Mahi Info

PM Kisan Yojana Aadhaar Ekyc Last Date 31 December 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए बहुत ही जरूरी काम 31 दिसंबर 2022 से पहले करना पड़ेगा,

इस योजना के तहत आधार ईकेवाईसी अपडेट करना 31 दिसंबर से पहले अनिवार्य है अन्यथा अगली किस्त के ₹2000 की राशि रोक ली जाएगी किसान की,

ईकेवाईसी किस तरह से कर सकते हैं और डायरेक्ट लिंक हम आपको देने वाले हैं तो अंत तक आर्टिकल जरूर पढ़ें,

सरकार की तरफ से आधिकारिक घोषणा करके बता रहे हैं कि पीएम किसान योजना के सभी लाभार्थी किसानों को इस योजना के तहत रेगुलर फायदा लेने के लिए आधार लिंक करना अनिवार्य है,

आधार लिंक करने का मतलब है इस योजना के तहत आधार ई केवाईसी अपडेट करना होगा, आधार ईकेवाईसी अभी दो तरह से की जा रही है ओटीपी के माध्यम से और फिंगर के माध्यम से,

OTP Besad eKYC

ओटीपी के माध्यम से केवाईसी करने के लिए किसान को इस योजना की अधिकारी के वेबसाइट में एक केवाईसी का ऑप्शन दिया है, निम्न स्टेप के माध्यम से केवाईसी करें 👇✅

  • किसान पीएम किसान के पोर्टल पर जाएं लिंक नीचे दिया है,
  • फार्मर कॉर्नर के अंदर यह केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • आधार नंबर दर्ज करें,
  • यह केवाईसी ऑलरेडी डन लिखा आ रहा है इसका मतलब किसान के केवाईसी हो चुकी है,
  • आधार नंबर डालने के बाद अगर मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन खुल जाता है इसका मतलब यह केवाईसी नहीं हुई है,
  • मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा,
  • आधार वाला ओटीपी भी सबमिट करना होगा,
  • ओटीपी डालने के बाद सबमिट करें और ईकेवाईसी सक्सेसफुली लिखा हुआ मिलेगा,👇✅
PM Kisan ekyc

Finger ekyc kaise kare

सिंगर के माध्यम से एक केवाईसी करने के लिए किसान को अपने नजदीकी सहायता केंद्र ( CSC Centre) जाना होगा और आधार कार्ड की कॉपी साथ ले जाकर देनी होगी, csc संचालक किसान का फिंगर कैप्चर करके आधार ईकेवाईसी करेगा और एक केवाईसी का प्रिंट निकाल कर देगा, लेकिन इसका कुछ चार्ज किसान को देना पड़ेगा, सरकार द्वारा निर्धारित ₹15 चार्ज है हालांकि इससे ज्यादा भी संचालक लेते हैं,

Leave a comment