PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2022 || PM Kisan Yojana Beneficiary Check New Process 2022
PM Kisan Yojana Beneficiary Status Check Kaise Kare
PM Kisan Yojana Beneficiary Status Showing – RFT Singed By Status And Waiting for Approval By State, Blank Status
PM Kisan Yojana
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Start BY PM Narendra Modi On 2018,
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री जी ने किसानों की आय को बढ़ाने के लिए और किसान खेती से जुड़ी जरूरतों को पूरा कर सकें इसके लिए इस योजना को चलाया था,
इस योजना का उद्देश्य छोटे और मझोले किसानों को सहायता मिल सके इसके लिए इस योजना को शुरू किया लेकिन फिर इस योजना का दायरा बढ़ाकर सभी किसान इस योजना में जुड़ सकते हैं, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अब किसानों को सालाना ₹6000 की राशि दी जाती है,
पीएम किसान योजना में आवेदन कैसे करें लिंक
अब सभी किसानों को अपना डाटा जरूर चेक करना चाहिए यानी बेनेफिशरी स्टेटस जरूर चेक कर लेना चाहिए जिससे किसानों को पता चल जाता है कि उनको पैसा मिलेगा या फिर नहीं मिल पाएगा,
चलिए आज हम आपको बेनेफिशरी स्टेटस में डाटा किस प्रकार चेक करते हैं और जो भी आपको अगले किस्त का पैसा अभी मिलने वाला है उसमें क्या अपडेट दिखा रहा है जिससे आपको पता चलेगा कि आपको अगली ₹2000 की राशि मिलेगी या फिर नहीं मिलेगी,
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का बेनिफिशियरी स्टेटस चेक करने के लिए बहुत से किसान कोशिश करते हैं लेकिन अभी स्टेटस चेक करने वाला ऑप्शन सही से काम नहीं करने की वजह से किसानों को बहुत सी समस्याएं आ जाती है लेकिन आज हम आपको बिल्कुल प्रॉपर और सही तरीका बताएंगे जिससे किसान आसानी से बना बेनेफिशरी स्टेटस यानी डाटा चेक कर पाएगा,
किसान को सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करना होगा और यहां पर बेनेफिशरी स्टेटस का जोर से ने कुछ इस प्रकार दिखाई देता है 👇
PM Kisan Status Option Not Working
अब यहां पर किसान अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर डालने की कोशिश करते हैं और फिर जो नीचे इमेज कोड डालने का ऑप्शन दिख रखा है वह डालने की कोशिश करते हैं लेकिन भी ऑप्शन सही से काम नहीं करने की वजह से नहीं डाल पा रहे हैं,
PM Kisan Ragistration Number Kaise Nikale
PM Kisan Status Check Trick
तो चलिए हम आपको तरीका बताते हैं सबसे पहले किसानों को अपना मोबाइल नंबर या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा उसके बाद इमेज को डालने में जो समस्या आ रही है उसके लिए किसान को इस ऑप्शन की लैंग्वेज चेंज करनी होगी, यानी अगर यह पहले से इंग्लिश में ओपन है तो इसकी लैंग्वेज हिंदी करनी है, लैंग्वेज चेंज करने से इस ऑप्शन पर बहुत प्रभाव पड़ेगा और यहां पर आपको इमेज कोड डालने का ऑप्शन दिखने लगेगा,
PM Kisan Status Option Image Code Problem
उसके बाद किसान को इमेज कोड वाले ऑप्शन पर दबाए हुए रखना है और इमेज कोड एक नए टैब में ओपन करना है, नए टैब में जो इमेज कोड दिखाया गया है उसे आपको डालना है, पहले से जो इमेज गॉड दिखा रहा है वह नहीं डालना है सिर्फ किसान को न्यू टैब में जो इमेज कोड ओपन किया है वही डालना है,
अगर किसान को फिर भी कोई समस्या होती है तो नीचे हमने टेलीग्राम चैनल का लिंक दे रखा है वहां पर आप हमसे बातचीत करके भी पता लगा सकते हो,
PM Kisan Status Open
उसके बाद किसान का बेनेफिशरी स्टेटस जैसी ओपन हो जाता है तो यहां पर किसान की सभी प्रकार की डाटा खुल जाती है तो किसान को अपने नाम पता एड्रेस चेक करना है और किसान को अपना pfms स्टेटस और payment mode सभी चेक करना है अगर कोई गलती पाई जाती है तो वह किसान सुधार करवाएं,
फिर किसान को जितना भी पैसा मिला होगा वह दिख जाएगा और आगे जो भी किस किसान को अगले मिलने वाली होगी उसकी जगह अपडेट चेक करना होहोगा, अपडेट कुछ इस प्रकार हो सकता है जैसा हम आपको बता रहे हैं
Waiting for approval by State PM Kisan
अगर किसान के स्टेटस में अगली मिलने वाली किस्त की जगह इस तरह से दिखा रहा है तो इसका मतलब है कि किसान के फॉर्म की अगली किस्त मिलने से पहले राज्य सरकार के पास जांच चल रही है जांच में अगर सही पाया जाता है तो आगे का प्रोसेस होगा वरना यहीं पर पेंडिंग रह जाएगा, आप सभी किसान भाइयों को पता है कि हर बार जब भी किस्त दी जाती है तो उस समय राज्य सरकार किसान की डाटा चेक करता है और फिर मंजूरी देता है,
Rft Singed by State PM Kisan
( Request Fand Transfer )
अगर किसान के अगली किस्त जो मिलने वाली है वहां पर अगर इस तरह का अपडेट दिखा रहा है तो यह किसान के लिए अच्छी खबर है क्योंकि किसान का डाटा राज्य सरकार की तरफ से सही पाया गया है, जब राज्य की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है तब यह अपडेट किसान के स्टेटस में आता है इसका मतलब है कि राज्य सरकार की तरफ से जांच कंप्लीट हो चुकी है अब केंद्र के पास फॉर्म भेजा जा चुका है,
Payment Processed PM Kisan
अगर किसान के स्टेटस में कुछ इस तरह का अपडेट दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है कि किसान को बहुत ही जल्द ₹2000 की राशि मिलने वाली है क्योंकि किसान का फॉर्म राज्य सरकार की तरफ से भी सही पाया गया है मंजूरी मिल चुकी है और राज्य ने जब केंद्र को फॉर्म भेजा तो वहां पर भी मंजूरी मिल चुकी है अब पेमेंट आने का प्रोसेस हो रहा है, हालांकि इसमें कोई निश्चित समय नहीं है पैसा कभी भी मिल सकता है,
निश्चित समय सिर्फ उन्हीं किसानों का होता है जो किसान रेगुलर पैसा ले रहा है और जब भी प्रधानमंत्री जी किस्त जारी करते हैं उस समय किसान के बेनेफिशरी स्टेटस में इसी तरह का अपडेट दिखाता है, जिस किसान के स्टेटस में इस तरह का अपडेट नहीं दिखा रहा है उन किसानों को प्रधानमंत्री जी जब पैसा देते हैं वह पैसा किसान को नहीं मिल पाता,
कुछ किसान ऐसे भी हैं जो या तो बाद में आवेदन कर आते हैं या फिर किसी वजह से अगर फॉर्म रिजेक्ट हुआ है और जब किसान सुधार करवा लेता है तो उस स्थिति में पैसा कभी भी मिल सकता है अगर किसान के अपडेट इस तरह का शो कर रहा है तो (payment prossed)
PM Kisan Blank Status
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में कुछ ऐसे किसान भी हैं जिनका स्टेटस है खाली दिखा रहा है, और उन किसानों के मन में सिर्फ एक ही सवाल होता है कि हमारा स्टेटस खाली क्यों है क्या अब हमें पैसा नहीं मिलेगा,
इसस्थिति में किसान को सिर्फ यह चेक करना होता है कि अगली किस्त मिलेगी उससे पहले पहले अगर किसान का स्टेटस अपडेट हो जाता है तो किस्त मिल जाती है वरना किसान को खाली स्टेटस दिखा रहा है तो पैसा नहीं मिल पाएगा, क्योंकि खाली स्टेटस सिर्फ उन्हें किसानों का देखा जाता है जिनको सरकार पैसा देना नहीं चाहते या तो अपात्र हो चुके हैं या फिर वह पीएम किसान योजना का गलत तरीके से फायदा ले रहे थे, तो अगर कोई सही किसान का स्टेटस खाली दिखा रहा है तो उसको इंतजार करना है कि अगली किस्त जब जारी की जाती है उससे पहले पहले अगर स्टेटस अपडेट हो जाता है तो पैसा मिल जाएगा वरना पैसा नहीं मिल पाएगा खाली स्टेटस में,
उम्मीद करेंगे हमने जो आपको जानकारी दी है वह आपको समझ जरूर आई होगी अगर फिर भी कोई सवाल यह सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट में बताएं और या फिर हमारी टेलीग्राम चैनल का लिंक नीचे दिया हुआ है उस पर s.m.s. भी भेज सकते हैं धन्यवाद आप सभी का 👳✅👌