PM Kisan Yojana eKYC Big Update || किसानों को दोबारा करनी होगी ई-केवाईसी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आधार ईकेवाईसी को लेकर एक बहुत बड़ी खबर आ रही है, अब इस योजना में पंजीकृत सभी किसानों ने आधार ईकेवाईसी कर ली है तो बहुत से किसानों को यह आधार ईकेवाईसी दोबारा करनी होगी,

कौन से किसानों को आधार ईकेवाईसी दोबारा करनी होगी, किस वजह से ekyc दोबारा करनी पड़ेगी,

चलिए हम आपको पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं और ईकेवाईसी का प्रोसेस भी बताएंगे,

PM kisan eKYC

पीएम किसान ekyc

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा लेने वाले किसानों को अब सरकार द्वारा आधार ईकेवाईसी अनिवार्य कर दिया है, अब इस योजना में पात्र किसानों को फायदा दिलाने के लिए एक केवाईसी अनिवार्य कर दिया है, अपात्र किसान केवाईसी के चलते बाहर हो रहे हैं क्योंकि ईकेवाईसी करने से किसान जीवित है या मृत है या फिर किसान आयकर दाता तो नहीं है यह सब पता चल जाता है, जिससे सरकार किसानों का वेरिफिकेशन आसानी से कर सकती है इसीलिए आधार ईकेवाईसी पीएम किसान सम्मान निधि योजना में शुरू की गई है,

PM kisan ekyc दोबारा क्यों करनी पड़ेगी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आधार ईकेवाईसी पिछले 1 साल से सरकार द्वारा कराई जा रही है, इसमें अभी तक बहुत से अपात्र किसान पकड़े गए हैं और अब आधार ईकेवाईसी की सरकार ने लास्ट डेट भी जारी कर दी है, लेकिन अब एक बड़ी अपडेट निकल कर आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि बहुत से किसानों को आधार ईकेवाईसी दोबारा करनी होगी,

जैसा कि आप इस पेपर की कटिंग में देख सकते हैं यह एक जिले की न्यूज़ है जिसमें 65000 किसानों को दोबारा ईकेवाईसी करनी होगी और अगर पूरे भारत देश की बात करें तो लाखों किसान ऐसे हैं जिन्हें अब दुबारा ईकेवाईसी करनी पड़ेगी,

किसानों को केंद्र के पोर्टल ने दिया धोखा

दोबारा ईकेवाईसी करने का मुख्य रीजन आप इस पेपर में देख सकते हैं सरकार ने साफ-साफ बताया है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट में समस्या के चलते पहले जो ई केवाईसी किसानों ने करी थी उसमें बहुत से किसानों की आधार ईकेवाईसी करप्ट हो गई, जिन्हें अब दोबारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर ईकेवाईसी ओटीपी के माध्यम से या फिर सीएससी सेंटर के माध्यम से करवानी होगी,

PM Kisan Land Seeding Problem

साथ में आप इस पेपर में देख सकते हैं और किसानों के स्टेटस में भी देख सकते हैं कि पीएम किसान के पोर्टल पर समस्या के चलते पीएम किसान में पंजीकृत नए और पुराने किसान जिन्होंने आवेदन के अंदर अपने जमीन के दस्तावेज अपलोड किए हैं फिर भी उनका लैंड सेडिग नो लिखा आ रहा है, अब उन किसानों को ही दुबारा अपना जमीन का खतौनी लेकर लेखपाल के माध्यम से लैंड सेडिग करवाना होगा जिससे स्टेटस में लैंड सेडिग नौ से यस हो जाएगा,

PM Kisan ekyc हुई या नहीं हुई चेक कैसे करें

इसके लिए किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट में एक केवाईसी ऑप्शन में जाकर अपना आधार नंबर डालकर चेक करना होगा, step को फॉलो करें 👇✅

  • किसान pmkisan.gov.in विजिट करें
  • फार्मर कॉर्नर के अंदर ईकेवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • किसान का आधार नंबर दर्ज करें
  • सर्च बटन पर क्लिक करें
  • अगर ईकेवाईसी ऑलरेडी डन दिखा रहा है तो किसान का एक केवाईसी पहले से हो चुका है अब किसान को कुछ भी नहीं करना होगा,
  • अगर किसान को मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आ रहा है इसका मतलब है ईकेवाईसी करनी होगी, यह केवाईसी इस तरह से करें 👇✅

PM Kisan eKYC Kaise Kare

आधार ईकेवाईसी करने के लिए किसान के पास दो ऑप्शन उपलब्ध हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन,

Online PM Kisan ekyc

ऑनलाइन आधार ईकेवाईसी किसान खुद अपने मोबाइल से घर बैठे ही कर सकता है, इसके लिए किसान को सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा उसके बाद किसान को ईकेवाईसी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा यहां पर किसान को आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करके मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी इंटर करना होगा, जैसा कि आप इस तस्वीर में देख सकते हैं 👇✅

PM Kisan ekyc

उसके बाद आप जैसे सबमिट करोगे तो केवाईसी सक्सेसफुल दिखाएगा, जैसे आप इस👆 तस्वीर में देख सकते हैं, इसका मतलब है किसान का ekyc पूरा हो चुका है,

Offline PM Kisan eKYC

ऑफलाइन माध्यम से ईकेवाईसी करवाने के लिए किसान को अपने नजदीकी csc senter मैं जाना होगा और अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर साथ में ले जाना है उसके बाद सीएससी संचालक आधार ईकेवाईसी फिंगर लगाकर कर देगा, और किसान से कुछ रुपए चार्ज भी लेगा, उसके बाद केवाईसी करने की रसीद निकाल कर देगा, इस तरह से किसान ऑफलाइन केवाईसी करवा सकता है,

PM Kisan Yojana eKYC Big Update || किसानों को दोबारा करनी होगी ई-केवाईसी

Leave a comment