बिना जमीन के पीएम किसान योजना का फायदा कैसे लें
आप सभी किसान भाई जानते हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा प्राप्त करने के लिए लाभार्थी किसान के पास जमीन का होना अनिवार्य है, यानी जिस किसान के नाम जमीन है सिर्फ उन्हें ही पैसा मिलेगा अन्यथा सरकार ₹2000 की राशि नहीं देगी लेकिन अब इसमें एक नया अपडेट आया है,
पीएम किसान योजना | केंद्र सरकार की |
शुरु हुई | 2019 में |
लाभार्थी | देश के भुमि धारक किसान |
अभी तक फायदा | 13किस्ते खातों में जमा |
14वीं किस्त | क्लिक करें |
बिना जमीन नाम के फायदा कैसे लें | इस फोर्म के आधार पर 👇✅ |
Online आवेदन | क्लिक करें |
किस आधार पर बिना जमीन के आवेदन करें | वंशावली के आधार पर |
इन नियमों के आधार पर मिल सकता है फायदा
अब बिना जमीन नाम के ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा लिया जा सकता है लेकिन इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण गाइडलाइन और नए नियम लागू किए गए हैं जो हम आपको बताएंगे,
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश की सबसे बड़ी और सफल योजना है इस योजना का फायदा प्राप्त करने के लिए देश के करोड़ों किसान आवेदन कर चुके हैं और फायदा भी ले रहे हैं लेकिन कुछ किसान ऐसे हैं जिनके जमीन नाम ना होने की वजह से ₹2000 नहीं ले पा रहे हैं,
पूर्वजों के नाम अगर जमीन है लेकिन आवेदन कर्ता के नाम जमीन नहीं है तो यह तरीका अपनाएं
अगर जमीन नाम नहीं है तो पीएम किसान की गाइड लाइन के अनुसार पैसा नहीं मिलता है लेकिन इसमें कुछ विशेष तरीका लगाकर या फिर फॉर्म लगा करें पीएम किसान का फायदा लिया जा सकता है इसके लिए किसान का निम्नलिखित स्टेप को पूरा करना अनिवार्य है,
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करता किसान के पूर्वज के नाम जमीन होना अनिवार्य है,
- आवेदन करता किसान के पिता या पिता के पिता के नाम जमीन होने अनिवार्य है,
- आवेदन करता किसान अपने पूर्वज के नाम पर पीएम किसान योजना का फॉर्म अप्लाई कर सकता है लेकिन इसके लिए कुछ विशेष गाइडलाइन है,
- वैसे तो पीएम किसान योजना का फॉर्म सिर्फ किसान के जमीन नाम होने पर ही होता है लेकिन किसी परिस्थिति में किसान अपने पूर्वजों की जमीन पर आवेदन कर सकता है,
- इसके लिए किसानों को अपने पूर्वजों की जमीन का उपयोग करना होगा,
- जो आगे जाकर भविष्य में किसान के नाम होने वाली हो,
- आवेदन करता किसान को एक स्पेशल फॉर्म भरकर अपने कृषि अधिकारियों से वेरीफाई करवाना होगा,
- पुर्वजों की मृत्यु के बाद अगर किसान के नाम जमीन नहीं होती है तो उस स्थिति में आवेदन किसान कर सकता है पुरुषों की जमीन ना होने पर ही,
- इसके लिए पूर्वजों की जमीन पर एक वंसावली तैयार करनी होगी,👇✅
बिना जमीन के पीएम किसान ने आवेदन करने वाला फॉर्म
वंशावली कैसे तैयार करें
अगर आवेदन करता किसान के नाम जमीन नहीं है और जमीन अपनी पुरुषों के नाम है तो इसके लिए दी गई निम्नलिखित फॉर्म की तरह ही अपनी एक वंशावली तैयार करें और इसमें अपने पूर्वजों से लेकर अपने तक जमीन गांव का पूरा प्रोसेस लिखित में दिखाए,
वंशावली अधिकारियों से वेरीफाई करवाने पर होगा अप्रोव
आवेदन करता किसान के पुरखों के नाम अगर जमीन है तो वंशावली में बताएं कि मेरे पुरखों के नाम जमीन है और उनकी मृत्यु होने के बाद मेरे जमीन अभी तक नाम उन्हे होने की वजह से मैं आवेदन नहीं कर पा रहा था अब इस वंशावली के आधार पर मैं आवेदन कर सकता हूं,
कृषि अधिकारी और अपनी जमीन के जो लेखपाल मैं उनसे अपनी वंशावली वेरीफाई करवाएं और यह वंशावली के आधार पर लैंड सेटिंग पीएम किसान सम्मान निधि योजना का यस किया जा सकता है,
पुराने फॉर्म भी होंगे अप्रोव
जिन किसानों ने पहले बिना जमीन नाम के आवेदन किया था उनका फोरम अगर बंद हो चुका है तो वह इस वंशावली के आधार पर अपना फॉर्म फिर से शुरू करवा सकते हैं और अधिकारी को अपने पूर्वजों की जमीन के आधार पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना का आवेदन शुरू करके ₹2000 की राशि रेगुलर ले सकते हैं,