Mahi Info

PM Kisan Yojana Aadhaar Verify Kaise Kare || PM Kisan Online Correction

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Kisan Yojana Online Correction Prossec

आज हम बात करने वाले हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसान घर बैठे अपने फॉर्म में सुधार किस तरह से कर सकता है, सरकार ने इसका ऑप्शन ऑनलाइन भी दे रखा है

तो किसान किस तरह से अपना नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, जेंडर आदि चीजें घर बैठे हैं सुधार कर सकता है,

और सुधार करने के बाद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ₹2000 वाली किस्त मिलना शुरू हो जाएगी,

इस प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप हमें विस्तार से बताते हैं,👌✅👇

PM kisan aadhaar Verify

Pm kisan Yojana Aadhaar Verify Prossec

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसान आधार वेरीफाई के माध्यम से सभी प्रकार की जानकारी सुधार कर सकता है, अगर किसान के फॉर्म में कोई भी गलती है आधार वेरीफाई करके गलती सुधार कर सकता है, इसके लिए किसान को निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा 👇✅

  • Goggle में खोजें pmkisan.gov.in
  • फार्मर कॉर्नर के अंदर एडिट आधार ऑप्शन पर क्लिक करें
  • एडिट आधार ऑप्शन के अंदर आधार नंबर और मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालने का ऑप्शन मिलेगा,
  • किसान के पास जो भी उपलब्ध है वह डालें,
  • अगर किसान की डिटेल पहले से सही है तो रिकॉर्ड नॉट फाउंड बताएगा,
  • अगर किसान की जानकारी में कोई गलती है तो फॉर्म सुधार करने का ऑप्शन खुल जाएगा,
  • जो भी डिटेल गलत जैसे आधार नंबर मोबाइल नंबर और किसान के नाम पता आदि में कोई भी गलती होगी तो वह डिटेल हाईलाइट दिखाने लग जाएगा,
  • तो गलत डिटेल को हटाकर सही जानकारी भरें और फॉर्म को अपडेट कर दें,

PM Kisan Aadhaar Verify

पीएम किसान के वेबसाइट के अंदर आधार अपडेट करने का ऑप्शन सरकार ने दे रखा है अब आधार से रिलेटेड जो भी किसान के फॉर्म में गलती होगी उसे ऑनलाइन सुधार करना बहुत ही आसान है तो बताया कि इस टाइप के अनुसार किसान को अपना आधार नंबर या फिर मोबाइल नंबर में से कोई एक डालना होगा फिर इस तरह का इंटरफेस खुलेगा 👇

PM Kisan aadhaar Update

जैसा कि आप इस तस्वीर में देख सकते हैं यहां पर जो भी नाम किसान के form में गलत होगा वह हाईलाइट दिखाया जाएगा उसके बाद किसान को उसे चेंज करके सही जानकारी देनी होगी , उसके बाद किसान को डिटेल सेव कर देनी है,

PM Kisan Aadhaar Verify Successfully

किसान जैसे ही आधार की डिटेल सही करने के बाद जैसे ही फॉर्म सेव करेगा तो इस तरह का 👇 इंटरफेस खुल जाएगा इसका मतलब है कि किसान का आधार वेरीफाई हो चुका है और अब किसान को कोई भी समस्या नहीं आएगी,

Aadhaar Verify Successfully

अगर इस तरह से सक्सेसफुल हो जाता है तो किसान की डिटेल पीएम किसान योजना में सही हो जाएगी,

PM Kisan Beneficiary Status Update

आधार वेरीफाई होने के बाद किसान के बेनेफिशरी स्टेटस में आधार सक्सेसफुल वेरीफाई दिखाने लग जाएगा, और पहले जो किसान के फॉर्म में गलती थी वह अपडेट होकर सही हो जाएगी, इस प्रोसेस में 5 से 10 दिन का समय लग सकता है,

पीएम किसान योजना का रुका हुआ पैसा मिलेगा

किसान अगर इस तरह से जानकारी सुधार करके जो भी पहले रुका हुआ पैसा है वह ले सकता है, किसान जैसे ही आधार वेरीफाई करेगा, उसके बाद किसान को पैसा मिलना भी शुरू हो जाएगा, लेकिन यह सिर्फ जिन की डिटेल गलत है वही किसान कर पाएंगे अन्यथा आधार एडिट नहीं होगा और रिकॉर्ड नॉट फाउंड शो ( record not found ) करेगा,

Leave a comment