Mahi Info

PM Kisan Yojana:- E-kyc के बिना नहीं मिलेगी अगली किश्त अभी करे इस तरह E-kyc मोबाइल से

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

इस योजना में किसानों को सालाना ₹6000 दिए जाते हैं, लेकिन अब इस योजना का पैसा लेने के लिए किसानों को E-kyc करनी होगी, इस योजना में 12 करोड़ से अधिक किसान जुड़े हुए हैं, उन सभी किसानों को E-kyc अनिवार्य करानी है अगर आप भी इस योजना का फायदा लेते हैं तो आप जल्द से जल्द इस योजना में अपना आधार सत्यापन ( ekyc ) जरूर करें 👉 इस तरह..


    E-kyc क्या है 👉

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसान का आधार और मोबाइल नंबर से सत्यापन करना ही E-kyc कहलाता है,


    E-kyc करना क्यों जरुरी किया सरकार ने 👉

    पीएम किसान सम्मान निधि योजना में सरकार ने इस बार बहुत से फर्जी किसानों को पकड़ा है इसलिए सरकार ने एक सही किसान का चुनाव करने के लिए अब आधार सत्यापन अनिवार्य कर दिया है, जिससे असली किसान का सत्यापन हो जाएगा और इस योजना का कोई गलत फायदा नहीं ले पाएगा, तभी सरकार ने इस योजना में यह सत्यापन शुरू किया है,


    इसके बिना किस्त नहीं मिलेगी क्या-

    सरकार के अनुसार यह अनिवार्य है बल्कि यह अभी तक नहीं कहा गया है कि इसके बिना किस्त नहीं मिलेगी, हो सकता है आगे इसकी घोषणा की जा सके, लेकिन अभी तक कोई इस पर नोटिस जारी नहीं किया गया है,


    अगली किस्त कब मिलेगी 👉

    पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त हैं 1 जनवरी 2022 को दोपहर को 12:00 बजे मोदी जी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों से जुड़ेंगे और इस योजना की अगली किस्त जारी करेंगे, जिसमें 10 करोड से अधिक किसानों को एक साथ लाभ मिलेगा


    E-kyc कैसे करें 👉
    इस योजना में किसान को E-kyc करना बहुत ही आसान है, किसान अपने मोबाइल से कर सकता है, मोबाइल से करने पर किसान को आधार नंबर और मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है, किसान इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर E-kyc Option पर क्लिक करके 5 मिनट में कर सकता है, 
    अगर किसान को समस्या हो रही है तो वह अपने नजदीकी सहायता केंद्र पर जाकर ekyc करा सकता है, 


    यह योजना क्या है 👉

    पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2018 से शुरू हुई है, इस योजना का पूरा वहन केंद्र सरकार करती हैं, इस योजना में किसान को सालाना ₹6000 दिए जाते हैं,
    यह पैसा अलग अलग साल में तीन बार दिया जाता है, जो कि तीन किस्त में 4 महीने के अंतराल से दो ₹2000 दिए होते हैं, यह मोदी सरकार की सबसे सफल योजना है,


    इस योजना में आवेदन कैसे करें 👉

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करना बहुत ही सरल है, किसान खुद अपने मोबाइल से इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर कर सकता है ,
    या फिर नजदीकी सहायता केंद्र पर जाकर अपना आधार कार्ड जमीन की जानकारी और बैंक की डिटेल देकर आसानी से करा सकता है और इस योजना का फायदा ले सकता है

    28 thoughts on “PM Kisan Yojana:- E-kyc के बिना नहीं मिलेगी अगली किश्त अभी करे इस तरह E-kyc मोबाइल से”

    1. 29 दिसंबर 2021 को 2:19 pm
      sir mera har sijan kar bharna hai apko patyam googel pay phone pay paisa apka dal denge
      contact jarur kijiye please
      Mobile number 7735780655
      M

      Reply

    Leave a comment