प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा किसानों को आधार के माध्यम से मिलता है, लेकिन अब इस प्रक्रिया में किसानों को आधार बैंक खाते में लिंक करके एनपीसीआई और DBT लिंक होना जरूरी है अन्यथा यह पैसा नहीं मिल पाता है,
NPCI क्या है?
NATIONAL PAYMENTS CORPORATION OF INDIA
इसका मतलब होता है सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधक प्रणाली, यानी बैंक अकाउंट में यह अगर लिंग होता है तभी ₹2000 की राशि जो सरकार द्वारा भेजे जाती है वह प्राप्त हो जाती है अगर यह लिंक नहीं होता है तो गवर्नमेंट बेनिफिट मिलना असंभव हो जाता है, यानी जो सरकार आधार के माध्यम से पैसा भेज दी है वह जिस बैंक में एनपीसीआई से लिंक होता है उसी में मिल पाता है,
DBT क्या है?
DIRECT BENEFITS TRANSFER
इसका मतलब है प्रत्यक्ष लाभ अंतरण यानी भारत सरकार जो किसानों को पैसा देती है यह इसी प्रक्रिया के द्वारा दी जाती है इसमें कोई बिजोलिया नहीं होता पहले योजनाओं का पैसा सरकार द्वारा अधिकारियों के माध्यम से भेजा जाता था लेकिन अब प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के जरिए डायरेक्ट बटन दबाते ही पर सब बैंक खाते में आ जाता है,
PFMS Bank क्या है?
PUBLICE FINANCIAL MANAGEMENT SYSTEM
इसका मतलब है सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली, यानी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा इसी बैंक के माध्यम से दिया जाता है, यह बैंक है जो किसान की डिटेल चेक करेगा और अगर सही पाया जाता है तभी ₹2000 की किस्त है किसानों के बैंक खाते में जारी करेगा,
NPCI Link Bank Account
बैंक खाते में एमपी से लिंक करना बहुत ही अनिवार्य हो चुका है अब हर किसान को पीएम किसान योजना या फिर अन्य किसी योजना का फायदा लेने के लिए एनपीसीआई लिंक करना पड़ेगा इसके लिए ऑनलाइन बैंक बैंक में एमपी से लिंक किया जा सकता है लेकिन सभी बैंकों में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है और कुछ बैंक हैं जिनमें ऑफलाइन किसान को फॉर्म भर के बैंक कर्मचारी को देना होगा,
NPCI LINK IN BANK ACCOUNT ONLINE / OFLINR PROCESS
Pfms Bank Status Check
यह बैंक पीएम किसान योजना के स्टेटस में एक्सेप्ट होना अनिवार्य है अन्यथा पैसा नहीं मिलता है, अगर यह बैंक किसान की डिटेल एक्सेप्ट कर लेता है तभी पैसा सरकार के द्वारा भेजा जाता है अगर यह बैंक रिजेक्ट कर देता है तो डिटेल में कोई समस्या पाई जाती है इसलिए पैसा मिलने में दिक्कत होती है,
PM KISAN PFMS BANK STATUS CHECK
इस लिंक पर क्लिक करके किसान अपना स्टेटस जरूर चेक करें, तभी पता चलेगा कि डिटेल एक्सेप्ट है या फिर रिजेक्ट है या फिर पेंडिंग है,