प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जुड़े हुए किसानों में बहुत से ऐसे किसान हैं जिनके स्टेटस में यह समस्या दिखाई दे रही है, तो इस समस्या का सुधार चलिए हम आपको बताते हैं और इसका मतलब क्या है वह भी बताएंगे,
और किसान को इस में रुके हुए किस्त का पैसा कब तक मिलेगा और किसान को क्या काम करना होगा चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप 👇👌✅
FTO का मतलब क्या है?
इसका मतलब है किसान के फॉर्म की जांच राज्य सरकार की तरफ से पूरी हो चुकी है और अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना के ₹2000 की किस्त का आर्डर ( fto – fund Transfer Order ) मिलने वाला है, उसके बाद किसान को ₹2000 की किस्त केंद्र सरकार की तरफ से जारी की जाती है,
FTO Acknowlgement Is Pending क्या है?
इसका मतलब है राज्य सरकार की तरफ से फॉर्म सही पाए जाने पर केंद्र सरकार अब कुछ ही दिनों में पैसों का ऑर्डर देने वाला है लेकिन अभी इसकी स्वीकृति नहीं मिल रही है, क्योंकि हो सकता है किसान को पीछे की किस्त अभी तक नहीं मिल पा रही है तभी आगे वाली किस्त के स्टेटस में यह दिखा रहा है, अगर इसे की किस्त समय पर मिली हो तो यह नहीं दिखाएगा,
FTO Acknowlgement Is Pending का सुधार क्या है?
वैसे देखा जाए तो यह कोई समस्या नहीं है किसान को इसमें कोई भी सुधार कराने की जरूरत नहीं है, यह एक स्वीकृति होती है जो किसान को पैसा मिलने से पहले सरकार द्वारा दी जाती है, यानी अगर किसान को किसी वजह से पीछे की किस टाइम समय पर नहीं मिल पाई है, तो आगे की किस्में यह दिखाने लग जाता है, इसमें किसान को कोई भी सुधार नहीं करवाना है,
इसमे पैसा कब तक मिलेगा?
किसान को जिस किस्त में यह दिखा रहा है उससे पीछे की जितने भी बकाया किस्त है वह मिलने के बाद यह समस्या अपने आप सॉल्व हो जाएगी, और रुका हुआ पैसा मिल जाएगा प्रोसेस के साथ, इसमें कोई भी फिक्स दिन नहीं होते पैसे मिलने का, पीछे का पैसा मिलने के बाद इसका भी पैसा मिल जाएगा,