PM Kisan Form Block Level Approval Process अब नये फोर्म तुरंत अपने तहसील से अप्रोव करे इस प्रकार

Block Level Pending PM Kisan Form

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अब नए आवेदन किसान द्वारा ऑनलाइन करने के बाद अपनी तहसील स्तर पर पेंडिंग रह जाते हैं, किसान इंतजार करते रहता है लेकिन फॉर्म पेंडिंग रहने की वजह से किस्त नहीं मिल पाती,

योजनाप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
नया फोर्म फोर्म अभी शुरू है।
बड़ी समस्या तहसील स्तर पर फोर्म पेंडिंग
Online Apply Click Here
Form Status Check Click Here
Next Installment Date Click Here
Form Approve Process निचे बताया है 👇

लेकिन अब कोई भी किसान अपने तहसील स्तर पर पेंडिंग फॉर्म को तुरंत अप्रूव करवा सकता है इसके लिए आज हम आपको इस लेख में प्रोसेस बताते हैं बहुत सरल सा,

ब्लॉक तहसील में अगर किसान का फॉर्म कुछ दिनों से पेंडिंग दिखा रहा है स्टेटस में तो किसान को बताया कि निम्न तरीके से एम किसान योजना का फॉर्म तुरंत और शुरू करवाना है और फोर्म आगे भेजकर पीएम किसान योजना की किस्त जल्दी से जल्दी ले लेनी है,

Block Level Pending Form Approve

तहसील स्तर पर पेंडिंग पीएम किसान सम्मन निधि योजना के फॉर्म को अप्रूव करवाने के लिए लाभार्थी किसान अपने जमीन के ओरिजिनल दस्तावेज एप्लीकेशन के साथ ब्लॉक में जमा करें, निम्न तरीके से यह कार्य करें 👇✅

  • पीएम किसान फॉर्म का स्टेटस चेक करें,
  • पीएम किसान फॉर्म के स्टेटस को डाउनलोड करके प्रिंट करें,
  • किसान अपने जमीन की जमाबंदी यानी खतौनी को डाउनलोड करें,
  • किसान अपने लेखपाल यानी पटवारी से अपने जमाबंदी यानी खतौनी को वेरीफाई यानी मोहर लगाएं,
  • वेरीफाई की गई जमीन के दस्तावेज और पीएम किसान के स्टेटस को ब्लॉक में बैठे पीएम किसान अधिकारी को दें,
  • साथ-साथ एक एप्लीकेशन लिखे जिसमे पीएम किसान योजना के फॉर्म को अप्रूव करने की गुहार हो,

तुरंत फॉर्म अप्रूव होगा तहसील स्तर से

जमीन का ऑफिशियल डॉक्यूमेंट पटवारी द्वारा मोहर से वेरीफाई होने पर ब्लॉक स्तर पर तुरंत कुछ ही घंटों में अधिकारियों द्वारा अप्रूव कर दिया जाएगा, उसके बाद किसान का फॉर्म जिले स्तर पर पहुंचेगा, और वहां से अप्रूव होने के बाद राज्य सरकार द्वारा अप्रूव कर के केंद्र सरकार द्वारा ₹2000 की किस्त दी जाएगी,

फॉर्म अप्रूव होने के बाद लाभार्थी को अगली किस्त के समय ₹2000 की राशि बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी,

Dairect Form Approve नहीं होंगे

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फॉर्म डायरेक्ट अप्रोव नहीं होगा अब किसान को खुद ब्लॉक में जाकर ओरिजिनल जमीन दस्तावेज पटवारी यानी लेखपाल के द्वारा वेरीफाई करवा के अधिकारी को एप्लीकेशन देने पर ही फॉर्म अप्रूव किया जाएगा,

खुद से या सीएससी से ऑनलाइन करने के बाद किसान इंतजार करता रहेगा लेकिन फॉर्म सेंडिंग तहसील में रहेगा, इसलिए फोरम अप्रूव करवाने के लिए तहसील स्तर पर जाकर दस्तावेज दें,

PM Kisan Form Block Level Approval Process अब नये फोर्म तुरंत अपने तहसील से अप्रोव करे इस प्रकार

Mahi  के बारे में
Mahi Mahi एक उत्साही ब्लॉगर हैं, और माही इन्फो के संपादक और संस्थापक है जिनकी नौकरी, शिक्षा, छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान करने में गहरी रुचि है। उनका मिशन अपने पाठकों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने और पूर्ण जीवन जीने के लिए आवश्यक ज्ञान से सशक्त बनाना है। Read More
For Feedback - mahiinfo92@gmail.com

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon