PM Kisan installment payment = FTO Pending Reason:- Stop Duplicate Account
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को एक नई समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है, इस समस्या का सुधार क्या है और इसका मतलब क्या है चलिए आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी बताएं,
यह समस्या किसान को बहुत ज्यादा परेशान कर रही है, इसमें किसान को अगर पहले पैसा मिल रहा था तो अब इस समस्या की वजह से पैसा मिलना बहुत से किसानों का बंद हो चुका है,

PM Kisan Yojana
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को सालाना ₹6000 की राशि सरकार देती है, यह राशि 3 सम्मान किस्तों में 4 महीने के अंतराल से ₹2000 की किस्त के तौर पर भेजी जाती है,
Pm Kisan payment Stop
लेकिन बहुत से ऐसे किसान हैं जिनका अब एक समस्या की वजह से के साथ मिलना बंद हो चुका है चलिए आज हम आपको इस समस्या का ही सुधार बताएंगे जिससे किसानों को पैसा समय पर मिल सके और इस समस्या का मतलब क्या है वह भी जानते हैं,
PM Kisan FTO Pending Reason
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में FTO ( Found Transfer Order) इसका मतलब है किसान का फॉर्म पैसा मिलने के लिए केंद्र सरकार के पास चला गया है, लेकिन पैसा मिलने में कोई भी अगर समस्या होती है तो इसमें कारण दिखाया जाता है, सभी जगह सही होने के बाद ही बहुत से किसानों का पैसा यहां पर आकर रुक जाता है, जैसे अभी बहुत से किसानों का पैसा इस वजह से रोका है 👇
PM Kisan Stop Duplicate Account
इसका मतलब है कि सामने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में यह अकाउंट नंबर दो बार यूज किए हैं यानी यह अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड पहले भी इस योजना में यूज़ हुए हैं, हो सकता है किसी और के फॉर्म में या फिर किसान ने ही अपने दूसरे फोर्म में यह अकाउंट नंबर लगाया हो तभी यह समस्या आ चुकी है,

Pm kisan Problem Solution
अब किसान इस समस्या का सुधार जानना चाहते हैं तो इसमें किसान कोई भी ऑनलाइन माध्यम से सुधार घर बैठे नहीं कर पाएगा इसके लिए किसान अपने ब्लॉक में जाकर एप्लीकेशन दे सकता है या फिर किसान कुछ दिन इंतजार कर सकता है, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा सरकार आधार के माध्यम से सभी किसानों को देगी और अभी जिन किसानों को अकाउंट के माध्यम से पैसा मिल रहा है उनको यह समस्या आ रही है, इसलिए किसान थोड़ा इंतजार करेगा उसके बाद सरकार जैसे ही आधार के माध्यम से पैसा भेजना शुरू करेगी वह समय किसान को बाकी सभी वंचित किस्तों का पैसा मिल जाएगा, और ऑनलाइन सुधार का ऑप्शन अभी उपलब्ध नहीं है किसान सिर्फ ब्लॉक में जाकर इसके लिए एप्लीकेशन दे सकता है,