PM Kisan Yojana New Registration Start
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों के नए आवेदक ₹6000 हेतु शुरू हो चुके हैं अगर आप एक किसान हैं और खेती करते हैं तो अब सरकार ₹6000 दे रही है, इसके लिए आप घर बैठे ही ऑनलाइन फ्री में ओटीपी माध्यम से आवेदन कर सकते हैं वर्ष 2025 में आवेदन की प्रक्रिया बहुत आसान और सरल है,
केंद्र की मोदी सरकार ने पीएम किसान योजना की शुरुआत की, 2019 में योजना की पहले किस्त सरकार ने जारी की थी अब तक योजना में कुल 18 किस्तें जारी हो चुकी है, अब 19वीं किस्त जारी हो रही है योजना में ₹2000 की किस्त हर चार महीने से मिलती है, अब वर्ष 2025 में किसानों के नए आवेदन शुरू हो चुके हैं तो ₹6000 सालाना और 4 महीने से ₹2000 प्राप्त करने के लिए अभी आवेदन करें,
PM Kisan Yearly Payment ₹6000
पीएम किसान योजना में साल के ₹6000 मिलते हैं यह पैसे किसान को तीन किस्तों में मिलते हैं, हर किस्त ₹2000 की 4 महीने के अंतराल से मिलती है और कुल मिलाकर 12 महीना में ₹6000 मिल जाते हैं, यही योजना है जिसमें अब वर्ष 2025 के सत्र में नए आवेदन किसानों के लिए शुरू हो चुके हैं, किसान घर बैठे ही मोबाइल से ओटीपी माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, इसकी प्रक्रिया विस्तार से इस लेख में पढ़ें,
पीएम किसान आवेदन से पहले जरूरी दस्तावेज एवं पात्रता की जानकारी देखें और ओटीपी माध्यम से घर बैठे मात्र 2 मिनट में आवेदन करें, सरकार द्वारा पात्र किसानों के लिए आवेदन 2025 में शुरू कर दिए गए हैं अब जरूरी दस्तावेज तैयार करें एवं मात्र आधार की तर्ज पर ही आवेदन करें, योजना में देश के सभी किसानों को जोड़ा जा रहा है अब वंचित सभी किस वर्ष 2025 में आवेदन करके साल के ₹6000 ले सकते हैं,
PM Kisan Yojana 2025 Eligibility
- पीएम किसान योजना में भारत देश के किसान आवेदन कर सकते हैं,
- पीएम किसान आवेदन के लिए किसान के नाम जमीन होने चाहिए,
- किसान को जमीन विरासत में मिली हो तभी आवेदन कर सकता है अन्यथा खरीदी हुई जमीन के लिए 2019 कट ऑफ डेट रखी गई है,
- किसान के बैंक खाते से आधार एनपीसीआई जुड़ा हो और डीबीटी चालू हो,
- अब इन पात्रता वाला किसान योजना में आवेदन कर सकता है,
PM Kisan Yojana Docoments
- किसान का आधार कार्ड और लिंक मोबाइल नंबर,
- किसान के नाम जमीन है तो जमीन का खाता नंबर और खसरा नंबर और सर्वे नंबर और जमीन हेक्टेयर में पता होना जरूरी है,
- जमीन के लैंड आईडी नंबर,
- जमीन का पट्टा नंबर अगर उपलब्ध है तो डालें,
- राशन कार्ड नंबर,
PM Kisan Form Apply Without Bank Details
- आधार एनपीसीआई बैंक खाते के साथ जुड़े होने पर बैंक खाते में ऑटोमेटिक ₹2000 की किस्त आएगी,
- सरकार आधार माध्यम से पेमेंट करेगी,
- आधार लिंक बैंक खाते में पीएम किसान का पैसा बिना बैंक डिटेल के मिलेगा, इसलिए फॉर्म में बैंक डिटेल की आवश्यकता नहीं है,
- बिना बैंक डिटेल के पीएम किसान का पैसा आधार माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं, सरकार आधार से लाभार्थी को डीबीटी प्रक्रिया से पैसे देने वाली है,
PM Kisan Yojana New Registration 2025
- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की पीएम किसान सम्मान निधि योजना वेबसाइट पर जाएं,
- pmkisan.gov.in की लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जाएं,
- आधिकारिक कृषि विभाग के पीएम किसान पोर्टल पर फार्मर कॉर्नर ऑप्शन में न्यू किसान रजिस्ट्रेशन ऑप्शन को खोलें,
- New Farmer Registration ऑप्शन पर क्लिक करके नया आवेदन करें,
- आधार नंबर दर्ज करके मोबाइल नंबर से ओटीपी वेरीफिकेशन करें,
- अब आधार से KYC करके आधार डिटेल वेरीफाई करें एवं जमीं जानकारी भरें व बेसिक जानकारी डालकर फॉर्म सबमिट करें,
- पीएम किसान में आवेदन की प्रक्रिया वर्ष 2025 में आसान और सरल है बिना दस्तावेज के आवेदन कर सकते हैं सिर्फ लैंड दस्तावेज आवश्यक है,
- जमीन दस्तावेज डालकर और बेसिक जानकारी आधार वाली डालकर सबमिट करें,
- आवेदन रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होंगे,
इस प्रकार पोर्टल पर जाकर नए आवेदन कर सकते हैं आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक यहां है, 👇 आवेदन के 5 से 7 दिन बाद स्टेटस चेक कर सकते हैं सरकार द्वारा आवेदन के कुछ दिनों बाद ही फॉर्म पास करके पैसे दिया जाते हैं,
PM Kisan Form Apply | Click Here |
PM Kisan Form Status Check | Click Here |
PM Kisan Beneficiary Status | Click Here |
PM Kisan Yojana New Farmer Registration 2025: पीएम किसान योजना में ₹6000 हेतु आवेदन कैसे करें