प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार अब इस योजना का पैसा आधार के माध्यम से भेजने वाली है,
आधार के माध्यम से पैसा लेने के लिए किसान को अपने आधार के साथ बैंक खाता लिंक करना होगा और अगर पहले से लिंक है तो उसे चेक करना होगा ?
अभी यह सर्विस शुरू हो चुकी है किसान खुद घर बैठे ही चेक कर सकता है कि उसके आधार के साथ कौन सा खाता लिंक है या फिर नहीं है, चलिए आज हम आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी बताते हैं किसान किस तरह घर बैठे ही आधार के साथ लिंक बैंक अकाउंट का पता लगा सकता है
How To Check Aadhar NPCI Link Bank Account Status
PM Kisan Yojana Aadhaar Based Payment
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सरकार ने बहुत बड़ा बदलाव किया है अब इस योजना का पैसा सरकार सिर्फ किसानों को आधार के माध्यम से ही देगी पहले इस योजना का पैसा सरकार अकाउंट नंबर के माध्यम से भेज दी थी लेकिन अब इस योजना में गलत किसानों को बाहर करने के लिए और सही किसानों को फायदा देने के लिए सरकार ने आधार के माध्यम से पैसे देने का निर्णय किया है,
Aadhar Based Payment Kaise Hoga
सरकार आधार के माध्यम से किस्त जारी करेगी, यानी किसान के आधार जिस भी बैंक अकाउंट के साथ लिंक है उसी में पीएम किसान योजना की किस्त आ जाएगी और इसकी जांच pfms पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से की जाएगी, अगर लिंक बैंक अकाउंट में कोई समस्या पाई जाती है तो किसानों को पैसा नहीं मिल पाएगा इसलिए किसान को पहले से अपने बैंक खाते में आधार लिंक के रखना होगा,
Aadhaar NPCI Link Bank Account Status
किसान के आधार में कौन सा बैंक अकाउंट लिंक है यह चेक करने के लिए किसान स्टेप को फॉलो करें 👇✅
- किसान सबसे पहले आधार कार्ड की वेबसाइट में जाएं जिसका लिंक हमने नीचे दिया है,
- आधार कार्ड की वेबसाइट में बैंक अकाउंट लिंक स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें,
- खाली ऑप्शन में आधार नंबर दर्ज करें
- आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें,
- ओटीपी दर्ज करने के बाद कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस खुलकर आ जाएगा और यहां पर किसान check कर सकता है कि कौन सा खाता लिंक है और कब लिंक हुआ था और वह शुरू है या फिर नहीं है 👇✅
अगर किसान के बैंक खाते में पहले से आधार लिंक है तो इस तरह से स्टेटस दिखाई देगा अन्यथा नोट लिंक दिखाई देगा, अगर किसान घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से आधार अपने बैंक खाते में लिंक करना चाहता है तो नीचे दिए गए इस लिंक पर क्लिक करके कर सकता है,
PM Kisan PFMS Bank
यहां पर किसान अपने आधार में लिंक बैंक अकाउंट का स्टेटस चेक करके पीएम किसान सम्मान निधि योजना के बेनिफिशियरीस्टेटस को चेक करें और वहां पर किसान का pfms bank Accept होना जरूरी है अगर एक्सेप्ट नहीं है तो किसान को समस्या हो सकती है, अगर किसान का आधार में बैंक अकाउंट लिंक है तब यह एक्सेप्ट होगा अन्यथा रिजेक्ट होगा, तो लिंक जरूर रखें,
PM Kisan Yojana Aadhaar Link Bank Account Status Check Kaise Kare
pm kisan yojana pfms status | click here |
pmkisan pfms status accept | click here |
online aadhaar npci link | click here |
pm kisan aadhar npci link status | click here |