PM Kisan Samman Nidhi Yojana Online Ragistration 2022, पीएम किसान योजना में आवेदन कैसे करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन किस तरह से कर सकते हैं, इस योजना का फायदा आप किस तरह से ले सकते हैं, मोबाइल से आवेदन किस तरह से कर सकते हैं, पूरी जानकारी आपको इस लेख में देने वाले हैं तो शुरू से लेकर अंत तक पूरा जरूर देखिए,

  PM Kisan Yojana Online Ragistration,
    PM Kisan New Ragistration,
      PM Kisan Online Apply, 
    PM Kisan Samman Nidhi Yojana

पीएम किसान योजना

पीएम किसान योजना क्या है 👉

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2018 दिसंबर में किसानों के हित के लिए एक योजना चलाई जिसमें किसान अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें, किसान बीज, बुवाई ,जुतई, मैं मदद मिल सके, इसके लिए एक योजना चलाई जिसका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना रखा, 





पीएम किसान योजना में फायदा कैसे मिलता है

इस योजना में जुड़े हुए हर एक किसान को मोदी सरकार यानी केंद्र सरकार सालाना ₹6000 देती है, यह पैसा किस्तों में दिया जाता हैं इसकी 3 किस्ते साल में दी जाती है यह पैसा 4 महीने के अंतराल से किसान को ₹2000 दिए जाते हैं जिससे किसान को समय-समय पर उसको खेती से जुड़ी जरूरतों को पूरा कर सकें,



कौन-कौन इस योजना में फायदा ले सकता है

इस योजना का सालाना ₹6000 लेने के लिए किसान का जमीन में नाम होना चाहिए, जिस किसान के पास जमीन है वह इस योजना का फायदा ले सकता है, इस योजना में परिवार का एक सदस्य आवेदन कर सकता है, इस योजना में परिवार की परिभाषा माता पिता और 18 वर्ष से कम उम्र का बच्चा है उसे परिवार माना जाता है, परिवार में कोई एक आवेदन कर सकते हैं,






आवेदन के दस्तावेज क्या है 👉

इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता के पास आधार कार्ड होना बहुत ही अनिवार्य हैं
और दूसरे बैंक में खाता होना जरूरी है जिससे इस योजना का सीधा पैसा मिल सके,
और तीसरा जमीन का दस्तावेज खतौनी होनी जरूरी है
और आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होने चाहिए,


आवेदन कैसे करें 👉

इस योजना में आवेदन करना बहुत ही सरल है आवेदन करने के दो प्रोसेस मै आपको बता देता हूं
 एक -ऑनलाइन और दूसरा -ऑफलाइन


आफलाइन  आवेदन


ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता को सबसे पहले बताए के डाक्यूमेंट्स को लेकर अपने नजदीकी सहायता केंद्र यानी सीएससी सेंटर पर जाकर आवेदन करा सकता है यह इस योजना की ऑफलाइन प्रक्रिया है आवेदन करने की, लेकिन इसमें आवेदन करता किसान को कुछ फीस देनी पड़ती है 100 या ₹50, फिर वह आवेदन करा सकता है


आनलाईन आवेदन


ऑनलाइन आवेदन बहुत ही सरल है इसमें आवेदन करता किसान अपने मोबाइल से घर बैठे आवेदन कर सकता है किसान को आवेदन करने के लिए अपने मोबाइल में गूगल में जाकर सर्च करना होगा
pmkisan.gov.in आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी,
फार्मर कॉर्नर के नीचे नए आवेदन करने का ऑप्शन मिल जाएगा जैसा कि आप चित्र में देख रहे हैं 👇

यहां पर आप जैसे ही पहुंच जाते हैं आवेदन करने के लिए, तो आपको यहां पर आधार नंबर और मोबाइल नंबर और अपना स्टेट डालना होगा,

और यहां पर आपको कैप्चा कोड दिखा रखा है वह डालकर सबमिट करना होगा जैसा कि देख सकते हैं 👇

फिर यहां पर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसके बाद आपको अपना सारा फॉर्म भरना होगा, और आपको ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद तीन डाक्यूमेंट्स जो मैंने बताए हैं अपलोड करने होंगे ऑनलाइन फॉर्म में, जैसे आधार कार्ड अपलोड करना होगा और बैंक डायरी की फोटो अपलोड करनी होगी और खतौनी अपलोड करनी होगी, फिर आपको अपना फॉर्म भरकर सबमिट कर देना है

फार्म भरने के बाद क्या करें 👉

पीएम किसान योजना का फॉर्म भरने के बाद आपको अपना फॉर्म का स्टेटस देखना है, क्योंकि आपका फोरम पहले अपने तहसील में जाएगा फिर जिले में जाएगा और राज्य सरकार से अपूर्व होगा,
अपने फॉर्म का स्टेटस देखने के लिए इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आप अपने आधार नंबर डाल कर चेक कर सकते हैं,





फोर्म भरने के बाद कितना समय लगेगा

फॉर्म भरने के बाद आपका फॉर्म कुछ समय के लिए पेंडिंग में रहेगा, फिर अब आपको इस योजना का ₹6000 मिलना स्टार्ट हो जाएगा, इस तरह से योजना का फायदा ले सकते हैं,






अब तक कितना फायदा मिला है किसानों को

इस योजना से जुड़े हुए जितने भी किसान हैं उन सभी किसानों को इस योजना में अब तक 10 किस्तों का पैसा दिया जा चुका है, जो इस योजना से शुरू से जुड़ा हुआ है, वह किसान अब तक ₹20000 ले चुका है,
इस योजना की दसवीं किस्त 1 जनवरी 2022 को जारी की गई थी, और प्रधानमंत्री जी ने इस योजना का पैसा दिया था,





DBT (dairect benefit transfer)

उस योजना का मिलने वाला पैसा आपको सिद्धा आपके बैंक खाते में प्राप्त होगा, इसमें कोई भी बीच में आपका अधिकारी पैसे नहीं रोक सकता, क्योंकि इसमें जो पद्धति यूज़ की जाती है पैसा भेजने में वह डीबीटी है, जिस से डायरेक्ट फायदा मिलता है












85 thoughts on “PM Kisan Samman Nidhi Yojana Online Ragistration 2022, पीएम किसान योजना में आवेदन कैसे करें”

  1. भाई मुझे आपका csc id मील सकता है क्या। मुझे किसान सम्मान योजना के लिये aaply करणा है। मुझे captcha मे problem आ राही है

    Reply
  2. सर मेरा रजिस्ट्रेशन रिजेक्ट हो गया है मैं 3 बार अप्लाई करा चुका हूं सर मुझे इसके बारे में कोई सूचना दीजिए या बताइए कि मुझे क्या करना चाहिए सर मैं बहुत परेशान हूं इसलिए मेरा रजिस्ट्रेशन कराने की कृपा करें

    Reply

Leave a comment