Mahi Info

PM Kisan Yojana Form Pending For Block Level || PM Kisan Form Rejected Problem Solution

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने के बाद किसान किस तरह से अपने फॉर्म को अप्रूव करा के इस योजना के तहत मिल रहा फायदा ले सकता है यह हम आपको आज बताएंगे,

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने के बाद किसान का आवेदन फॉर्म तहसील स्तर पर जाता है वहां पर अधिकारी उसे या तो पेंडिंग में रखते हैं या फिर रिजेक्ट कर देते हैं तो बहुत से किसान इस योजना का फायदा नहीं ले पाते,

चलिए आज हम आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फॉर्म अप्रूव किस तरह से करवाना है वह स्टेप बाय स्टेप बताते हैं,

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में मोदी सरकार किसानों को सालाना ₹6000 की राशि देती है यह पैसा तीन किस्तों में समांतर 4 महीने के अंतराल से ₹2000 की राशि यानी साल में ₹6000 कुल मिलाकर सरकार देती है यह पैसा वह किसान ले सकता है जिसके पास जमीन नाम है,

लेकिन इस योजना में अगर गलत किसान आवेदन कर देता है तो उस किसान का फॉर्म तहसील स्तर पर और जिले स्तर पर रोक लिया जाता है और सही किसान आवेदन करते हैं तो उन किसानों का आवेदन आगे भेज दिया जाता है और राज्य सरकार जांच करके केंद्र सरकार सालाना ₹6000 की राशि भेजना शुरु कर देती है,

Pm Kisan Form Status Check

अब जो भी किसान इस योजना में ऑनलाइन माध्यम से चाहे खुद आवेदन करें या सहायता केंद्र की दुकान के माध्यम से आवेदन करावे, आवेदन करता किसान अपने आवेदन फॉर्म का स्टेटस खुद घर बैठे ही मोबाइल के माध्यम से चेक कर सकता है इसके लिए सरकार ने सुविधा दे रखी है इंस्टेप को फॉलो करके स्टेटस चेक होता है 👇✅

  • किसान को पीएम किसान योजना की वेबसाइट में विजिट करना होगा,
  • वेबसाइट में फार्मर कॉर्नर के अंदर खुद आवेदन का स्टेटस चेक करें ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • ऑप्शन में किसान को अपना आवेदन करता किसान का आधार नंबर दर्ज करना होगा,
  • आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद सेव करना होगा,
  • उसके बाद किसान का रजिस्ट्रेशन स्टेटस खुलकर सामने आ जाएगा,
  • अब इस स्टेटस में किसान पता लगा पाएगा कि हमारा फॉर्म अभी कहां तक पहुंचा है,
  • किसान का फॉर्म सबसे पहले तहसील स्तर पर जाएगा और जिले स्तर पर जाएगा और राज्य सरकार के पास जाने के बाद केंद्र सरकार पैसा देना शुरू करेगा,
  • बहुत बार किसी गलती की वजह से सही किसान होते हुए भी किसान का फॉर्म पेंडिंग या रिजेक्ट रह जाता है अपने तहसील में,
  • जैसा कि आप इस एक स्टेटस में देख सकते हैं उदाहरण के लिए हमने आपका दिखाया है 👇✅
pm kisan yojana form rejected block level

Pm Kisan Yojana Form pending Or Reject Block Level

स्टेटस चेक करने के बाद किसान पता लगा सकता है कि उसका फॉर्म अभी कहां पर पेंडिंग है या फिर कहां पर रिजेक्ट हुआ है, उसके बाद अगर किसान सही है और किसान के पास सभी दस्तावेज उपलब्ध हैं जो इस योजना में मुख्यतः लिए जाते हैं वह दस्तावेज तैयार करके 👇✅

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • जमीन की खतौनी
  • मोबाईल नम्बर
  • आवेदन फार्म स्टेटस सोफ्ट टोपी

यह सभी दस्तावेज लेकर अपने ब्लॉक में किसान को जाना होगा, वहां पर कृषि अधिकारी और कृषि पदाधिकारी और जो पीएम किसान योजना का काम करने वाले अधिकारी मिल जाएंगे, उन्हें सभी दस्तावेज देने हैं और सही किसान होने का दावा करना है उसके बाद किसान का फॉर्म वहां से अप्रूव करा लेना है,

यह समस्या क्यों?

बहुत बार अधिकारी किसान के फॉर्म का ध्यान नहीं देते या फिर गलत किसान समझकर फॉर्म को छोड़ देते हैं इसी वजह से फॉर्म किसान का पेंडिंग या रिजेक्ट रह जाता है और किसान को पीएम किसान योजना का फायदा लेने के लिए अपने ब्लॉक लेवल से फॉर्म अप्रूव करवाना होगा,

जिले में Pending या Reject तो क्या करें

अगर किसान का ब्लॉक लेवल से फॉर्म सही और एक्सेप्ट हो जाता है और आगे जाकर जिले में किसान का फॉर्म पेंडिंग या रिजेक्ट हो जाता है तो किसान को अपने जिले के अधिकारियों से संपर्क करना होगा, इसके लिए किसान अपने ब्लॉक से रिक्वेस्ट डाला सकता है या फिर किसान खुद अपने जिले में जाकर फॉर्म अपरों करवा सकता है बताएंगे सभी दस्तावेज साथ लेकर जाने होंगे,

उसके बाद किसान का फॉर्म अगर सभी जगह से सही पाया जाता है और अपनों हो जाता है तो राज्य सरकार के जांच के बाद केंद्र सरकार सालाना ₹6000 और 4 महीने के अंतराल से ₹2000 की किस्त भेजना शुरू कर देगी, किसान इसकी भी डिटेल पीएम किसान के पोर्टल पर ले सकता है,

Leave a comment