपनी पसंदीदा कैटिगरी चुन सकती है महिलाओं के लिए विशेष दर्जी टेलर कैटिगरी है जिसमें सिलाई मशीन का फायदा मिलता है,
योजना में आवेदन लगातार 2023 से हो रहे हैं अभी तक इसमें आखिरी तारीख नहीं हुई है अब जो भी इस योजना से वंचित है वह फायदा ले सकते हैं इसमें सर्वप्रथम ट्रेनिंग होगी ट्रेनिंग में प्रतिदिन ₹500 मिलेंगे और प्रमाण पत्र व 15000 का पेमेंट मिलेगा,
PM Vishwakarma Yojana Official Portal – Click Here
PM Vishwakarma Yojana Registration: पीएम विश्वकर्मा योजना में ₹15000 मिलते हैं ऐसे आवेदक करें