PM Kisan Aadhar eKYC New Update:- दोबारा होगा किसानों का वार्षिक सत्यापन देखिए बड़ी खबर

PM Kisan Aadhar eKYC New Update:- दोबारा होगा किसानों का वार्षिक सत्यापन देखिए बड़ी खबर

PM Kisan Ekyc New Update 2023

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर लाभार्थियों के लिए एक बहुत बड़ी खबर आ रही है, इस योजना में किसानों को अब तक 13 किस्त का पैसा दिया जा चुका है और जल्दी इस योजना की अगली 14वीं किस्त का पैसा दिया जाएगा,

PM Kisan Aadhar eKYC

अब इस योजना का अगले किस्त प्राप्त करने के लिए सरकार फिर से वार्षिक सत्यापन शुरू कर रही है, चलिए हम आपको बताते हैं किस तरह से होगा दोबारा से किसानों का वेरिफिकेशन और आधार ईकेवाईसी कैसे करनी होगी दोबारा चलिए बताते हैं,

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार यानी मोदी सरकार के सबसे सफल और सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों तक खेती से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए सहायता देना,

अब इस योजना में सही किसानों को पहचानने के लिए सरकार ने 2022 में आधार की केवाईसी सत्यापन कार्य चलाया था, इसमें बहुत से फर्जी किसान जो किसान बनकर इस योजना का फायदा ले रहे थे उनको पकड़ा गया और पैसे भी वापस ले गया,

लेकिन अभी से सत्यापन को 1 वर्ष पूर्ण होने को है, और उस किसानों ने सत्यापन पूर्ण तय कर लिया है लेकिन अभी भी सरकार ने पोर्टल पर ईकेवाईसी सत्यापन का ऑप्शन जोड़ रखा है, अभी कोई भी लाभार्थी अपना ईकेवाईसी सत्यापन आसानी से कर सकता है पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक पोर्टल से,

ekyc Update Kaise Kare

किसानों को आधार ईकेवाईसी करने के लिए अपने आधार नंबर और आधार में लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है, अगर मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं है तो इस स्थिति में लाभार्थी को नजदीकी सहायता केंद्र की दुकान csc पर जाना पड़ेगा, अगर लाभार्थी ईकेवाईसी करना चाहता है तो नीचे देकर लिंक पर क्लिक करें और इस तरह से अपने आधार नंबर दर्ज करके मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करके सबमिट करें

Pm Kisan e-KYC 👉 Click Here

PM Kisan ekyc

आधार ईकेवाईसी करने के बाद Successfully eKYC Dane लिख आएगा,

दोबारा Ekyc कैसे करें ( वार्षिक सत्यापन)

इसको लेकर अभी तक सरकार ने जानकारी साझा नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खबर निकल कर आ रही है कि सरकार अब हर साल किसानों का ईकेवाईसी सत्यापन कर आएगी जिसमें हर वर्ष किसान को आधार ईकेवाईसी पीएम किसान के पोर्टल पर और ठेके के माध्यम से करनी होगी तभी पैसा मिलेगा,

कब से होगी दोबारा eKYC

दोबारा ईकेवाईसी बहुत ही जल्द स्टार्ट हो सकती है अभी तक 2022 में शुरू की गई ईकेवाईसी का ऑप्शन पोर्टल पर दिया गया है और इसी ऑप्शन के माध्यम से सरकार दोबारा से एक आवश्यक करवा सकती हैं, को लेकर सरकार जल्दी आधिकारिक घोषणा कर सकती है, अभी तक कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है कोई भी तारीख नहीं बताई गई है,

वार्षिक सत्यापन क्यों?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पहली बार ईकवाईसी करने पर करोड़ों अपात्र किसान पकड़े गए थे इसी श्रेणी में किसानों को सही तरीके से लाभ मिल सके और किसान की पहचान की जा सके आधार ईकेवाईसी से पता चल जाता है कि किसान जीवित है या फिर मर्त है या फिर सही किसान है या नहीं, इसके लिए सरकार वार्षिक सत्यापन करवा सकती है,

PM Kisan Aadhar eKYC New Update:- दोबारा होगा किसानों का वार्षिक सत्यापन देखिए बड़ी खबर

Mahi  के बारे में
Mahi Mahi एक उत्साही ब्लॉगर हैं, और माही इन्फो के संपादक और संस्थापक है जिनकी नौकरी, शिक्षा, छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान करने में गहरी रुचि है। उनका मिशन अपने पाठकों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने और पूर्ण जीवन जीने के लिए आवश्यक ज्ञान से सशक्त बनाना है। Read More
For Feedback - mahiinfo92@gmail.com

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon