PM Vishwakarma Yojana
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थी अब घर बैठे ही अपने मोबाइल से योजना के ₹15000 पेमेंट को चेक कर सकते हैं, सरकार के द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लगातार टूल किट पेमेंट के तौर पर ₹15000 का वाउचर पेमेंट सरकार लाभार्थियों को दे रही है यह पैसा सभी को मिलता है,
इस योजना में मिलने वाला यह पैसा चेक करने के लिए लाभार्थी सिर्फ अपने मोबाइल नंबर और आधार नंबर का प्रयोग करके घर बैठे अपने मोबाइल से ही स्टेटस देख सकता है, योजना का सही स्टेटस जानने के लिए इस लेख में सारी प्रक्रिया देखें, और डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके मोबाइल नंबर और आधार नंबर की मदद से योजना का फायदा चेक करें यानी पेमेंट स्टेटस चेक करें,
PM Vishwakarma Yojana Payment
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत मिलने वाले ₹15000 लाभार्थी को वाउचर कोड पेमेंट के तौर पर मिलते हैं जिनसे लाभार्थी टूल खरीद सकता है यानी अपने कार्य के संबंधित औजार या मशीन या अन्य टूलकिट खरीद सकते हैं, अब यह पैसे योजना में लाभार्थी को मिलेंगे या मिल चुके हैं इसको लेकर स्टेटस चेक करना जरूरी है इसके साथ-साथ योजना में प्रतिदिन ₹500 के हिसाब से ट्रेनिंग के दौरान फायदा मिलता है वह भी स्टेटस में चेक कर सकते हैं,
पीएम विश्वकर्मा योजना सरकार की आधिकारिक योजना है इसमें सरकार द्वारा लाभार्थियों को कम से कम 5 दिनों की कौशल पूर्ण ट्रेनिंग करवाई जाती है और ज्यादा से ज्यादा 15 दिन की एडवांस ट्रेनिंग लाभार्थी योजना में कर सकते हैं और ट्रेनिंग करते समय ट्रेनिंग के दिन यानी ट्रेनिंग के प्रतिदिन ₹500 की राशि भी सरकार लाभार्थी को देती है इस प्रकार मिलने वाला यह फायदा लाभ भारतीय घर बैठे स्टेटस में कैसे चेक कर सकता है कौन-कौन से लाभार्थियों को कैसे फायदा मिलता है देखिए विस्तार से जानकारी इस लेख में,
लेख | पीएम विश्वकर्मा योजना का फायदा कैसे चेक करें |
योजना | पीएम विश्वकर्मा योजना |
शुरुआत | माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 2023 में |
लाभार्थी | देश के सभी कारीगर एवं शिल्पकार या पारंपरिक तरीके से हाथ और औजारों से काम करने वाले श्रमिक कारीगर मजदूर अभी फायदा ले सकते हैं, |
लाभार्थियों के लिए सभी कैटिगरी | कल 18 कैटिगरी है जिनमें लाभार्थी अपने संबंधित का चयन करके आवेदन कर सकते हैं, |
योजना में फायदा | योजना में सरकार लाभार्थियों को कौशल पूर्ण ट्रेनिंग और ट्रेनिंग के दौरान ₹500 और टूलकिट हेतु ₹15000 और जरूरतमंद लाभार्थियों को ₹300000 तक का लोन मात्र 5% ब्याज पर उपलब्ध करवाया जा रहा है, |
मुख्य पात्रताएं | भारत देश का कारीगर या शिल्पकार पारंपरिक श्रमिक मजदूर जो आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन कर सकते हैं आवेदन करता 18 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम उम्र हो, |
जरूरी दस्तावेज | आधार कार्ड और राशन कार्ड और बैंक खाता व मोबाइल नंबर और एक्टिव ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर |
स्टेटस कैसे चेक होगा | स्टेटस घर बैठे मोबाइल से आधार और मोबाइल नंबर की मदद से चेक कर सकते हैं तरीका देखें, 👇 |
डायरेक्ट लिंक | https://pmvishwakarma.gov.in/ |
PM Vishwakarma Yojana Beneficiary Benefits
पीएम विश्वकर्मा योजना में भारत देश के सभी कारीगर एवं शिल्पकार मजदूर और पारंपरिक तरीके से अपने औजारों से और हाथों से काम करने वाले देश के सभी लोग इसमें फायदा ले सकते हैं आवेदन ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल से या ऑफलाइन सीएससी या जनसेवा केंद्र पर जाकर करवा सकते हैं सरकार की योजना में आवेदन 2023 से लगातार चल रहे हैं महिलाएं भी अब घर पर सिलाई का काम करने हेतु उसमें आवेदन कर सकती है और फायदा ले सकती है सभी के लिए यह योजना शुरू है,
अब योजना में आपके गांव शहर में आवेदन कर चुके लाभार्थी को क्या-क्या फायदा मिला है और अगर आपने योजना में आवेदन किया है या आपके परिवार में किसी ने आवेदन किया है तो उसे लाभार्थी का स्टेटस चेक कर सकते हैं,👇✅
PM Vishwakarma Yojana Payment Check ✅
- मोदी सरकार की विश्वकर्मा योजना की वेबसाइट पर जाएं,
- सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें,
- मोबाइल नंबर की मदद से ओटीपी वेरीफिकेशन करके Login कर सकते हैं,
- पोर्टल पर आवेदन करने वाला लाभार्थी अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करके लाभार्थी स्टेटस को चेक कर सकता है,
- जिसका आवेदन हुआ है वही अपने फोर्म का स्टेटस और बेनिफिट स्टेटस और पेमेंट स्टेटस को चेक कर सकता है,
- अब स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करके आधार नंबर दर्ज करके ओटीपी वेरीफिकेशन करके सर्च करें,
- योजना में नई आवेदन करने वाले लाभार्थी का फॉर्म स्टेटस और पुराने लाभार्थी का बेनिफिट स्टेटस v15000 का स्टेटस दिखाई देगा,
- इस प्रकार आधिकारिक पोर्टल से योजना के फायदे को चेक कर सकते हैं यह सभी के लिए प्रक्रिया है डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया है क्लिक करें,
- इस तरह का पेज खुलेगा लॉगिन करके स्टेटस चेक करें, 👇✅
PM Vishwakarma Yojana Form Apply – Click Here
PM Vishwakarma Yojana Payment Check 2025: पीएम विश्वकर्मा योजना का पैसा कैसे चेक करें