प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बेनेफिशरी स्टेटस में किसानों को यह बहुत बड़ी समस्या अभी आ रही है,
इस समस्या की वजह से किसानों को पैसा भी नहीं मिल पा रहा है इसलिए आज हम इसका सुधार बताते हैं सभी किसान भाइयों को,
इस समस्या के चलते किसान के स्टेटस में बैंक का रिजेक्ट कर रहा है को रिजेक्ट होने की वजह से किसान को पैसा भी नहीं मिल पा रहा है,
Ifsc Code Either Not Present Or Currently Inactive In tblbank branch
और रिजेक्ट होने का रीजन कुछ इस तरह से बताया जा रहा है इसका मतलब है किसान का फॉर्म में जो बैंक खाता दिया गया है उसमें किसान का आईएफएससी कोड है या तो मौजूद नहीं है या फिर उस बैंक में अभी एक्टिव नहीं है यानी चालू नहीं है,
आईएफएससी कोड की वजह से यह समस्या आ रही है हो सकता है कि सामने आईएफएससी कोड गलत दिए हो या फिर पी एफ एम एस बैंक उसे एक्सेप्ट नहीं करता हो,
सुधार कैसे करें,
इसका सुधार कराने के लिए किसान को अपना बैंक खाता या तो चेंज करना होगा या फिर आईएफएससी कोड सुधार करना होगा, आईएफएससी कोड सुधार करने के लिए किसान को अपने ब्लॉक के कृषि कार्यालय में जाकर एप्लीकेशन देनी होगी, और साथ में आधार कार्ड की कॉपी और बैंक डायरी की कॉपी भी देनी होगी, उसके बाद आईएफएससी कोड सुधार हो जाएगा,
Payment Mode Account
इस समस्या में लगभग किसानों का पेमेंट मोड़ अकाउंट दिखा रहा है इसलिए कुछ किसान जब तक पेमेंट मॉड आधार नहीं हो जाता तब तक इंतजार भी कर सकते हैं, किसान अपने बैंक खाते में आधार लिंक कर रखें और उस सरकार के अधिकारी जैसे ही किसान का पेमेंट मोड अकाउंट से आधार करेंगे उस समय सुधार ऑटोमेटिक हो जाएगा, क्योंकि किसान ने पहले ही अपने बैंक खाते में आधार सीडिंग करा लिया है और आधार सीडिंग कराने के बाद किसान को आधार के माध्यम से पैसा मिलना शुरू हो जाएगा पीएम किसान योजना का,
और आईएफएससी कोड में आ रही समस्या फिर किसान को नहीं आएगी क्योंकि इस योजना का पैसा अबे कुछ ही दिनों में सभी किसानों को आधार के माध्यम से भेजा जाएगा अकाउंट के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा,
अकाउंट मोड पर ही सुधार कराने के लिए किसान को अपने ब्लॉक में जाकर एप्लीकेशन और दस्तावेज देने होंगे और जो किसान पेमेंट मॉड आधार होने का इंतजार कर रहा है वह किसान अपने बैंक खाते में आधार सीडिंग करके रखें जिससे पेमेंट मोड़ आधार होने पर पैसे मिलने में कोई भी समस्या नहीं हो,