Mahi Info

PM Kisan Land Registration ID Kaise Nikale || PM Kisan Online Apply Land Registration Kaise Pta Kare

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Kisan Yojana Online Registration 2022 || PM Kisan Samman Nidhi Yojana Online Registration Proscss || PM Kisan Land Id Kaise Pta kare || PM Kisan Samman Nidhi Yojana Land Registration Id Kaise Nikale 2022 || PM Kisan Online Land Registration Find Kaise Kare || PM Kisan Land Id

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का ऑनलाइन आवेदन पिछले 5 महीने से बंद था लेकिन अब ऑनलाइन आवेदन आज से स्टार्ट हो चुका है और किसान अब अपने मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से खुद घर बैठे आवेदन कर सकता है और साल में ₹6000 लेने का हकदार बन सकता है,

लेकिन ऑनलाइन आवेदन में किसान को एक लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी की जरूरत पड़ती है यह किसान खुद ऑनलाइन माध्यम से किस तरह से निकाल सकता है और पूर्व में डाल सकता है चलिए इसका पूरा प्रोसेस हम आपको बताते हैं

PM Kisan Land Registration Kaise Nikale

PM Kisan Yojana Online Registration Start Now

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन शुरू हो चुके हैं और किसान अब घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं इतने दिन इस योजना में ऑनलाइन आवेदन बंद था लेकिन अब सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल को फिर से शुरू किया है ,

किसानों को ऑनलाइन फॉर्म के अंदर एक लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी भी डालनी पड़ती है लेकिन यह किस तरह से निकाल सकते हैं किसान , यह प्रोसेस हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं तो शुरू से लेकर अंत तक इस लेख को जरूर पढ़ें

PM Kisan Land ID Kya Hai?

किसान के नाम जमीन है और किसान उसका मालिकाना हक रखता है तो किसान के पास जमीन की खतौनी यानी जमाबंदी होगी, और उसमें किसान का नाम जरूर होगा, लेकिन लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी एक ऐसा यूनीक आईडी नंबर होता है जिसके माध्यम से सरकार पता लगा लेती है कि इस किसान के नाम यह जमीन है, इस यूनिक आईडी को ही लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी कहते हैं,

PM Kisan Land ID Kaise Nikale

लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी निकालने के लिए किसान को अपने राज्य की भूलेख वेबसाइट में जाना होगा और वहां पर किसान को अपना खाता नंबर और खसरा नंबर या फिर नाम के माध्यम से अपनी खतौनी या फिर जमाबंदी सर्च करनी होगी, उसके बाद किसान के सामने डिटेल खुलकर सामने आ जाती है अब यहां पर किसान को एक यूनिक आईडी नंबर दिखाया जाता है, उसे ही लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी कहते हैं, किसान उसे कॉपी करके ऑनलाइन पर में आसानी से डाल सकता है,

PM Kisan Land ID All-State

किसानों को सबसे ज्यादा समस्या आती है लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी को ऑनलाइन माध्यम से निकालने पर, हर एक राज्य का अलग अलग प्रोसेस होता है अपने जमीन की डिटेल निकालने का, बहुत से राज्यों में आसानी से लैंड आईडी मिल जाते हैं, बहुत से राज्यों में यह लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी ऑनलाइन माध्यम से नहीं मिल पाती है, तो वह किसान ऑनलाइन बहुत जगह ट्राई करते हैं,

तो इसके लिए किसान ऑफलाइन माध्यम से लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी ले सकता है, इसमें किसान को कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है यह सभी राज्यों के लिए सही और आसान तरीका है जिसमें किसान ऑफलाइन माध्यम से अपनी जमीन की लैंड आईडी निकाल सकता है,

Offline PM Kisan Land Ragistration Id Kaise Nikale

ऑफलाइन माध्यम से लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी निकालने के लिए किसान को सबसे पहले अपने लेखपाल यानी पटवारी से संपर्क करना होगा और उन्हें अपनी जमीन का खाता या फिर खसरा नंबर बताकर अपनी लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी पता करनी होगी, क्योंकि जमीन के संबंधित सभी जानकारी लेखपाल के पास उपलब्ध होती है और लेखपाल आपका खसरा नंबर है या फिर खाता नंबर लेकर आपको तुरंत ही लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी निकाल कर दे देगा, यह सभी राज्यों के लिए है इसमें किसी भी राज्य का किसान अपने लेखपाल से लैंड आईडी ले सकता है,

लैंड आईडी ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त करने के बाद किसान फॉर्म में डालकर आसानी से अभी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकता है, ऑनलाइन आवेदन करने के बाद किसान का फॉर्म जैसे कि सही पाया जाता है तो पीएम किसान योजना के सालाना ₹6000 की राशि मिलना शुरू हो जाएगी,

Online Land Ragistration Id Kaise Nikale PM Kisan

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जमीन की आईडी निकालने के लिए किसान को सबसे पहले इंस्टेप को फॉलो करना होगा,

Bhulekh Up, Bhulekh MP, Bhulekh bihar, Bhulekh Rajsthan, सभी राज्यों में इस तरह Goggle में खोजें

किसान जिला तहसील गांव का चुनाव करके और अपने खसरा और खाता नंबर डालकर डिटेल निकालकर रजिस्ट्रेशन आईडी ले सकता है,

जैसा कि आप इस तस्वीर में देख सकते हैं मैंने आपको उदाहरण के तौर पर एक लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी निकालकर दिखाई है इसी प्रकार सभी किसानों को अपनी लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी निकालनी होगी जैसा कि आप इस ऊपर फोटो में देख सकते हैं जो 16 अंकों में का आईडी है उसे ही लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी माना जाता है तो यह यहां से कॉपी करके फॉर्म में डाल दीजिए,

फिर भी अगर किसान के मन में कोई सवालिया सुझाव होता है तो नीचे कमेंट में जरूर लिखें और हमारे पहली ग्राम चैनल का लिंक नीचे दिया हुआ है तो वहां से जुड़ कर हमसे संपर्क कर सकते हैं धन्यवाद 🤝✅

PM Kisan Land Registration ID Kaise Nikale || PM Kisan Online Apply Land Registration Kaise Pta Kare

Leave a comment